निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर। मदनलाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित मदनलाल हॉस्पिटल पर आज नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,

जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक उमेश मलिक द्वारा फिता काटकर किया गया।

शिविर में नेत्र रोग से संबंधित मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई और 23 मरीजों को नि:शुल्क आंख बनाने के लिए पंजीकृत किया गया।शिविर में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज,बेगराजपुर से आई वी इफ की टीम ने निसंतान दंपतियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मदनलाल हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ.सोनू कश्यप ने बताया कि शिविर में कुल मिलाकर 163 मरीज पहुंचे, जिनको नि:शुल्क दवाइयां भी दी गई। इस मौके पर डॉ.सूची कश्यप, डॉ.विशाल कुमार, डॉ.शेखर कुमार, मुकेश कश्यप उर्फ नानु,नोशी, डॉ.सीमा, प्रतोष,आसमा राधिका, राजन,आकाश आदि उपस्थित रहे।

चोरों ने स्कूल से नगदी सहित लाखों का सामान चुराया

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर ! कोतवाली बुढाना क्षेत्र के एक गांव के विद्यालय से रात्रि के समय चोरों ने कीमती कागजात नगदी व लाखों रुपए का सामान चुराकर सनसनी फैला दी सूचना पर पहुंची पुलिस जांच करने में जुटी है

कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहसाना के कृष्णा देवी कन्या जूनियर हाई स्कूल से रात्रि के समय चोरों ने इनवर्टर बैट्री सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर सहित नगदी चुरा फरार हो गए स्कूल के प्रबंधक आनंद प्रकाश ने बताया कि स्कूल के कक्ष मे रखी अलमारी के ताले तोड़कर उसमें से लाखों की नगदी चोर चुरा कर ले गए हैं जहां तीन कमरों के ताले टूटे हैं वहीं बच्चों के लिए बनाई गई कैंटीन के ताले तोड़कर कैंटीन से बच्चों के खाने का सामान चोरी कर लिया है जहां स्कूल के टूटे हुए तालो की सूचना स्कूल में आए सफाई कर्मचारी ने उन्हे दी,उन्होंने आकर देखा तो प्रधानाचार्य कक्ष व इनवर्टर बैटरी कक्ष से इनवर्टर व बैट्री गायब मिला वही प्रधानाचार्य कक्ष में रखी 2 सेफ अलमारीयो के भी ताले टूटे मिले अलमारीयो से कीमती कागजात व लाखों रुपए की नगदी चोर चुरा कर ले गए हैं वहीं सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोर चुरा कर ले गए हैं स्कूल प्रबंधक ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और डायल 112 नंबर पुलिस पहुचीं दोनों ने घटना की बारीकी से जांच की और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का भरोसा दिया फिलहाल स्कूल के प्रबंधक आनंद प्रकाश द्वारा पुलिस को चोरी होने की तहरीर दे दी है पुलिस जांच करने में जुटी है

जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना के सौजन्य से पूर्व की भांति ज़रूरतमंदों में ठंड से बचने के लिए गर्म लिहाफ वितरित

आशीष कुमार 

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे की नई बस्ती स्तिथ मौ 0आसिफ क़ुरैशी के आवास ख़ादिम हाऊस पर जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना के सौजन्य से ज़रूरतमंदों में गर्म लिहाफ वितरित करने का सिलसिला शुरू किया गया । 

इस अवसर जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढ़ाना के नगर अध्यक्ष हाफ़िज़ मुहम्मद अल्लाह मेहर ने कहा कि जरूरत मंद का ख्याल रखना हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए अपने आस पास रहने वाले जरूरत मन्द लोगो की मदद में हिस्सा लेना चाहिए और बढ़चढ़कर मदद करनी चाहिये। उन्होंने कहा की जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना जब से स्थापित है उसकी कोशिश रहती है कि ज़रूरत मन्दो की मदद की जाये ओर अपने अपने आस पास सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जरूरतमन्द लोगो का विशेष ध्यान रखना चाहिए । नगर महासचिव हाफ़िज़ तहसीन व अतिरिक्त महासचिव हाफिज राशिद कुरैशी ने कहा ने कहा की ऐसे सवाब के कार्यो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और जितना हो सके मदद करनी चाहिये ।

 हाफिज अब्दुल गफ्फार व कौसर अली राणा ने कहा कि समाज सेवा बेहद जरूरी है और इसके माध्यम से हम लोगों की सेवा कर सकते है। जमीयत उलमा-ए-हिन्द के जिला मुज़फ्फरनगर के वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद बगैर किसी भेदभाव के मदद करती रही है,उन्होंने कहा की जमीयत की बुढ़ाना यूनिट किसी भी लाभार्थी की मदद करते हुये कोई फोटो नहीं लेती है, उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकार्यकर्ता इस तरह की सेवा समय समय पर करते रहते है जिसका उद्देश्य सिर्फ ओर सिर्फ अल्लाह के लिए है। इस दौरान मौ0आसिफ कुरैशी, हाफिज राशिद कुरैशी, हाफिज तहसीन,इस्लाम मंसूरी,जाहिद हसन, शाहिद, कुरैशी आदि मौजूद थे। जबकि इस कार्यक्रम में मुफ्ती वसीम मुफ्ताही,मुफ्ती असरार,मौलाना अनस,इस्लाम सैफी,अशरफ़ कुरैशी,शाहनवाज कुरैशी आदि का विशेष योगदान रहा है।

जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना के सौजन्य से पूर्व की भांति ज़रूरतमंदों में ठंड से बचने के लिए गर्म लिहाफ वितरित करने का सिलसिला शुरू किया गया । 

बुढ़ाना कस्बे की नई बस्ती स्तिथ मौ 0आसिफ क़ुरैशी के आवास ख़ादिम हाऊस पर जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना के सौजन्य से ज़रूरतमंदों में गर्म लिहाफ वितरित करने का सिलसिला शुरू किया गया । इस अवसर जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढ़ाना के नगर अध्यक्ष हाफ़िज़ मुहम्मद अल्लाह मेहर ने कहा कि जरूरत मंद का ख्याल रखना हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए अपने आस पास रहने वाले जरूरत मन्द लोगो की मदद में हिस्सा लेना चाहिए और बढ़चढ़कर मदद करनी चाहिये। उन्होंने कहा की जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना जब से स्थापित है उसकी कोशिश रहती है कि ज़रूरत मन्दो की मदद की जाये ओर अपने अपने आस पास सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जरूरतमन्द लोगो का विशेष ध्यान रखना चाहिए । नगर महासचिव हाफ़िज़ तहसीन व अतिरिक्त महासचिव हाफिज राशिद कुरैशी ने कहा ने कहा की ऐसे सवाब के कार्यो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और जितना हो सके मदद करनी चाहिये । हाफिज अब्दुल गफ्फार व कौसर अली राणा ने कहा कि समाज सेवा बेहद जरूरी है और इसके माध्यम से हम लोगों की सेवा कर सकते है। जमीयत उलमा-ए-हिन्द के जिला मुज़फ्फरनगर के वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद बगैर किसी भेदभाव के मदद करती रही है,उन्होंने कहा की जमीयत की बुढ़ाना यूनिट किसी भी लाभार्थी की मदद करते हुये कोई फोटो नहीं लेती है, उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकार्यकर्ता इस तरह की सेवा समय समय पर करते रहते है जिसका उद्देश्य सिर्फ ओर सिर्फ अल्लाह के लिए है। इस दौरान मौ0आसिफ कुरैशी, हाफिज राशिद कुरैशी, हाफिज तहसीन,इस्लाम मंसूरी,जाहिद हसन, शाहिद, कुरैशी आदि मौजूद थे। जबकि इस कार्यक्रम में मुफ्ती वसीम मुफ्ताही,मुफ्ती असरार,मौलाना अनस,इस्लाम सैफी,अशरफ़ कुरैशी,शाहनवाज कुरैशी आदि का विशेष योगदान रहा है।

समर्पित युवा समिति की प्रेरणा से किया नेत्रदान

आशीष कुमार,मुजफ्फरनगर। रक्तदान, प्लेटलेट्स डोनेशन के साथ-साथ अब नेत्रदान में भी जिले की अग्रणी संस्था 'समर्पित युवा समिति' के 'जीते जी रक्तदान - जाते जाते नेत्रदान' अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है

आज दोपहर लगभग 12:30 बजे द्वारिकापुरी निवासी कांता रानी (94 वर्ष) का वृद्धावस्था के कारण निधन हो गया, उनके पुत्र कमल गोयल ने समर्पित युवा समिति के संस्थापक सदस्य अमित पटपटिया से दिवंगत के नेत्रदान के लिए संपर्क किया। तुरंत ही अमित पटपटिया ने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग में संपर्क किया तो लगभग 2 बजे मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की टीम उनके निवास स्थान पर पहुंची जहां जांच करने पर दोनों कॉर्निया स्वस्थ पाई गई तो कांता के परिवार जिनमें पुत्र कमल गोयल व पुत्रवधु वीना गोयल मीनू गोयल ( पोती) पीयूष खंडेलवाल (दामाद) ने सर्वसम्मति से नेत्रदान की सहमति दी मेडिकल टीम द्वारा पूरी सजगता से कांता रानी की दोनों कॉर्निया एकत्र किये जिन्हे परिवार ने 2 जरूरतमंद मरीजों के लिए दान कर दिया।

समर्पित युवा समिति के संस्थापक सदस्य संजीव अरोड़ा ने बताया कि जिस प्रकार समर्पित हुआ टीम रक्तदान के क्षेत्र में अपने समर्पण एवं निष्ठा के कारण एक विशिष्ट पहचान बन चुकी है उसी प्रकार नेत्रदान में भी हम सभी पूर्ण समर्पण के साथ लगे हुए हैं और जनता को नेत्रदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

डॉ विवेक कुमार ने बताया कि सभी को गोयल परिवार से प्रेरणा लेते हुए नेत्रदान के क्षेत्र में आगे आना चाहिए जिससे जरूरतमंदों की नेत्र ज्योति लौटाई जा सके हम समर्पित युवा आम जनता को नेत्रदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न स्थानों पर नेत्रदान पंजीकरण शिविर लगाते रहते है जिसमें लोग काफी रुचि ले रहे है।

एनसीसी कर्नल प्रवीण भाल ने निर्माणाधीन शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया


आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एनसीसी कर्नल प्रवीण भाल ने निर्माणाधीन शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश कुमार शर्मा ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में शूटिंग रेंज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में शूटिंग रेंज के लिए विशाल भवन का निर्माण कार्य हो रहा है। शूटिंग रेंज में विद्यालय के अतिरिक्त अन्य विद्यालयों के छात्रों को भी निर्धारित शुल्क पर प्रवेश दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शूटिंग रेंज जनवरी माह में आरंभ होने की संभावना है। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है। एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रवीण भाल ने बृहस्पतिवार को विद्यालय पहुंचकर निर्माणाधीन शूटिंग रेंज का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शूटिंग रेंज के निर्माण के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश कुमार शर्मा के अतिरिक्त महेश कुमार, कार्यालय अधीक्षक केएन पंत, शिवकुमार चंदेल भी उपस्थित रहे।

विद्युत विभाग के अधिकारियों को बंधक बनाकर दौड़ा-दौड़ा कर बेल्टों से पीटा

अरविन्द सैनी

खतौली,मुजफ्फरनगर ।खतौली क्षेत्र गांव पलड़ी मे विद्युत विभाग के एकमुश्त समाधान कैम्प लगाया गया था एक मुश्त समाधान कैम्प लगाने के लिए पलड़ी गांव में गए विद्युत विभाग के अधिकारियों को बकायादार ने बंधक बनाकर उनकी बेल्टों से जमकर दौड़ा दौड़ा कर पीटा।

विधुत अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और कोतवाली पहुँच हमलावरों के खिलाफ तहरीर देते हुय कार्रवाई की मांग की। इस घटना की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने पीड़ित की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल की। विधुत अधिकारियों को बंधक बनाकर पिटाई की घटना को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मचा उपकेंद्र सराय रसूल अन्तवाड़ा में अवर अभियंता सुनील कुमार अपनी टीम के टी जी टू लाल सिंह, साहिल सैनी और संविदा लाइनमैन महेश पुत्र चरण सिंह, दीपक विकास, मनोज और सुमित के साथ

पलड़ी गांव में ग्राम प्रधान रमेश के निवास पर विभागीय योजना एक मुश्त समाधान योजना के तहत योजना की जानकारी देने और बकायदारों से वसूली करने के लिए राजस्व वसूली कैम्प लगाने गए थे।

जब जेइ टीम के साथ विधुत बकायेदारों को एक मुश्त योजना की जानकारी और बकाया वसूली करने के लिए एक ग्रामीण के घर पहुँचे तो उक्त बकायेदार ने विधुत टीम के साथ उसकी कहा सुनी हो गई जिसके बाद बकायेदार ने विधुत टीम अधिकारियों और लाइनमैनो को घर में बंधक बनाकर उनके साथ गाली गलौच करते हुय टीम अधिकारियों पर बेल्टों से हमला कर उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा अचानक हुई मारपीट होते देख विधुत अधिकारियों के होश उड़ गए जिसके बाद विधुत टीम ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने कोतवाली पहुँच हमलावरों के खिलाफ तहरीर देते हुय पुलिस को जानकारी देते हुय बताया कि विधुत टीम गांव में दस हजार से ऊपर के बकायेदारों को नोटिस और उनसे वसूली करने के लिए गए थे जहां उक्त बकायेदार ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया और अपने दर्जनों साथियों के साथ उस पर और अन्य टीम के लोगों के साथ अभद्रता गाली गलौच करते हुय मारपीट कर दी। जिसके बाद उन्होंने टीम के साथ भाग कर अपनी जान बचाई। इस मारपीट में अधादर्जन टीम के लोग घायल हो गए और लाइनमैन महेश पुत्र चरण सिंह को गम्भीर चोट आई। पुलिस ने अवरभियन्ता से तहरीर लेकर घायलों को उपचार के लिए खतौली सीएचसी पर भर्ती कराया। इस पूरी मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित जेई से तहरीर लेने के बाद हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुय मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। ल वही विद्युत टीम के साथ मारपीट की इस घटना के समय ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ था।

बिजली विभाग पर मनमानी करने का आरोप

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना /मुजफ्फरनगर ! कस्बे के बडोत रोड स्थित विद्युत कार्यालय पर दर्जनों भर किसानों ने बिजली विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया दिया धरना, मांग पूरी न होने पर धरना रहेगी जारी

किसानों ने बिजली विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया बुधवार को दर्जनों पर किसानों ने बडोत रोड़ स्थित विद्युत कार्यालय पर धरना दिया और अधिशासी अभियंता को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जहां किसानों ने बताया कि बुढ़ाना से शाहपुर मार्ग पर विद्युत लाइन लगाने का कार्य चल रहा है जहां किसानों के खेतों के आगे विद्युत पोल लगाए जा रहे हैं और विद्युत विभाग के जई किसानों को विद्युत पोल न लगने देने पर मुकदमा लिखने की धमकी देता है किसने की मांग है कि बुढ़ाना-शाहपुर मार्ग पर विद्युत लाइन लगाने का जो कार्य चल रहा है वह किसानों से पूछताछ कर विद्युत पोल को एक निश्चित जगह पर लगाया जाए जहां इस पर अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग ने क्षेत्रीय जई को मौके पर बुलाकर किसने की समस्या का समाधान किया और धरना समाप्त किया जहां धरने पर पिंटू ठाकुर ,राजेश, इसरार ,आदिल, शहजाद, मनोहर आदि दर्जनोभर लोग मौजूद रहे

तहसीलदार को दिया ज्ञापन

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुज़फ्फरनगर ! बुढाना तहसील में तहसीलदार को आधा दर्जन लोगों ने ज्ञापन दिया ज्ञापन में उन्होंने मंदिर के आगे से नाली को न निकलने देने की मांग की, एक महिला पर मंदिर के आगे से नाली निकालने का है आरोप

तहसील क्षेत्र के गांव खरड़ में एक दबंग महिला पर मंदिर के आगे से जबरन नाली निकालने का आरोप है आधा दर्जन लोगों ने तहसीलदार महेंद्र यादव को ज्ञापन देकर नाली को न बनाए जाने ओर सीसी सड़क को बनवाने की मांग की है ज्ञापन मे बताया गया कि दबंग महिला व उसके परिवार के राजकुमार ,राजीव,कविंदर, सरोज सोनिया, सोनम, रोहतास ,सचिन आदि ने सीसी सड़क का कार्य भी रुकवा दिया है , ज्ञापन देने वालों ने ज्ञापन में मांग की है कि सीसी सड़क कार्य करवाया जाए और मंदिर के आगे से नाली न निकाली जाए, ज्ञापन देने वालों में सुभाष चंद्र, शीशपाल, जयवीर, विशेष ,गौरव ,पूनम पत्नी श्रवन आदि लोग मौजूद रहे

बिना रजिस्ट्रेशन सिजेरियन आॅपरेशन किए जाने की शिकायत का एसडीएम ने लिया संज्ञान

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । बिना रजिस्ट्रेशन कस्बे में कई अस्पतालों में सिजेरियन आॅपरेशन किए रहें जिसकी शिकायत गत दिवस किसी व्यक्ति द्वारा एसडीएम जानसठ से की एसडीएम ने शिकायत का तुरंत संज्ञान लिया तथा तहसीलदार व सीएचसी प्रभारी कों मौके पर भेज कर अस्पताल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

मंगलवार की देर शाम किसी व्यक्ति द्वारा एसडीएम को शिकायत की गई की कमल हॉस्पिटल में ओटी की परमिशन नहीं है उसके बावजूद भी वहा सिजेरियन आॅपरेशन के द्वारा महिलाओं की डिलीवरी की जा रहीं हैं मौके पर पहुंचे तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल व सीएचसी प्रभारी ने एसडीएम सुबोध कुमार के निर्देश अनुसार कमल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया जहां दो महिलाओं की सिजेरियन आॅपरेशन डिलीवरी हुई थी इस दौरान महिलाओं ने नवजात बच्चों को जन्म दिया था।

इसी के क्रम में बुधवार को तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल व सीएचसी प्रभारी अजय कुमार ने कमल हॉस्पिटल के आॅपरेशन थिएटर पर सील लगा दी ज्ञात रहे इससे पूर्व में भी यह कमल हॉस्पिटल बिना आॅपरेशन थिएटर की परमिशन के डिलीवरी करते हुए सील किया जा चुका है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के रहमो-करम के बार-बार इसकी सील खो दी जाती रही हालांकि कि इस दौरान कमल हॉस्पिटल पर कार्रवाई होते हुए देख अन्य प्राइवेट अस्पताल संचालको में खलबली मच गई और अपने अपने अस्पताल कुछ समय के लिए बन्द इधर-उधर हो गए एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि विगत कई दिनों से कस्बे के अस्पतालों में बिना परमिशन आॅपरेशन थिएटर में महिलाओं की सिजेरियन आॅपरेशन डिलीवरी होने की शिकायत मिल रही थी।

जिसको लेकर मेरे द्वारा तहसीलदार व सीएचसी प्रभारी को मौके पर भेज कर निरीक्षण कराया गया जों सहीं पाया गया आज उसी क्रम में कमल हॉस्पिटल आॅपरेशन थिएटर को सील करा दिया और जिलाधिकारी इस संबंध में लिखकर भेजा जा रहा है तथा कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार के जो भी हस्पिटल क्षेत्र में चल रहे हैं।

भाजपा जानसठ मंडल अध्यक्ष पद की दौड़ में शशिकांत राजवंशी सबसे आगे

जानसठ । जानसठ मंडल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडल अध्यक्ष पद की दौड़ इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है! इस दौड़ में शशिकांत राजवंशी का नाम सबसे आगे उभरकर सामने आ रहा है। पार्टी के भीतर और बाहर उनकी छवि, संगठनात्मक क्षमता और हिंदुत्व विचारधारा में सक्रिय भूमिका निभाने की उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें इस दौड़ में प्रमुख दावेदार बना दिया है।

शशिकांत राजवंशी भाजपा से लंबे समय से जुड़े हुए हैं और उन्होंने पार्टी के विभिन्न स्तरों पर अपनी क्षमता साबित की है। वह केवल भाजपा में ही नहीं, बल्कि इससे जुड़े अन्य संगठनों जैसे विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं! विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में पार्टी ने मंडल और जिला स्तर पर कई सफल आयोजन किए हैं। उन्होंने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभाई है।शशिकांत राजवंशी ने विहिप के विभिन्न अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाई है। हिंदू समाज को संगठित और सशक्त करने के उद्देश्य से उन्होंने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। उनकी संगठनात्मक कुशलता और जनसंपर्क कौशल ने उन्हें विहिप के महत्वपूर्ण पद तक पहुंचाया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ उनके जुड़ाव ने उन्हें हिंदुत्व विचारधारा को आत्मसात करने और समाज में इसके प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित किया। संघ में उन्होंने विचारशील और कर्मठ स्वयंसेवक के रूप में अपनी पहचान बनाई।शशिकांत राजवंशी का व्यक्तित्व उन्हें एक कुशल और प्रभावी नेता बनाता है। वह न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रिय हैं, बल्कि आम जनता के बीच भी उनकी स्वीकार्यता है। उनके नेतृत्व में भाजपा को जानसठ मंडल में नई ऊंचाइयां छूने की उम्मीद है।यदि शशिकांत राजवंशी को जानसठ मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तो यह भाजपा के लिए एक मजबूत संगठनात्मक ढांचा तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। उनकी संगठनात्मक क्षमता और अनुभव निश्चित रूप से पार्टी को आने वाले चुनावों में फायदा पहुंचाएंगे।शशिकांत राजवंशी का नाम जानसठ मंडल अध्यक्ष पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उभरना उनके वर्षों के अनुभव, समर्पण और हिंदुत्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम है। भाजपा के विभिन्न स्तरों, विहिप और संघ में निभाई गई जिम्मेदारियों ने उन्हें एक कुशल और प्रभावी नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित किया है। उनके नेतृत्व में जानसठ मंडल में भाजपा की जड़ें और मजबूत होने की संभावना है।