24 से 30 दिसंबर तक उपभोक्ता जागरूकता दिवस मनाएगा राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग, लोगों को दी जाएगी कई अहम जानकारी
* *


पटना - राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक उपभोक्ता जागरूकता दिवस मनाएगा। इस दौरान उपभोक्ताओं को अपने अधिकार और कानून के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिस तरह से आजकल नई-नई कंपनियां उपभोक्ताओं को परेशान करती है उसको लेकर उपभोक्ताओं में जागरूकता फैलाई जाएगी। यही नहीं आजकल जिस तरह से साइबर क्राइम के मामले बढ़े हैं उस स्थिति में बैंकों के द्वारा भी फ्रॉड गिरी की जाती है। उससे भी उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा। राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आज पूरा देश उपभोक्ता है और उपभोक्ताओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस जागरूकता सप्ताह में हम उपभोक्ताओं के तमाम समस्याओं को लेकर जागरूक करेंगे।
हिंसा पर उतर आए हैं राहुल गांधी, उनपर हो कड़ी कानून कार्रवाई : ऋतुराज सिन्हा*
*
पटना : लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में आज हुई घटना पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आज कांग्रेस ने संविधान को तार-तार कर दिया। जिस तरीके से भाजपा के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के साथ बर्बरता की गई , इतना ही नहीं नागालैंड की एकमात्र राज्यसभा सांसद कोन्याक ने तो यह भी बताया कि राहुल जी उनके निकट आकर इस तरह चिल्लाने लगे जिससे वे असहज और असुरक्षित महसूस कर रही थीं। यह दर्शाता है कि इंडिया एलायंस के लोग सता में क्यों आना चाहते है ? कहा कि संविधान के खतरे की दुहाई देने वाले यह लोग आज खुद संविधान को अपने करतूत से रौंद रहे हैं जिसे भारत की जनता ने अपनी आंखों से देखा है। ऋतुराज सिन्हा ने राहुल गांधी के इस अपराध और उसपर उनके बयान पर हमला किया है।ऋतुराज सिन्हा ने राहुल के कृत्य पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी खीज मिटाने के लिए अब हिंसा पर उतर आए हैं जो लोकतंत्र की सेहत के लिए अच्छा नहीं है। भाजपा के सांसदों ने अपने ऊपर नियंत्रण रखा इसका मतलब कदापि यह नहीं है कि वे डर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों पर भरोसा और विश्वास करती है इसलिए हमने अपने आप पर नियंत्रण रखा लेकिन अब राहुल गांधी को पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए और हम प्रशासन से इनपर उचित कानूनी करवाई की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के सानिध्य में रहकर बिहार के राजद नेता भी अपना आपा खो रहे हैं ,भाषा की मर्यादा को भूलकर जिस तरह उन्होंने गृह मंत्री पर जो टिप्पणी की है वह घोर निंदनीय है और इसकी कड़ी आलोचना होनी चाहिए।
ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत पटना रेल पुलिस ने 5 अपराधियों को दबोचा*
*
पटना : रेल पुलिस पटना के द्वारा लगातार ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ट्रेनों में अपराध करने वाले अपराधियों को लगातार पकड़ा जा रहा है। साथ ही साथ पटना जंक्शन और आसपास के जंक्शन पर भी लगातार अपराधियों पर नकेल कसे जा रहे हैं। पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि पटना जंक्शन पर लगातार ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है और पटना जंक्शन से पांच अपराधियों को अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है। बताया कि यह लोग ट्रेनों में और जंक्शन पर चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे थे। उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। कई मामलों में इसकी जांच की जा रही थी और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
बिहार के ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों के हालत की दीजिए जानकारी, सरकार ने लांच किया ऐप्प*
*

पटना : राज्य सरकार ने आज एक ऐप का लॉन्च कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस ऐप को लांच किया है। इस अवसर पर मंत्री अशोक चौधरी मौजूद थे। यह ऐप किस तरह काम करेगा इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि यह ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए और डाउनलोड करने के बाद आप जहां जाए अगर आपको लगता है कि यह रोड मेंटेनेंस में नहीं है रोड की स्थिति खराब है उसका फोटो और वीडियो और जगह का नाम सब कुछ उसे पर डाल दीजिए। हम उसे अप के माध्यम से उसे देखेंगे और पता करेंगे कि क्या मामला है। उसके बाद उसे रोड का मेंटेनेंस भी होगा और वह रोड बना दिया जाएगा। यह पूरी तरीके से पारदर्शिता लाने के लिए किया गया है।
अमित शाह के बयान को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र, जानिए
*

* पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब को लेकर दिए गए बयान को सियासत जारी है। अब इस मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। जिसमे अमित शाह के बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार को इस मामले में विचार करने को कहा है। उन्होंने लिखा है बाबासाहेब सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि हमारे देश की आत्मा हैं। बीजेपी के इस बयान के बाद लोग चाहते हैं कि इस मसले पर आप भी गहराई से विचार करें। मैं आपको यह पत्र एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर लिख रहा हूं, जो न केवल हमारे संविधान बल्कि बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिष्ठा से भी जुड़ा है। हाल ही में संसद में, देश के गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा बाबासाहेब के नाम पर की गई टिप्पणी ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। उनका यह कहना कि "अम्बेडकर- अम्बेडकर बोलना आजकल फैशन बन गया है" न केवल अपमानजनक है बल्कि बीजेपी की बाबासाहेब और हमारे संविधान के प्रति सोच को उजागर करता है। बाबासाहेब अम्बेडकर, जिन्हें कोलंबिया विश्ववि‌द्यालय ने "Doctor of Laws" से सम्मानित किया था, जिन्होंने भारत के संविधान को रचा और समाज के सबसे वंचित वर्गों को अधिकार दिलाने का सपना देखा, उनके बारे में ऐसा कहने का साहस आखिर बीजेपी ने कैसे किया? इस से देश भर में करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ये बयान देने के बाद अमित शाह जी ने माफ़ी मांगने की बजाय अपने बयान को उचित ठहराया। प्रधान मंत्री जी ने सार्वजनिक रूप से अमित शाह जी के बयान का समर्थन किया। इसने जले पर नमक छिड़कने का काम किया। लोगों को लगने लगा है कि बाबा साहेब को चाहने वाले अब बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का केन्द्रीय गृह मंत्री पर बड़ा हमला, कहा-पागल हो गए है अमित शाह*
*
पटना : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान कि अंबेडकर...अंबेडकर...अंबेडकर करना अभी एक फैशन हो गया है, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। उनके इस बयान के बाद सियासत गरम हो गई है। पूरा विपक्ष अमित शाह पर हमलावर हो गया है। इसी कड़ी में बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अमित शाह को पागल घोषित कर दिया है। लालू प्रसाद ने कहा कि अमित शाह पागल हो गए हैं। वो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से घृणा करते हैं। मैंने देखा है..सुना। हम उनके पागलपन को खंडन करते हैं। उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर महान थे हैं...भगवान हैं। राजद सुप्रीमो में गृह मंत्री पर विवादित बयान दिया है जिससे देश भर की राजनीति में भूचाल आ गया है। वहीं जब राजद सुप्रीमो से पूछा गया कि, क्या अमित शाह का इस्तीफा होना चाहिए.. तो उन्होंने कहा तुरंत इस्तीफा देना चाहिए... भागना चाहिए... उनको राजनीति से त्याग देना चाहिए।
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का कल गुरुवार को होगा शुभारंभ; कई एमओयू साइन होने की संभावना
* *

पटना : बिहार बिज़नेस कनेक्ट की पिछले वर्ष की अपार सफलता के बाद, उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा पटना के ज्ञान भवन में कल, 19 दिसंबर 2024 से बहुप्रतीक्षित दो दिवसीय बिहार बिज़नेस कनेक्ट 2024 का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, उद्योग-सह-पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, व अन्य मंत्रियों की गरिमामयी उपस्थिति में होगी। बिहार बिज़नेस कनेक्ट 2024 उद्योग विभाग, बिहार सरकार की एक ऐतिहासिक पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करना है। कल से प्रारंभ होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन कुल छह सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें देश के कई प्रमुख उद्योगपतियों की भागीदारी होगी। इसमें प्रमुख रूप से अरविंद शुक्ला, निदेशक, जेके लक्ष्मी सीमेंट; आनंद झा, सीईओ, प्रिस्टीन ग्रुप; संजय खेमका, MD, पीनेक्स स्टील; तथा अन्य कई प्रतिष्ठित उद्योगपति शामिल होंगे। पिछले वर्ष के कार्यक्रम के दौरान 50 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए गए थे। इस बार भी कई बड़ी कंपनियों के साथ एमओयू साइन होने की संभावना है, जिसमें NHPC, NTPC ग्रीन एनर्जी और एवीपीएल जैसी कंपनियां शामिल हैं। पहले दिन के सत्र के दौरान उद्योग विभाग, आईटी विभाग, ऊर्जा विभाग, एमएसएमई, स्टार्टअप, और अन्य विभागों के सचिवों द्वारा प्रेजेंटेशन दिया जाएगा, जिसमें वे राज्य में इन विभागों के अंतर्गत उपलब्ध संभावनाओं तथा राज्य सरकार की विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। दूसरे दिन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही एक सीईओ राउंड टेबल का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उद्योग-सह-पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा "कॉफी टेबल बुक - बिहार: ए जर्नी ऑफ इंडस्ट्रियल ट्रांसफॉर्मेशन" का विमोचन भी किया जाएगा। इस पुस्तक में सरकार की विभिन्न पहलों, नीतियों और नीतिगत सुधारों की विस्तृत जानकारी दी गई है। इसमें क्षेत्र-विशिष्ट पहलों और नीतियों का भी उल्लेख होगा, जो उद्योगों को बिहार में निवेश संबंधी निर्णय लेने में सहायक सिद्ध होंगे। साथ ही, माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कुछ महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। बिहार बिज़नेस कनेक्ट 2024 से बिहार में बड़े निवेश की सम्भावना है, जिससे न केवल रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा बल्कि राज्य की औद्योगिक स्थिति को और मजबूत करेगा।
एक छत के नीचे तमाम बड़ी कंपनियों के कार और फॉर व्हीलरों के तमाम एसेसरीज उपलब्ध

पटना अगर आपको तमाम ब्रांडों के कार की तमाम एसेसरीज अपग्रेडेशन ब्यूटीफिकेशन और सॉल्यूशन करवाना हो तो आप पहुंच सकते हैं गियर हेड जहां तमाम कार लवर को उनके कारों का हर एक एसेसरीज मिल सकता है एक छत के नीचे तमाम बड़ी कंपनियों के कार और फॉर व्हीलरों के तमाम एसेसरीज उपलब्ध कराए गए हैं अलंकार ऑटो ग्रुप के द्वारा यह पहल की गई है और इसके बाद लोगों को अलग-अलग सुविधाओं के लिए अलग-अलग नहीं जाना पड़ेगा उन्हें सिर्फ गियर हेड पहुंचना है और वहीं पर उनके कारों को तमाम अपग्रेडेशन और ब्यूटीफिकेशन मिल जाएंगे।
वीर बाल दिवस के लिए प्रदेश स्तरीय टीम गठित,टीम में इन्हें किया गया शामिल
*

* पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसंबर को "वीर बाल दिवस" को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है। वीर बाल दिवस के मौके पर प्रदेश से लेकर मण्डलस्तर तक बिहार भाजपा द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके सफल आयोजन के लिए प्रदेश स्तरीय एक टीम का गठन किया गया है। बिहार प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि यह टीम चार सदस्यीय है जिसकी देखरेख में सारे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस टीम में विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष शीला प्रजापति और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सरदार सुचित सिंह को स्थान दिया गया है। उन्होंने बताया कि वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सभी मंडलों में एक विशेष सभा का आयोजन किया जाएगा जहां साहिबजादों के चित्र लगाये जाएंगे एवं उनके अनुकरणीय साहस एवं बलिदान के बारे में विशेषकर युवाओं को जानकारी दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी, 2022 को घोषणा करते हुए कहा था कि गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 26 दिसंबर को दसवें सिख गुरु गोविन्द सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। श्री मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार 26 दिसंबर को सामूहिक रूप से स्थानीय गुरूद्वारा में जाकर शब्द कीर्तन का श्रवण किया जाएगा तथा मंडल एवं जिलों में प्रभात फेरी का आयोजन होगा, जिसमे समाज के सभी वर्गों के लोगों को शामिल होने का अनुरोध किया जाएगा। इसके अलावा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा और जिला स्तर पर बौद्धिक संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में साहिबजादों के बलिदान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
राजद ने केन्द्रीय गृह मंत्री पर बाबा साहेब का अपमान करने का लगाया आरोप, अमित शाह से मांगा इस्तीफा*
*
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष शिवचन्द्र राम, विधायक रेखा देवी पासवान, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु, प्रदेश राजद प्रवक्ता सारिका पासवान, प्रदेश महासचिव निर्भय कुमार अम्बेदकर एवं प्रमोद कुमार राम ने संयुक्त रूप से कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा राज्यसभा में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेदकर के संबंध में जो अपमानजनक भाषा इस्तेमाल किया है उसकी राष्ट्रीय जनता दल घोर शब्दों से निंदा करता है और गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा तथा देश के लोगों से माफी की मांग की है। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह का बयान निंदनीय और हमसभी नब्बे प्रतिशत आबादी को मर्माहत करने वाला है और कहीं न कहीं इस तरह का बयान संविधान पर चर्चा के समय दिया जाना बाबा साहब के संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करने की साजिश के तहत भाजपा और आरएसएस के इशारे पर दिया गया बयान है। इन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जो हक और अधिकार शोषितों, वंचितों और नब्बे प्रतिशत आबादी को दिया है उसे छीनने के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रयासरत है और इस तरह का अपमानजनक वक्तव्य एक सोची समझी साजिश का नतीजा है। इन्होंने कहा कि भारत सरकार के मंत्री चिराग पासवान और जीतनराम मांझी स्पष्ट करें कि क्या बाबा साहब के प्रति अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने वाली भाजपा के साथ वो इसी तरह से बने रहेंगे या वो इस पर अपनी चुप्पी भी तोड़ेंगे। भाजपा को यह घोषणा करना चाहिए कि जब अमित शाह बाबा साहब का अपमान कर रहे थे तो किसी भी भाजपा सदस्य ने इसका प्रतिकार क्यों नहीं किया। क्या भाजपा बाबा साहब को अपमानित करने वाले अमित शाह के साथ खड़ी है। इस अवसर पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार साधु ने कहा कि इस तरह का वक्तव्य निंदनीय है और जो स्वयं को शेर का बेटा कहते हैं वो आज बाबा साहब के अपमान पर चुप क्यों हैं? अनुसूचित जाति/जनजाति के सभी सांसद इस मामले पर अमित शाह के खिलाफ वक्तव्य जारी करें।