अफगानिस्तान: दो सड़क हादसों से मच गया कोहराम, 50 से ज्यादा लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
अफगानिस्तान में इन दिनों सड़क हादसे लगातार देखने को मिल रहे हैं. हर रोज किसी न किसी हादसे में कोई न कोई अपनी जान गंवा रहा है. अफगानिस्तान में दो सड़क हादसों में 50 लोगों की मौत हो गई. वहीं 76 से अधिक लोग घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. कुछ गंभीर घायल आईसीयू में भर्ती हैं.
गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता हाफिज उमर ने कहा कि बुधवार देर रात काबुल-कंधार राजमार्ग पर एक यात्री बस और एक तेल टैंकर के बीच टक्कर हुई. जिसमें कई लोग झुलस गए. दूसरा उसी राजमार्ग के एक अलग क्षेत्र में था, जो अफगान राजधानी को दक्षिण से जोड़ता है.
उमर ने कहा कि घायलों को गजनी के अस्पतालों में ले जाया गया है और अधिकारी शवों को परिवारों को सौंपने की प्रक्रिया में हैं.अधिक गंभीर स्थिति वाले मरीजों को काबुल रैफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि हताहतों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
दूसरी घटना गजनी के अंदार जिले में हुई, जहां एक बस एक बड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में भी कई लोगों की जान गई और दर्जनों घायल हो गए. हादसों के तुरंत बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया. अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
पहली बार नहीं हुआ ये हादसा
यह पहली बार नहीं है जब इस हाइवे पर इतना बड़ा हादसा हुआ हो. पिछले कुछ सालों में इसी तरह के कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ये घटनाएं अफ़ग़ानिस्तान के लिए आम हैं, जिसका मुख्य कारण ख़राब सड़क की स्थिति और ड्राइवर की लापरवाही है.
Dec 19 2024, 20:27