आजमगढ़ : चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस के साथ 3 अभियुक्त हुए गिरफ्तार ,शादी समारोह में चोरी हुई थी बाइक
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली के भेड़िया पुल के पास ने पुलिस ने चोरी गये मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस के साथ 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया ।
24 नवम्बर को वादी मुकदमा अखिलेश यादव पुत्र मानबहादुर यादव ग्राम भेडिया, थाना फूलपुर अपनी बाइक से भेड़िया गांव में शादी समारोह में गये थे । जहाँ से वादी अखिलेश कुमार की बाइक चोरी हो गयी । पीड़ित की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।
गुरुवार को अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी के द्वारा की जारी विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त 1 शिवांश मौर्या पुत्र विक्रम मौर्या निवासी ग्राम ओरिल डीहवाँ थाना पवई , सुरज यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव निवासी ग्राम पाईन्दापुर थाना दीदारगंज और अभिजीत चौहान पुत्र पवन कुमार चौहान ग्राम गुवाई थाना दीदारगंज को चोरी की मोटर साइकिल और अवैध तमंचा , कारतूस के साथ पलिया पुलिया के पास से पुलिस बल के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।
Dec 19 2024, 13:41