ठंड बढ़ने से जिले में चोर सक्रिय बढ़ रही हैं चोरी की घटनाएं
एक सप्ताह के अंदर लालगंज और महुआ में लगातार दूसरे दिन भी चोरी की घटना
शिकायत करने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंच रही पुलिस
आवेदन देने के बाद भी चोरों पर नहीं हो रही कार्रवाई
चोर वैसे घरों को टारगेट कर रहे हैं, जो बंद है
लालगंज।
सर्द रात शुरू होते ही चोर अपने कार्य में सक्रिय हो गए है। आए दिन जिले में चोरी की घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पीछले एक सप्ताह में महुआ, हाजीपुर, लालगंज, पातेपुर, वैशाली, सहदेई, राघोपुर, बेलसर, राजापाकर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना में इजाफा हुआ है।
ठंड में कोहरा लगने से चोरों को चोरी करने में आसानी हो रही है। खासकर चोर वैसे घरों को टारगेट कर रहे है, जिसमें कोई नहीं रह रहा हो। चोरी करने से पहले चोरों के द्वारा घर की रेकी की जाती है। इसके बाद आराम से चोरी करने के बाद फरार हो जा रहे है।
शनिवार की देर रात को अज्ञात चोरों ने लालगंज थाना क्षेत्र के रानी पोखर गांव के एक बंद घर का ताला काटकर घर में रखा कीमती कपड़ा, बर्तन, नकदी, गहना आदि का चोरी कर लिया। स्थानीय लोगों ने रविवार की सुबह गृहस्वामी को घटना की जानकारी दी। बताया गया कि गृह स्वामी दिल्ली में नौकरी करते हैं और सपरिवार वहीं रहते हैं। चोरी की सूचना मिलने के बाद गृहस्वामी ने फोन से लालगंज थाना को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही बाद लालगंज थाना की पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है।
गृहस्वामी सोमवार को दिल्ली से अपने घर आने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन देंगे जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
वही घटना की सूचना के बाद गृहस्वामी दिल्ली से अपने घर के लिए रवाना हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने लालगंज थाना क्षेत्र के रानीपोखर गांव निवासी अजीत सिंह और भोला सिंह के घर के ग्रिल का ताला काटकर घर में रखा पेटी, बक्सा, अलमीरा, गोदरेज आदि तोड़कर उसमें रखा गहना, कीमती कपड़ा, बर्तन, कुछ नकदी सभी चोरी कर ले गया। इस संबंध में फोन पर गृहस्वामी अजीत कुमार सिंह और भोला सिंह ने बताया कि वे पूरे परिवार दिल्ली में रहते है।
रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के ग्रिल का ताला काटकर फेंका हुआ हैं और दरवाजा खुला हुआ है। सूचना मिलने के बाद लालगंज थाना की पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया और आगे अपनी कार्रवाई शुरू कर दिया है।
Dec 19 2024, 16:34