‘ठंड में विशेष सतर्कता रखें गर्भवती, सेहत खराब हो तो चिकित्सक की सलाह पर ही लें दवा

गोरखपुर, बढ़ती ठंड के बीच स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती को विशेष सतर्कता रखने की सलाह दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने अपील की है कि अगर किसी गर्भवती को सर्दी, जुकाम, फ्लू समेत स्वास्थ्य संबंधी कोई भी दिक्कत हो तो वह चिकित्सक की सलाह पर ही दवा लें। अपने मन से दवा का सेवन करना उनकी और उनके गर्भस्थ शिशु की सेहत के लिए हानीकारक हो सकता है। ठंड में बरती गई सावधानियां न केवल उन्हें बल्कि उनके गर्भस्थ शिशु को भी सुरक्षा प्रदान करेंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग ने इक्कीस नवम्बर तक करीब 1.10 लाख गर्भवती का पंजीकरण किया है, जिन्हें प्रसव पूर्व चिकित्सकीय जांच की सुविधा प्रदान की जा रही है। इनके अलावा बड़ी संख्या में गर्भवती निजी अस्पतालों में भी जांच और इलाज करवाती हैं। निरंतर कम होते तापमान, मौसम में अप्रत्याशित बदलाव और बढ़ रही ठंड के बीच इन गर्भवती का ध्यान रखना विभाग के साथ साथ उनके परिजनों और खुद गर्भवती की भी जिम्मेदारी है। बदले हुए मौसम में अगर कोई गर्भवती बीमार पड़ती हैं तो वह 102 नंबर एम्बुलेंस के जरिये किसी भी सरकारी अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकीय परामर्श का लाभ ले सकती है। एम्बुलेंस के जरिये उन्हें वापस घर छोड़ने का भी प्रावधान है।

डॉ दूबे ने बताया कि गर्भवती को एस्पिरिन या डिस्प्रिन, वोल्टेरेन या नूरोफेन अथवा स्यूडोएफेड्रिन युक्त कोई भी सर्दी और फ्लू की दवा नहीं लेनी चाहिए। कई बार झोलाछाप के यहां से या मेडिकल स्टोर से यह दवाएं खरीद कर गर्भवती को दे दी जाती हैं जो उनके लिए जटिलताएं बढ़ा देती हैं। जिले में पचास से अधिक ऐसी स्वास्थ्य इकाइयां है जहां गर्भवती को बुखार होने पर दिखा कर परामर्श और दवाएं प्राप्त की जा सकती हैं। गर्भवती को इन केंद्रों तक ले जाने और घर वापस छोड़ने के लिए करीब पचास 102 नंबर एम्बुलेंस भी जिले में मौजूद हैं।

अवश्य रखें सतर्कता

आयुष्मान आरोग्य मंदिर कालेपुर की चिकित्सा अधिकारी डॉ राजश्री प्रवीण का कहना है कि ठंड में प्रयास होना चाहिए कि गर्भवती को बुखार या स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो ही न। इसके लिए छोटी छोटी सावधानियां रखनी होंगी। गर्भवती को हाथों की स्वच्छता, संतुलित आहार, बीमार लोगों के निकट सम्पर्क से दूरी रखना, घर से बाहर अनावश्यक न निकलना, कान बांध कर रखना और सर्दी से बचाव के कपड़े पहनना, भरपूर नींद, नियमित व्यायाम और तनाव को दूर रखने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके बावजूद अगर कोई दिक्कत होती है तो गर्भावस्था में बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवा का सेवन नहीं किया जाना चाहिए।

परीक्षा एजेंसी के द्वारा विद्यार्थियों का आर्थिक शोषण बंद हो- मयंक राय

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में व्याप्त घोर अनियमितता, परीक्षा परिणामों में व्याप्त त्रुटियों को अविलंब ठीक करने एवं बुनियादी समस्याओं के निवारण हेतु कुलपति को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से गोरखपुर विश्वविद्यालय के समस्त शोधार्थियों को फेलोशिप प्रदान करने जिन्हें किसी प्रकार की अन्य फेलोशिप प्राप्त नहीं होती है, विश्वविद्यालय के सभी संकायों में पेयजल की व्यवस्था करने और कक्षाओं व बाथरूम के स्वच्छता की समुचित व्यवस्था करने, विश्वविद्यालय द्वारा नामित एजेंसी (परीक्षा से सम्बन्धित) के लापरवाही और आर्थिक शोषण के कारण अधिकतर विद्यार्थियों के अंकपत्र में नंबर तथा नाम में त्रुटि को अविलंब सही करने और दोषियों पर कारवाई करने, गोरखपुर विश्वविद्यालय के संबंधित महाविद्यालयों में नकल विहीन परीक्षा को सुनिश्चित किया करने, केंद्रीय पुस्तकालय में नई पुस्तकों को उपलब्ध कराने, कृषि संकाय में प्रयोगशाला की व्यवस्था करने, क्रीड़ा संकुल के छात्रों के लिए खेल के सामग्री उपलब्ध कराने, विश्वविद्यालय के समस्त कक्षाओं के अटेंडेंस में अनियमितता को दुरुस्त करने, विधि विभाग के सत्र 2021- 2024 के लगभग 150 विद्यार्थियों का 6th सेमेस्टर का 300 से अधिक अंकपत्र गलत छपकर विभाग में आ गया है, सभी अंक पत्रों में एनरोलमेंट नंबर गलत है जिससे इनका सत्र बर्बाद हो गया है, जिसे अविलंब सही करने जैसे विषयों पर समाधान हेतु ध्यान आकृष्ट किया।

प्रांत मंत्री श्री मयंक राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने निरंतर शैक्षिक संस्थानों में छात्र हितों से जुड़े समास्याओं के समाधान के साथ-साथ सामाजिक विषयों को भी प्रमुखता से उठाया है। परीक्षा एजेंसी के द्वारा विद्यार्थियों का आर्थिक शोषण शर्मनाक है, विश्वविद्यालय प्रशासन को परीक्षा और अंकपत्रों से संबंधित त्रुटियों का तत्काल निवारण करना चाहिए और संबंधित एजेंसी पर कारवाई करते हुए प्रतिबंधित करना चाहिए। विधि के अंतिम वर्ष के सैकड़ों विद्यार्थियों के अंकपत्र में एनरोलमेंट नंबर में गड़बड़ी भ्रष्टाचार को प्रदर्शित करता है, साथ ही 4 साल से कृषि संकाय के विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशाला ना होना उनके शैक्षिक भविष्य के साथ धोखा है जिसपर विश्वविद्यालय प्रशासन को तत्काल निर्णय लेना चाहिए।

राज्य विश्वविद्यालय कार्य संयोजक और रा०का०स० ऋषभ सिंह ने कहा कि परीक्षाओं में नकल विश्वविद्यालय प्रशासन के लापरवाही को प्रदर्शित करता है, सकारात्मक शैक्षिक वातावरण के ले संदेहास्पद है, जिसपर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है।

विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि नैक A++ रैंकिंग विश्वविद्यालय के विद्यार्थी आज बुनियादी सुविधाओं जैसे पेयजल, स्वच्छता और पुस्तकालय में पुस्तकों की कमी जैसे समस्याओं से जूझ रहे, जिसपर तत्काल समाधान की आवश्यकता है।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय इकाई मंत्री निखिल राय, महानगर मंत्री शुभम गोविंद राव, पीयूष मिश्रा, अंशुमान दुबे, रोशन कुमार, दीपांशु त्रिपाठी, भानु प्रताप सिंह, आदित्य राज तिवारी, ऋषि प्रताप सिंह, बिपुल तिवारी, सात्विक जायसवाल, गौरव वर्मा आदि उपस्थित रहे।

फूड विभाग के टीम की छापेमारी के दौरान मिले एक्सपायरी मसाले

गोरखपुर । आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य मुख्यमंत्री के आदेश पर सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) डॉ सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में फूड विभाग की टीम ने आज लक्ष्मीपुर साकेत एनक्लेव ग्रीन इन रेस्टोरेंट पर छापेमारी के दौरान 20 किलो से अधिक मसाले, टॉपिंग आदि एक्सपायरी मिले।

टीम ने तीन नमूने भरकर रेस्टोरेंट संचालक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है टीम ने ग्रीन इन रेस्टोरेंट से पनीर सॉस चटनी के नमूने भरे गए हैं ।

सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में आज टीम ने लच्छीपुर साकेत एंक्लेव ग्रील इन रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गई तो वहां से एक्सपायरी डेट के मसले मिले हैं टीम ने वहां से तीन नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है । रेस्टोरेंट संचालक द्वारा मांसाहारी और शाकाहारी पदार्थ एक ही फ्रीजर में पाया गया जिस तेल में छाने जा रहे थे उसे कई बार इस्तेमाल किया गया था।

उन्होंने आगे बताया कि सहजनवा क्षेत्र में आटा फैक्ट्री में जांच की तो पाया कि कई कंपनियों की पैकिंग की आटे तैयार किया जा रहे थे। टीम ने वहां से नमूने भरकर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है और कंपनी के निर्माण कार्य को रोकने का आदेश जारी किया गया है, उन्होंने बताया कि नमूने संग्रहित किए गए हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी नागेंद्र, कमल नारायण, आभा, प्रतिमा, नरेंद्र आदि शामिल रहे।

गोरखपुर एम्स में सुगम परिवार नियोजन मॉडल का सफल शुभारंभ

गोरखपुर। एम्स गोरखपुर में आज स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा "सुगम परिवार नियोजन मॉडल" का औपचारिक उद्घाटन किया गया। यह मॉडल, भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुरूप विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य परिवार नियोजन सेवाओं के लिए जन जन तक जागरुकता फैलाना और उपलब्ध साधनों की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, आदरनीय निदेशक डॉ प्रो अजय सिंह ने मॉडल का उद्घाटन करते हुए कहा, "सुगम मॉडल न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगा बल्कि पूरे परिवार के स्वास्थ्य और कल्याण को भी सुदृढ़ करेगा।

गर्भधारण की स्वतंत्रता, महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें स्वस्थ भविष्य की ओर ले जाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका रखता है ।"

प्रसूति एवं स्त्री रोग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो शिखा सेठ, ने इस अवसर पर कहा, " सुगम मॉडल परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी के साथ सभी महिलाओं को डॉक्टर की सलाह से अपने जरूरत के मुताबिक उनको चुनने और इस्तमाल कर परिवार को नियोजित करने और गर्भधारण के समय निर्धारित करने में मददगार होगा.

गर्व की बात है कि हम 'सुगम' मॉडल के माध्यम से महिलाओं और परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर सकेंगे। यह पहल न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाएगी, बल्कि सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से भी सकारात्मक बदलाव लाएगी।"

डॉ. आराधना सिंह, विभाग की एडिशनल प्रोफेसर ने कहा, "परिवार नियोजन के द्वारा अनचाहे गर्भ से बचाव एवं दो बच्चों के बीच सही अंतर रख मां एवं बच्चे स्वस्थ्य रह सकते हैं।

सुगम मॉडल क्या है?

सुगम परिवार नियोजन मॉडल एक व्यापक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य है परिवार नियोजन सेवाओं को हर वर्ग और क्षेत्र तक पहुँचाना एवं मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना।

इस मॉडल के माध्यम से:

महिलाओं को परिवार नियोजन के विभिन्न विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी और परामर्श दिया जाएगा।

समुदाय में परिवार नियोजन के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी।महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाया जाएगा।

आप "सुगम" का हिस्सा कैसे बन सकते हैं?

हमारे अस्पताल के परिवार नियोजन केंद्र पर आएँ: हमारे अनुभवी और प्रशिक्षित काउंसलर आपके सभी सवालों के जवाब देंगे और आपको सही मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

सलाह लें: परिवार नियोजन के विभिन्न विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें और अपने लिए सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें।

"सुगम" मॉडल के तहत उपलब्ध विकल्प:

हमारे केंद्र पर आपको कई प्रकार के गर्भ निरोधक विकल्प मिलेंगे, जैसे:

गोली: आसानी से उपलब्ध और प्रभावी।

आईयूडी: लंबे समय तक सुरक्षा प्रदान करता है।

कंडोम: सुरक्षित यौन संबंध के लिए सबसे अच्छा विकल्प।

नसबंदी: स्थायी गर्भनिरोधक का विकल्प।

इंजेक्शन: लंबे समय तक प्रभावी।

इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष, फैकल्टी, रेजिडेंट डॉक्टर और नर्सिंग आफिसर के साथ बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा। रेजिडेंट डॉक्टर सौम्या एवं नर्सिग आफिसर स्वाती भारती ने भी परिवार नियोजन की जानकारी साझा किया। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह कार्यक्रम विभाग के सामूहिक प्रयास और संस्थान के नेतृत्व के तहत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के शहादत दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

गोरखपुर। जिला कारागार में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला व खेल महोत्सव में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी की आज शहादत दिवस पर जिला कारागार में मुख्य अतिथि संघ के प्रांत प्रचारक रमेश सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ महेंद्र अग्रवाल, कार्यक्रम के अध्यक्ष बी आर डी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार जायसवाल, कार्यक्रम आयोजक बृजेश राम त्रिपाठी, जेलर अरुण कुशवाहा, जेल सुपरिटेंडेंट दिलीप कुमार पांडे सहित एस एस एकेडमी के बच्चे बिस्मिल जी के फांसी स्थल पर बने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें मुख्य रूप से अग्रिमा गुप्ता, सोनम साहू, अन्निका स्वर्णकार, कनिष्का अग्रवाल, आरोही, दिव्यांशी कुशवाहा, आरुषि विश्वकर्मा, आराध्या गुप्ता, आयुषी पोद्दार, जाह्नवी कोरी ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने आजादी की लड़ाई में बिस्मिल जी के योगदान को बताया एवं कहा कि उन्होंने अग्रेजों को इतना परेशान कर दिया था कि अंग्रेज उनके जान के दुश्मन बन गए थे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने उनके आजादी की लड़ाई में दिए योगदान को याद किया।

इस कार्यक्रम में मनीष जैन, राकेश श्रीवास्तव सहित शहर अति विशिष्ट लोग उपस्थित रहे। अंत में एस एस एकेडमी के प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और श्रीमद्भगवद्गीता जी प्रदान किया।

गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज को मिलेगा एम्स भोपाल और गोरखपुर का साथ

गोरखपुर,। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के निदेशक एवं एम्स गोरखपुर के कार्यवाहक निदेशक प्रो. अजय सिंह ने गुरुवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम गोरखपुर का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खास तौर पर गुरु गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज) की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और उपलब्ध सुविधाओं को उत्कृष्ट बताया। प्रो. अजय सिंह ने कहा कि एम्स भोपाल और गोरखपुर इस मेडिकल कॉलेज के साथ मिलकर पूर्वांचल के मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।

एम्स भोपाल के निदेशक महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के परिसर और कार्य संस्कृति को देखकर काफी प्रभावित हुए और मुक्त कंठ से इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के साथ मिलकर काम करना नई उपलब्धियों को प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने कहा कि एम्स भोपाल और गोरखपुर के द्वारा गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज को लाइव आसीयू सेवाएं दी जाएंगी। गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को देखकर प्रो. सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि एम्स भोपाल, गोरखपुर और इस मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल के साझा प्रयास से मरीजों को और भी उत्कृष्ट सुविधाएं दी जा सकती हैं। 

प्रो. सिंह ने कहा कि आने वाले समय में एम्स भोपाल व गोरखपुर गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज के मेडिकल, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ व विद्यार्थियों को नई तकनीकों का प्रशिक्षण उपलब्ध कराएंगे। प्रशिक्षण के बाद इसका लाभ सीधे तौर ओर मरीजों को मिलेगा।

एम्स निदेशक के निरीक्षण के दौरान महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह ने उन्हें बताया कि लाइव आसीयू सेवा के लिए मेदांता हॉस्पिटल भी गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज से जुड़ चुका है। इस मेडिकल कालेज में क्रिटिकल मरीजों के उपचार प्रारंभ है। साथ ही 24 घंटे सर्जरी इमरजेंसी भी संचालित है। कुलपति ने बताया कि बीते कुछ दिनों में यहां जटिल कैंसर की दो सर्जरी भी सफलतापूर्वक की जा चुकी है। इसके साथ ही यहां 18 बेड की डायलिसिस यूनिट भी संचालित है। 

एम्स निदेशक प्रो. सिंह के आगमन पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अरविंद सिंह कुशवाहा और आयुर्वेद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गिरिधर वेदांतम ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर नर्सिंग व पैरामेडिकल संकाय की अधिष्ठाता डॉ. डीएस अजीथा, संबद्ध स्वास्थ विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ. सुनील कुमार सिंह, कृषि विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ. विमल कुमार दुबे, पैरामेडिकल के विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित कुमार श्रीवास्तव, फार्मेसी विभाग के हेड डॉ. शशिकांत सिंह, कॉमर्स के विभागाध्यक्ष डॉ. तरुण श्याम आदि मौजूद रहे।

प्रभात पांडे के दाह संस्कार के समय ही भिड़े भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता

गोरखपुर। प्रदर्शन के दौरान मृत कांग्रेस कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस ने जगह-जगह उनको रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता कई रास्तों को जानते थे, इस कारण रास्ता बदल-बदल कर गोरखपुर पहुंच गये। उधर अंतिम संस्कार पर पहुंचे भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गये और एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगाकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को किसी तरह अलग किया। गोरखपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अजय राय का रास्ता भी रोक दिया, लेकिन कांग्रेसियों ने दूसरे रास्ते से शव तक पहुंचा दिया। इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ता काफी देर तक आपस में उलझ गये। इसके लिए पुलिस काफी मशक्कत करनी पड़ी।

कांग्रेसी हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे

देईपार निवासी 28 वर्षीय प्रभात पांडे बुधवार को लखनऊ में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में शामिल होने गए थे। इस दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी और सुबह ही कांग्रेस कार्यालय पर पहुंच गयी। कांग्रेसी हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को मृतक प्रभात पांडे का शव दाह संस्कार के लिए गोरखपुर के कालेश्वर मोक्षधाम पर लाया गया। शव पहुंचते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जुट गए। भाजपा कार्यकर्ताओं को देखकर कांग्रेसी भड़क गए और आमने-सामने होकर एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी करने लगे।इस दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय भी पहुंच गए।

अजय राय को देखते ही भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित

अजय राय को देखते ही भाजपा के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करते हुए ‘ अजय राय, वापस जाओ’ का नारा लगाने लगे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी भाजपाइयों से भिड़ गए और मामला बढ़ते देख पुलिस दोनों के बीच में आकर समझने की कोशिश करने लगी। तभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दूसरे रास्ते से प्रदेश अध्यक्ष को शव के पास श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचा दिया। फिर से दोनों कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की होने लगी लेकिन पुलिस ने किसी तरह से मामले को संभालते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया। दाह संस्कार के दौरान मोक्ष धाम पर काफी गहमा गहमी रही और अधिक संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे। मुखाग्नि पिता दीपक पांडे ने दी।

अजय राय जनेऊ दिखा बोले- 24 कैरट ब्राह्मण हूं

राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत पर सियासत गर्मा रही है। गुरुवार को गोरखपुर में प्रभात का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी पहुंचे। यहां पर वह भड़क गए। अपना जनेऊ दिखाते हुए कहा कि 'यह देख लो, हम 24 कैरट ब्राह्मण हैं, झूठे नहीं हैं, महादेव के भक्त हैं'। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मृतक प्रभात पांडेय के परिवार को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। साथ ही न्याय दिलाने के लिए हमेशा साथ खड़े रहने की बात कही।

प्रभात के मौत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर किया प्रदर्शन

लखनऊ में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान एक कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने पार्टी कार्यालय के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया। एनएसयूआई का कार्यकर्ता अक्षत सिंह आग की चपेट में आ गया और झुलस गया।कांग्रेसियों ने पार्टी मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। शोक सभा में राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डे, पूर्व सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय -पूर्व मंत्री सहित, सांसद, विधायक एवं नेता कार्यकर्ता शामिल हुए।

अनियंत्रित आॅटो आपस में टकराए घायलों को इलाज के लिए भेजा गया

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के खजनी गोरखपुर मार्ग पर दो अनियंत्रित आॅटो रेक्शानारा गांव के पास आपस में टकरा गए, घटना में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जिसमें दो गंभीर रूप से घायलों हमिदुन्नीशा 60 वर्ष और यूसुफ 20 वर्ष को इलाज के लिए जिले पर भेज दिया गया, जबकि अन्य घायलों को खजनी पीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार खजनी गोरखपुर मुख्य मार्ग पर अपराह्न लगभग 3 बजे दो आॅटो चालक अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गए हादसे में एक आॅटो पलट गया जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया सड़क पर पलटे क्षतिग्रस्त आॅटो को कब्जे में लेकर पुलिस उसे थाने में ले आई।

थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

*इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कालेज में जलसा मिलादुन्नबी का हुआ आयोजन*

गोरखपुर। इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कालेज में जलसा मिलादुन्नबी आयोजित किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती गज़ाला शाह रही। प्रधानाचार्या श्रीमती आयशा हक एवं गाइड की कलर पार्टी द्वारा अपने विशेष अतिथि का शानदार स्वागत किया गया। किरअत से मीलाद का आगाज़ हुआ।

विद्यालय की छात्राओं और शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाई, सलाम और दुआ के बाद मीलाद खत्म हुई। आखिर में छात्राओं और मेहमानो ने विद्यालय की छात्राओं द्वारा लगाए गये स्टाल पर खाने की चटपटी वस्तुओं का स्वाद लिया। प्रधानाचार्या श्रीमती आयशा हक ने कहा कि प्रोग्राम को आयोजित करने के पीछे मकसद है कि दुनियावी तालीम के साथ दीनी तालीम में भी छात्राएं दिलचस्पी ले और दीन की रोशनी में अपने मुस्तकबिल को बेहतर बनाएं।

*युवक के पोखरी में डूबने की सूचना पर हलकान हुई पुलिस, गुमशुदगी दर्ज*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के पड़ियापार गांव में एक युवक के पोखरी में डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस उसकी तलाश में घंटों तक हलकान हुई।

सबेरे लगभग 9 बजे थाने में पुलिस को सूचना दी गई कि पड़ियापार गांव के निवासी

मोहन पुत्र रामप्रीत उम्र लगभग 40 वर्ष गांव के पोखरी में डूब गए हैं। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने देखा तो पोखरी जलकुंभियों से भरी मिली और किनारे पर सिर्फ घुटनों तक पानी था। घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी गई किंतु जलकुंभी के कारण पोखरी में प्रवेश करना मुश्किल था। आखिरकार जलकुंभी की सफाई के लिए मजदूरों को लगाया गया।

पुलिस ने युवक के गायब होने की सूचना पर खजनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कर ली है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।