CM साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ‘कांग्रेस ने हमेशा संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का किया अपमान’
रायपुर- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से संसद में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस, टीएमसी, सपा, बसपा, आप और शिवसेना (उद्धव गुट) समेत तमाम विपक्षी दलों ने अमित शाह पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस को पूरी तरह बाबासाहेब विरोधी बताया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा – “कांग्रेस ने हमेशा से संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया है। बाबासाहेब के बनाए संविधान में बार-बार संशोधन, देश में आपातकाल लागू कर लोकतंत्र का गला घोंटना, डॉ. अंबेडकर जी को भारत रत्न से वंचित रखना ये सब कांग्रेस ने ही किया है।” उन्होंने कहा कि “आज कांग्रेस बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर दिखावा कर रही है। लेकिन देश जानता है कि जब 1951-52 में देश में पहला आम चुनाव हुआ, तो कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर को हराया। इसी कारण उन्होंने नेहरू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।”
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “कांग्रेस जितना चाहे प्रयास करे, लेकिन इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के खिलाफ सबसे भयानक हत्याकांड उनके शासनकाल में हुए हैं। कई वर्षों तक, उन्होंने सत्ता में बैठकर एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कुछ भी ठोस कदम नहीं उठाया। कांग्रेस पूरी तरह बाबासाहेब विरोधी है।”
गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर को लेकर क्या कहा था?
बता दें कि कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि शाह ने राज्यसभा में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ विषय पर दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान बाबासाहेब का अपमान किया। मुख्य विपक्षी दल ने शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश जारी किया, जिसमें गृह मंत्री विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं , “अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर…इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।”

रायपुर- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से संसद में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस, टीएमसी, सपा, बसपा, आप और शिवसेना (उद्धव गुट) समेत तमाम विपक्षी दलों ने अमित शाह पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस को पूरी तरह बाबासाहेब विरोधी बताया है।
तखतपुर- प्रदेश संगठन के आह्वान पर नगरीय निकाय के कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिससे नगर की सारी व्यवस्थाएं ठप हो गई हैं. हड़ताल के चलते सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और जगह-जगह कूड़े और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. इनसे उठती बदबू शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गई है. जिनके घरों के आसपास यह कचड़ा और गंदगी फैली है, उनका घरों में रहना मुश्किल हो गया है.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि बाबा गुरु घासीदास के संदेशों को अपनाकर हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री श्री साय आज मुंगेली जिले के तहसील मुख्यालय लालपुर धाम में आयोजित बाबा गुरू घासीदास के 268वें जयंती समारोह एवं तीन दिवसीय मेला कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
रायपुर- साइबर ठगी की करोड़ों रुपये विदेश में भेजने के मामले में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ठगी की यह रकम अब बढ़कर 429 करोड़ रुपये हो गई है. आरोपियों के कब्जे से फर्जी कंपनियों के दस्तावेज, फॉरेक्स ट्रेडिंग बैंक खाते और मोबाइल बरामद किए गए हैं.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि बाबा गुरुघासीदास एक महान संत थे। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। आज उनका यह संदेश मानव को एक दूसरे से जोड़ने का काम कर रहा है। श्री साय आज सतनामी कल्याण समिति कोरबा के द्वारा तीन दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर लगभग 90 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और सतनामी समाज को रियायती दर पर जमीन आबंटन करने की घोषणा की।


सारंगढ़-बिलाईगढ़- जिले में 12 दिसंबर को आयोजित कांग्रेस के प्रदर्शन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े के बाद सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे के पति अजय बंजारे ने विवादित बयान दिया है. वायरल वीडियो में बंजारे कहा रहे कि हमारी सरकार आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को कुत्ते का पट्टा पहनाएंगे.
रायपुर- राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में एक महिला को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपने देवर और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है.
रायपुर- प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पंडवानी की लोक गायिका पद्मविभूषण तीजन बाई की हालत जानने आज उनके निवास गांव गनियारी (विकासखंड पाटन, जिला दुर्ग) पहुंचे। उन्होंने पद्मविभूषण तीजन बाई और उनके परिजनों से मुलाकात कर हाल-चाल पूछा और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मंत्री श्री जायसवाल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के तरफ से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक पद्मविभूषण तीजन बाई को प्रदान किया। श्री जायसवाल ने परिवार में नौकरी की माँग को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करने का भी आश्वासन दिया। साथ ही शासन स्तर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की बाते कही।
रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है. विपक्ष लगातार सरकार को धान खरीदी के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रही हैं. इसपर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दाविहीन हो चुकी है.
Dec 18 2024, 20:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k