मुंबई नाव हादसे में जर्मन टूरिस्ट की बहादुरी: 5 साल के बच्चे की बचाई जान ।
मुंबई में बीच समुद्र में नाव पलटने के हादसे के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने इंसानियत की एक नई मिसाल पेश की है. एक जर्मन टूरिस्ट ने समुद्र में नाव पलटने के बाद फरिश्ता बनकर एक पांच साल के बच्चे की जान बचाई है. जिस जर्मन टूरिस्ट ने बच्चे का रेस्क्यू किया है उसका एक साथी अभी भी लापता है. जर्मन टूरिस्ट की इस दरियादिली की जमकर तारीफ की जा रही है. वहीं बच्चे का फिलहाल हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है.
जब बात इंसान की जान की हो तो इंसानियत सरहदें नहीं देखती. जी हां, ऐसा ही कुछ मुंबई में नाव हादसे में देखने को मिला है. नेवी के जहाज से टक्कर के बाद जो फेरी वाली नाव बीच समुद्र में पलटी थी उसमें कुछ विदेशी यात्री भी सवार थे. सभी यात्री बीच समुद्र में गिरने के बाद अपनी जान बचाने के लिए चिल्ला रहे थे. इसी बीच एक 5 साल का बच्चा भी अपनी जान बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा था. जर्मनी से आए एक टूरिस्ट ने इंसानियत के नाते उस बच्चे की ओर रुख किया और उसे सुरक्षित बचा लिया गया.
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
बच्चे के साथ उसके माता-पिता और उसके एक चाचा भी थे. बच्चे का नाम प्रियांश है. वह फिलहाल सुरक्षित है और उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं जब मीडिया ने जर्मन टूरिस्ट से बात की तो उसने बताया कि उसका दोस्त अभी भी लापता है और उसके बारे में प्रशासन की ओर से किसी तरह का कोई जवाब उसे नहीं दिया जा रहा है. जर्मन टूरिस्ट की इस बहादुरी की सोशल मीडिया पर भी तारीफ की जा रही है.
दर्दनाक हादसे में 13 की मौत
मुंबई में एलीफेंटा की ओर से नीलकमल नाम की फेरी जा रही थी. इसी दौरान नेवी की एक तेज रफ्तार स्पीड बोट आ गई. देखते ही देखते स्पीड बोट फेरी वाली नाव से टकरा गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ है उस वक्त नाव पर करीब 120 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि इनमें 3 विदेशी टूरिस्ट भी सवार थे. नाव पलटने के बाद अफरा-तफरी मच गई और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. अभी तक 101 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है, वहीं 13 लोगों की मौत की पुष्टि भी की जा चुकी है.
बाकी लोग लापता बताए जा रहे हैं जिनकी खोज में अभी भी प्रशासन लगा हुआ है. वहीं जिस हॉस्पिटल में रेस्क्यू किए गए लोगों को भर्ती किया गया है वहां पर लोगों के रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई है. नौसेना ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में नौसेना के चार हेलीकॉप्टर, 11 नाव, एक तटरक्षक नौका और तीन समुद्री पुलिस नौकाओं ने सहायता की.
Dec 19 2024, 18:09