53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर शुरू

53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता 5 जनवरी से 9 जनवरी 2025 तक विद्या बिहार आवासीय स्कूल, परोरा, पूर्णिया में आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता विद्या बिहार आवासीय स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्रा की स्मृति में आयोजित की जा रही है। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 30 राज्यों से 600 महिला खिलाड़ी और 50 तकनीकी अधिकारी भाग लेंगे। प्रतियोगिता की तैयारियों में आयोजन समिति और बिहार हैंडबॉल संघ पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं। इसी क्रम में बिहार महिला टीम के खिलाड़ियों का आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को विद्या बिहार आवासीय स्कूल में आरंभ हुआ। *प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन* इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विद्यालय के सचिव राजेश कुमार मिश्रा, प्राचार्य निखिल रंजन, संयुक्त निदेशक दिगेंद्र नाथ चौधरी, पीआरओ इंजीनियर राहुल शांडिल्य और बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उप-प्राचार्य जी.सी. सिंह, डॉ. गोपाल झा, रीता मिश्रा, निदेशक आर.के. पॉल, फिजिकल एजुकेशन विभागाध्यक्ष अमित लकड़ा, बिहार हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव आलोक कुमार, कोच संजीव कुमार और रीना कुमारी, पूर्णिया जिला हैंडबॉल संघ के सचिव अजीत कुमार, अध्यक्ष अविनाश कुमार और प्रशिक्षक अखिलेश कुमार सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे। *महिला खिलाड़ियों की भागीदारी* इस आवासीय प्रशिक्षण शिविर में बिहार के विभिन्न जिलों से डेढ़ दर्जन से अधिक महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं। खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का उत्साह और प्रतिबद्धता इस बात की गारंटी है कि बिहार टीम प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी। यह आयोजन बिहार के खेल क्षेत्र में एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगा और राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका प्रदान करेगा।
225 कड़ोर रुपया खर्च कर मुख्यमंत्री यात्रा पर निकले है इससे जनता का कोई भला होने वाला नही ,तेजस्वी यादव
पूर्णिया में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता दर्शन और संवाद किया। इस मौके पर पूर्णिया में प्रेस वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी पर से लोगों का विश्वास उठ गया है । राहुल गांधी पर सदन में संसद को धक्का देने के आरोप मामले में एफआईआर के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बेकार का एफआईआर है । सब लोग जानते हैं कि बाबा साहब अंबेडकर पर अमित शाह ने जो बयान दिया है उसे ध्यान भटकाने का यह बीजेपी का षड्यंत्र है। जनता सब समझती है । वही लालू यादव द्वारा ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने के बाबत तेजस्वी ने कहा कि जब सब लोग एक साथ बैठेंगे तब सबके विचार से किसी को कोई पद दिया जाएगा। यह लालू या तेजस्वी तय नहीं कर सकते हैं। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री की बात नहीं सुनते हैं। बड़े से बड़ा मुद्दा पर मुख्यमंत्री चुप्पी साथ लेते हैं। सत्र में एक बार भी मुख्यमंत्री उठकर कोई जवाब नहीं दिए । बिहार के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब मुख्यमंत्री दोनों सदनों की बैठक में एक बार भी नहीं बोले हैं। या तो वह मौन रहते हैं या उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। उनकी उम्र काफी हो गई है । वह जनता से संवाद करने के लिए 225 करोड रुपए खर्च कर रहे हैं। 20 सालों तक आपने जो यात्राएं की है उसे कौन सा जनता का समाधान हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के भी दो-दो उपमुख्यमंत्री है वह क्या सिर्फ बंगला और सिक्योरिटी लेने के लिए हैं। वहीं तेजस्वी ने कहा कि यह यात्रा अधिकारियों को लूट की छूट देने की यात्रा है ।जनता का इससे कुछ भला नहीं होने वाला है । थाना, ब्लॉक हर जगह भ्रष्टाचार चरम पर है । वही बीपीएससी की परीक्षा कैंसिल होने के बाबत तेजस्वी ने कहा कि सिर्फ एक ही सेंटर का परीक्षा क्यों कैंसिल हुआ । छात्रों की मांग जायज है की सभी केंद्रो पर परीक्षा कैंसिल हो और फिर से परीक्षा हो। उन्होंने कहा कि यह नॉर्मलाइजेशन नहीं तो और क्या है। जब छात्र आवाज उठाते हैं तो डीएम थप्पड़ मारते हैं। पुलिस लाठी मारती है। जनता की आवाज को दबाने का काम करती है और छात्रों के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है ।
मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने नि:शुल्क जांच शिविर में मरीजों को दिया हेल्थ टिप्स

  रेणु उद्यान के पास जीवन ज्योति मेडिकल एजेंसी के तत्वावधान में मेदांता हास्पिटल के डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के नेतृत्व में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मरीज के ब्लड प्रेशर डायबिटीज और ऑक्सीजन लेवल की जांच हुई। हर उम्र के लोग इसमें शामिल हुए। गरीब तबके के मरीजों के बीच मुफ्त दवा का वितरण किया गया। मेदांता हास्पिटल के डाक्टर राहुल ने बताया कि मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने की सलाह दी गयी। समय पर दवा का सेवन और मार्निंग वाक करने को कहा। जीवन ज्योति एजेंसी के प्रोपराइटर रमण सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गयी। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मरीज ने स्वास्थ्य जांच शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह बेहतर कार्य है इससे आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को काफी लाभ मिलता है।
मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने नि:शुल्क जांच शिविर में मरीजों को दिया हेल्थ टिप्स

  रेणु उद्यान के पास जीवन ज्योति मेडिकल एजेंसी के तत्वावधान में मेदांता हास्पिटल के डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के नेतृत्व में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मरीज के ब्लड प्रेशर डायबिटीज और ऑक्सीजन लेवल की जांच हुई। हर उम्र के लोग इसमें शामिल हुए। गरीब तबके के मरीजों के बीच मुफ्त दवा का वितरण किया गया। मेदांता हास्पिटल के डाक्टर राहुल ने बताया कि मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने की सलाह दी गयी। समय पर दवा का सेवन और मार्निंग वाक करने को कहा। जीवन ज्योति एजेंसी के प्रोपराइटर रमण सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गयी। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मरीज ने स्वास्थ्य जांच शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह बेहतर कार्य है इससे आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को काफी लाभ मिलता है।
पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को पूर्णिया हवाई अड्डा से किया जाएगा लिंक,सीमावर्ती जिला को होगा फायदा
जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया के साथ पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण का समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में सबसे पहले पूर्णिया एयरपोर्ट के चहारदीवारी निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया को पूर्णिया एयरपोर्ट के चहारदीवारी निर्माण हेतु एलाइनमेंट का कार्य कार्यपालक अभियंता , भवन प्रमंडल पूर्णिया के साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण आगामी 30-40 वर्षों के फुटफॉल को ध्यान में रख कर किया जा रहा है, इसलिए ये जरूरी है कि इसके लिए एयरपोर्ट से सड़कों का बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया को पटना- पूर्णिया ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे से पूर्णिया एयरपोर्ट को जोड़ने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पटना पूर्णिया ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे का एलाइनमेंट अभी फाइनल नहीं हुआ है तो अभी इसे पूर्णिया एयरपोर्ट से जोड़ना आसान होगा। जिला पदाधिकारी द्वारा पटना पूर्णिया ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे को पूर्णिया एयरपोर्ट से जोड़ने हेतु एनएचएआई के वरीय पदाधिकारी से वार्ता करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट को पटना पूर्णिया ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे से जोड़ने से सीमावर्ती जिलों के लोगों को एयरपोर्ट की सुविधा का लाभ मिलेगा। पूर्व में ही एएआई के वास्तुविद द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाईन तैयार कर लिया गया है। एएआई के द्वारा तैयार डिजाइन में पूर्णिया एयरपोर्ट को अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने की सभी आवश्यकताओं को समाहित किया गया है। एएआई के वास्तुविद द्वारा अगले 30 से 40 वर्षों के फुट फॉल को ध्यान में रख कर डिजाइन तैयार किया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर पांच एयरोब्रिज के निर्माण को भी डिजाईन में समाहित किया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है। पूर्णिया एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। अगस्त माह में ही एएआई के द्वारा स्थलीय सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया एवं सर्वे के दौरान प्रस्तावित हवाई अड्डे पर डीजीपीस मशीन के द्वारा लगभग 3000 डेटा पॉइंट्स लिया गया। सर्वे में एएआई के टीम के द्वारा टोपोग्राफी के साथ कंटूर मैपिंग का कार्य किया गया जिससे पूरे भूमि का अक्षांश, देशांतर तथा भूमि का एलिवेशन आदि का सर्वे भी किया जा चुका है। सर्वे रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के टीम के द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि का सॉयल टेस्टिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं का निर्माण पूर्णिया के विकास के लिए बहुत ही जरूरी है इसलिए इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने में सभी को अपना शत प्रतिशत योगदान देना सुनिश्चित करना होगा। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट से पटना पूर्णिया ग्रीन एक्सप्रेसवे को जोड़ने तथा जिले में प्रस्तावित अन्य नए बाईपास के बन जाने से पूर्णिया के साथ साथ अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा कटिहार यह तक की नेपाल के यात्रियों को भी पूर्णिया एयरपोर्ट से सुखद जाम रहित यात्रा का लाभ मिलेगा । बैठक में अपर समाहर्ता पूर्णिया, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था पूर्णिया, निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे ।
सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया के रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने का आग्रह, रेल मंत्री ने लिया संज्ञान
पूर्णिया के विकास को नई गति देने के उद्देश्य से सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने दिनांक 9 दिसंबर 2024 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखकर पूर्णिया और आसपास के रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने का आग्रह किया था। उनके इस आग्रह पर रेल मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित निदेशालय को विस्तृत जांच के निर्देश दे दिए हैं। सांसद पप्पू यादव ने अपने पत्र में लिखा था कि भारतीय रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के कई रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण और जीर्णोद्धार किया जा रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि उनके संसदीय क्षेत्र कोशी-सीमांचल के अंतर्गत आने वाले पूर्णिया, पूर्णिया कोर्ट, जलालगढ़, बनमनखी, मुरलीगंज, कसबा, बिहारीगंज,जानकीनगर रेलवे स्टेशनों को भी इस योजना में शामिल किया जाए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनकी इस मांग को गंभीरता से लेते हुए इन सभी रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने संबंधित निदेशालय को इन स्टेशनों की स्थिति का आकलन करने और उन्हें अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की संभावना पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण और विकास किया जाता है। इस योजना में स्टेशन परिसरों का पुनर्विकास, यात्री सुविधाओं में सुधार, साफ-सफाई, वेटिंग एरिया, पार्किंग, यात्री सूचना प्रणाली, और डिजिटल सुविधाएं शामिल की जाती हैं। यह योजना न केवल यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाती है, बल्कि स्थानीय क्षेत्रों के आर्थिक विकास में भी सहायक होती है। इसको लेकर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कोशी-सीमांचल क्षेत्र में रेलवे स्टेशनों के विकास से क्षेत्र की कनेक्टिविटी और यात्री सुविधाओं में बड़ा सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र लंबे समय से बुनियादी ढांचे की कमी से जूझ रहा है। इन स्टेशनों का आधुनिकीकरण होने से यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा।
जेपी सेनानी विचार मंच ने एकदिवसीय धरना, राज्यव्यापी आंदोलन की दिया धमकी

पूर्णिया के धमदाहा में आज जेपी सेनानी विचार मंच ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे । जेपी सेनानी विचार मंच के जिला महामंत्री दिलीप अंबस्ट ने कहा कि नीतीश सरकार ने 2009 में ही जेपी आंदोलन में शामिल हुए लोग जो भूमिगत होकर कार्य किए थे उन्हें भी प्रशस्ति पत्र और सम्मान देने का कैबिनेट में फैसला लिया था। लेकिन आजतक उनके लिए कुछ नहीं किया गया। उन्होंने मांग किया कि ऐसे सभी जेपी सेनानियों को ₹5000 पेंशन दे। इसके अलावा वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन और दिव्यांग का पेंशन को बढ़ाकर ₹5000 मासिक किया जाए । उन्होंने कहा कि अगर यह लागू नहीं होगा तो पूरे बिहार में वे लोग आंदोलन करेंगे ।जिला महामंत्री जेपी सेनानी विचार मंच पूर्णिया दिलीप अंम्बस्ट ने बताया कि सरकार अगर उनकी मांगों को नहीं मानती है तो राज्य व्यापी आंदोलन किया जाएगा और इसका खामियाजा वर्तमान बिहार की सरकार को भुगतना पड़ेगा । क्योंकि जयप्रकाश नारायण के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ सरकार  दोहरी नीति अपनाई है । वादा कर वादा खिलाफी की है । अभी तो यह शुरुआत है जो धमदाहा से हुई है लेकिन यह आंदोलन थमेगा नहीं सरकार बुजुर्गों की आवाज को दबाना चाह रही है ।
सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में पूर्णिया के विकास और बिहार के हक की उठाई मांग

लोकसभा में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया और बिहार के विकास से संबंधित मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने केंद्र सरकार से पूर्णिया में हाई कोर्ट बेंच, आईआईएम, और आईआईटी की स्थापना की मांग की। साथ ही, मक्का, मखाना, मछली, और चाय जैसे उत्पादों पर आधारित पांच फैक्ट्रियां लगाने का आग्रह किया। उन्होंने भीमनगर बैराज के पुनर्वास के लिए केंद्र से विशेष सहायता की अपील की। सांसद ने कहा कि इन उद्योगों के विकास से क्षेत्र में रोजगार सृजन होगा और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही, उन्होंने विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में बंद पड़ी जूट मिलों, चीनी मिलों और अन्य फैक्ट्रियों के पुनर्वास के लिए केंद्र को ठोस कदम उठाने चाहिए। **नोटबंदी, जीएसटी और भ्रष्टाचार पर सवाल** सांसद ने नोटबंदी को स्वर्णिम कदम बताते हुए सवाल उठाए कि कालाधन और जाली नोटों से संबंधित कोई स्पष्ट आंकड़ा क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जीएसटी प्रणाली बड़े व्यापारियों के लिए चोरी का माध्यम बन गई है, जबकि छोटे और मंझले व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। सांसद ने बिहार का जीएसटी बजट पांच प्रतिशत कम किए जाने पर नाराजगी जताई और पूछा कि झारखंड के 1.36 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी राशि क्यों रोकी गई है। उन्होंने पेंशन योजनाओं पर सवाल करते हुए कहा कि चार सौ रुपये की पेंशन अपर्याप्त है और इसे बढ़ाकर कम से कम 2,000 रुपये किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण के लिए राशि को भी अपर्याप्त बताते हुए इसे बढ़ाने की मांग की। **बिहार की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर चिंता** सांसद ने बिहार में शिक्षा और रोजगार की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बिहार बेरोजगारी और पलायन के मामले में देश में सबसे आगे है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को कम से कम 5,000-6,000 रुपये भत्ता देने की मांग की। इसके साथ ही, आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं और रसोइयों के वेतन में वृद्धि का मुद्दा उठाया। स्वास्थ्य के मुद्दे पर उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की आलोचना करते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पताल मनमाने तरीके से लाखों रुपये का बिल बना देते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि एमआरआई, सीटी स्कैन, और दवाइयों को मुफ्त कर दिया जाए। **बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए योजना की जरूरत** सांसद ने बिहार को बाढ़ और सूखे से होने वाले नुकसान की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि प्रदेश के तीन हिस्से बाढ़ से प्रभावित हैं। उन्होंने बाढ़ और सूखा प्रबंधन के लिए ठोस योजनाओं और रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बजट का आग्रह किया। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देकर केंद्र सरकार को यह दिखाना होगा कि वह बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में पर्यटन और उद्योगों की बड़ी भूमिका हो सकती है, बशर्ते सरकार पर्याप्त सहयोग और संसाधन प्रदान करे।
विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र शिवांकर कुमार ने RMO-2024 में किया शानदार प्रदर्शन

विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल (VVRS) और विद्या विहार करियर प्लस (VVCP) के संयुक्त प्रयासों ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता साबित की है। स्कूल के होनहार छात्र शिवांकर कुमार, जिन्होंने 2024 में बिहार बोर्ड (BSEB) के परिणामों में बिहार टॉप किया था, ने अब रीजनल मैथमेटिकल ओलंपियाड (RMO-2024) में भी शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और राज्य का नाम रोशन किया है। शिवांकर वर्तमान में वीवीआरएस एवं वीवीसीपी द्वारा संचालित 10+2 इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (सत्र 2024-26)के विद्यार्थी हैं। उनके इस उल्लेखनीय प्रदर्शन के उपलक्ष्य में विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के ऑडिटोरियम में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में शिवांकर, उनके माता-पिता और विद्या विहार करियर प्लस के मार्गदर्शक श्री राजन रंजन,श्री शंकरदयाल ,श्री शिनेंद्र एवं सुश्री अनीशा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के सचिव श्री राजेश चंद्र मिश्र, निदेशक श्री आर.के. पॉल, प्राचार्य री निखिल रंजन, पीआरओ श्री राहुल शांडिल्य, और विद्या विहार करियर प्लस के निदेशक री प्रशांत शंकर सहित विद्या विहार परिवार के सभी सदस्य एवं छात्र छात्राएँ मौजूद रहे। विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के वक्तव्य सचिव, श्री राजेश चंद्र मिश्र “शिवांकर जैसे होनहार छात्र हमारी संस्था की गुणवत्ता और मार्गदर्शन का प्रमाण हैं। उनका यह प्रदर्शन विद्यालय और राज्य के लिए गर्व का क्षण है। विद्या विहार सदैव छात्रों को उनके लक्ष्यों तक पहुँचने में मार्गदर्शन और प्रेरणा देने के लिए प्रतिबद्ध है। निदेशक, श्री आर.के. पॉल “हमारी शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ छात्रों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए तैयार करती हैं। शिवांकर ने यह सिद्ध कर दिया है कि कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।” प्राचार्य, श्री निखिल रंजन “शिवांकर की उपलब्धि ने हमें गौरवान्वित किया है। हमारी संस्था में न केवल शिक्षा का स्तर ऊँचा है, बल्कि छात्रों को अनुशासन, नैतिकता और प्रतिस्पर्धा की भावना से भी परिपूर्ण किया जाता है। यह सफलता इसी प्रक्रिया का परिणाम है।” VVCP के निदेशक, श्री प्रशांत शंकर “विद्या विहार करियर प्लस (VVCP) का उद्देश्य छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। शिवांकर की यह सफलता सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है। मैं उनके माता-पिता, शिक्षकों और पूरी टीम को इस सफलता के लिए धन्यवाद देता हूँ।” माता-पिता की प्रतिक्रिया शिवांकर के माता-पिता ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल एवं विद्या विहार करियर प्लस में जो पढ़ाई और अनुशासन का माहौल है, वह हमारे बेटे के विकास के लिए बहुत मददगार साबित हुआ है। नियमित परीक्षाओं और शिक्षकों की मेहनत से शिवांकर की प्रतिभा को सही दिशा मिली है। हम संस्था का आभार व्यक्त करते हैं।” विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल और विद्या विहार करियर प्लस के प्रयासों ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से सफलता सुनिश्चित की जा सकती है। यह उपलब्धि न केवल शिवांकर और उनके परिवार के लिए बल्कि पूरी संस्था के लिए गौरव का क्षण है।
सांसद पप्पू यादव ने रेलवे कनेक्टिविटी और बंद ट्रेनों को लेकर केंद्र सरकार से की मांग

पप्पू यादव ने BPSC समेत परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक मामले पर सांसद में दिया कार्य स्थगन प्रस्ताव* पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज लोकसभा के प्रश्नकाल के दौरान रेलवे कनेक्टिविटी और कोरोना के समय बंद की गई पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को फिर से शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद बिहार में एक भी पैसेंजर ट्रेन पुनः चालू नहीं की गई है। सांसद ने कहा कि बिहार के कोसी-सीमांचल क्षेत्र, जो हर साल बाढ़ की चपेट में आता है, वहां रेलवे कनेक्टिविटी बेहद सीमित है। उन्होंने विशेष रूप से कुर्सेला-बिहारीगंज-भीमनगर, शिवहर-सीतामढ़ी, और बोधगया-राजगीर-वैशाली जैसी महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं का जिक्र किया, जिन पर अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। सांसद ने बताया कि कुर्सेला-बिहारीगंज-भीमनगर रेल परियोजना के लिए घोषित 190 करोड़ रुपये अब तक जारी नहीं किए गए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इन रेल लाइनों पर कार्य तुरंत शुरू किया जाए, क्योंकि बिहार का आधार पर्यटन और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विकास है। रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने सांसद पप्पू यादव की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उनकी रेलवे के क्षेत्र में गहरी समझ की सराहना की। मंत्री ने कहा, "आप रेलवे के अच्छे जानकार हैं। कृपया और भी बेहतर सुझाव दें। हम आपके साथ मिलकर बिहार को मजबूत और सशक्त बनाएंगे।" *बिहार में परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक पर सांसद ने सदन में उठाई आवाज* सांसद पप्पू यादव ने आज लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव देकर बिहार में प्रश्नपत्र लीक की घटनाओं पर चर्चा कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), अवर सेवा चयन परिषद, और अन्य भर्ती बोर्ड की परीक्षाओं से पहले बार-बार प्रश्नपत्र लीक होने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे राज्य के युवाओं के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। सांसद ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, और सरकार को इसे रोकने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि सदन की कार्यवाही को स्थगित कर इस विषय पर चर्चा कराई जाए। लोकसभा अध्यक्ष ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि इस विषय पर विचार किया जाएगा। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि, "मैं बिहार के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने और परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए हर मंच पर इस मुद्दे को उठाता रहूंगा।"