जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन, 21 नियोजकों ने लिया भाग
औरंगाबाद : आज गुरुवार को शहर के गेट स्कूल के मैदान में जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 21 नियोजकों ने भाग लिया। इस मेले में RSETI, DRCC, ATMA, आई०टी०आई० अप्रेन्टिसशिप, जीविका, श्रम विभाग, उद्योग विभाग आदि ने स्टॉल लगा कर 1252 लोगों का मार्गदर्शन किया।
उक्त मेला में विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल 984 बायोडाटा प्राप्त किया गया, जिसमें से कुल 452 अभ्यर्थियों को मेला स्थल पर Shortlisted/Selected किया गया। मेला में कुल लगभग 1500 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
मेला का शुभारंभ दिलीप कुमार सिहं, विधान पार्षद, औरंगाबाद के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मेले में राजीव रंजन कुमार, उप निदेशक, नियोजन, मगध प्रमण्डल, गया, संतन झा, निदेशक, जन शिक्षण संस्थान, औरंगाबाद, स्नेहा कुमारी, प्रबंधक डी०आर०सी०सी, औरंगाबाद, दिनेश तिवारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, औरंगाबाद, प्रियंका कुमारी, श्रम अधीक्षक, औरंगाबाद, अमृत कुमार ओझा, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन, औरंगाबाद, अनिता कुमारी, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, औरंगाबाद, प्राचार्य आई०टी०आई० के द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियो का मार्गदर्शन किया गया।
इस अवसर पर, डी०एस०एम० राकेश कुमार एवं सुधा रंजन, डी०एस०ई० निरंजन कुमार, सभी प्रमुख KYP कोडिनेटर, निम्नवर्गीय लिपिक, रणजीत कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर सोहराब आलम एवं कार्यालय परिचारी अखिलेश भगत, रात्रि प्रहरी विनय कुमार, सफाई कर्मी प्रमीला देवी एवं चालक ब्रजेश कुमार उपस्थित रहें।
उक्त मेला में कुशल युवा कार्य से जुड़े केन्द्र संचालकों एवं अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा 30 श्रमिकों को साइकिल योजना का लाभ दिया गया।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Dec 19 2024, 20:19