महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सेहत के लिए विशेष स्वास्थ्य व्यवस्था:मात्र एक रुपये में होगी बीपी और शुगर की जांच ।
यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. मौसम विभाग के दौरान इस दौरान कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार हैं. सर्दी में बीपी और शुगर जैसी बीमारियों के मरीजों के लिए जोखिम बढ़ जाता है, जिससे उनकी स्थिति बिगड़ सकती है. ऐसे मेंमहाकुंभ के क्षेत्र में श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सेहत का पूरा ध्यान रखने के लिए विशेष स्वास्थ्य व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे बिना किसी स्वास्थ्य समस्या के पूजा-अर्चना कर सकें.
महाकुंभ के दौरान संगम की रेत पर बने तंबुओं में एक महीने तक रहने वाले कल्पवासी आमतौर पर बुजुर्ग होते हैं. इस आयु वर्ग में बीपी और शुगर का खतरा अधिक होता है, क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ शरीर के कई कार्य धीमे हो जाते हैं और मेटाबोलिज्म प्रभावित होता है. इस कारण से उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं.
बुजुर्गों की सेहत को लेकर खास ध्यान
बुजुर्गों का ध्यान रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है. उनकी सेहत पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े, इसके लिए उनकी नियमित बीपी और शुगर जांच की आवश्यकता होती है. ऐसे में महाकुंभ में मात्र एक रुपये में बीपी और शुगर की जांच की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कोई भी श्रद्धालु स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बच सके.
सेहत बिगड़ने पर तुरंत इलाज की व्यवस्था
छावनी अस्पताल के निदेशक, एके पांडेय के अनुसार, मेला क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में यह सेवा उपलब्ध होगी. यह जांच उन श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगी, जिनका बीपी और शुगर नियंत्रण में रहना आवश्यक है. ऐसे में अगर किसी का बीपी या शुगर अनियंत्रित पाया जाता है, तो उनका तुरंत इलाज शुरू किया जाएगा.
महाकुंभ में 100 से ज्यादा मेडिकल गाइड तैनात होंगे
महाकुंभ के मेला क्षेत्र में कुल 23 सेक्टर हैं, और प्रत्येक सेक्टर में चार मेडिकल गाइड तैनात किए जाएंगे. प्रत्येक टीम में एक नर्सिंग स्टाफ और एक फार्मासिस्ट शामिल होगा. मेले में अगर किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या होती है, तो उसे तुरंत चिकित्सा सहायता दी जाएगी. इस प्रकार, महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सेहत का पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति में पूरी तरह से लीन हो सकें और इस धार्मिक आयोजन का अनुभव अच्छे स्वास्थ्य में ले सकें.
Dec 19 2024, 16:42