फूड विभाग के टीम की छापेमारी के दौरान मिले एक्सपायरी मसाले
गोरखपुर । आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य मुख्यमंत्री के आदेश पर सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) डॉ सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में फूड विभाग की टीम ने आज लक्ष्मीपुर साकेत एनक्लेव ग्रीन इन रेस्टोरेंट पर छापेमारी के दौरान 20 किलो से अधिक मसाले, टॉपिंग आदि एक्सपायरी मिले।
टीम ने तीन नमूने भरकर रेस्टोरेंट संचालक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है टीम ने ग्रीन इन रेस्टोरेंट से पनीर सॉस चटनी के नमूने भरे गए हैं ।
सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में आज टीम ने लच्छीपुर साकेत एंक्लेव ग्रील इन रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गई तो वहां से एक्सपायरी डेट के मसले मिले हैं टीम ने वहां से तीन नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है । रेस्टोरेंट संचालक द्वारा मांसाहारी और शाकाहारी पदार्थ एक ही फ्रीजर में पाया गया जिस तेल में छाने जा रहे थे उसे कई बार इस्तेमाल किया गया था।
उन्होंने आगे बताया कि सहजनवा क्षेत्र में आटा फैक्ट्री में जांच की तो पाया कि कई कंपनियों की पैकिंग की आटे तैयार किया जा रहे थे। टीम ने वहां से नमूने भरकर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है और कंपनी के निर्माण कार्य को रोकने का आदेश जारी किया गया है, उन्होंने बताया कि नमूने संग्रहित किए गए हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी नागेंद्र, कमल नारायण, आभा, प्रतिमा, नरेंद्र आदि शामिल रहे।
Dec 19 2024, 18:17