अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर हमला, कहा- अमित शाह ने अंबेडकर का किया अपमान।

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को भाजपा पर तीखा हमला किया और उसके शीर्ष नेतृत्व पर “अंबेडकर विरोधी” होने का आरोप लगाया तथा गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. केजरीवाल संसद में बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे थे. आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने बुधवार को बीजेपी कार्यालय के पास प्रदर्शन करने की कोशिश की.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल संसद में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबडेकर को बहुत अपमान किया. उनका एक तरह से मजाक उड़ाया.

उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों, करोड़ों, करोड़ों दलितों, गरीबों और कुचले हुए लोगों, पिछड़े लोगों और वंचितों के लिए अंबेडकर भगवान से कम नहीं है.

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने जीने का अधिकार दिया. जिस तरह से शाह ने अंबेडकर का अपमान किया है. करोड़ों लोगों की भावना आहत हुई है. जब भी जीवन में मुझे कठिनाई मुझे होती है, तो जीवनी उठाकर पढ़ लेता हूं. उनका संघर्ष हमें प्रेरणा देता है. मेरे जैसे करोड़ों लोग हैं, जिनके आदर्श बाबा साहेब हैं. करोड़ों लोगों की भावना को आहत किया है.

केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से पीएम ने शाह का बचाव किया है. उससे साफ है कि यह भाजपा की रणनीति थी, जिसके तहत अंबेडकर का अपमान किया गया. वह इसकी निंदा करते हैं.

भाजपा अंबेडकर के खिलाफ हैः केजरीवाल

उन्होंने कहा कि भाजपा अंबेडकर के खिलाफ है. संविधान के खिलाफ है. अब बीजेपी के जितने समर्थक है, उनको तय करना होगा. उनको चुनना होगा कि वे भाजपा के साथ हैं या अंबेडकर के साथ हैं. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि वे अंबेडकर के खिलाफ हैं.

केजरीवाल ने मांग की कि शाह के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों का गुस्सा कम हो. उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने में यह संदेश लेकर जाएंगे कि किस तरह से भाजपा अंबेडकर का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि फिर से इसकी निंदा करते हैं.

मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह के बयान की निंदा की, कहा - ये लोग संविधान को नहीं मानते।

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कल अमित शाह जी ने जो बात कही वो निंदनीय है. मुझे मजबूरन कहना पड़ता है ये लोग संविधान को नहीं मानते. स्वर्ग और नर्क की बात करने वाले मनुस्मृति को मानते हैं. इनके गुरु गोलवरकर भी यही भाषा बोलते थे, उसी स्कूल से शिक्षित हैं, वही ये भी बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को नीचा दिखाने के लिए बोलते थे. फिर वही बात बोला. टीवी पर बातें लाइव चल रही है. उन्होंने कहा कि जिस बात को अंबडेकर कभी नहीं मानते हैं. उन बातों को लेकर उनके गृह मंत्री बात करते है. मोदी साहब उनका बचाव करने के लिए छह ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने गलत बयान दिया. पीएम ने उन्हें बचाया.

खरगे ने कहा कि बहस हो रही थी. किसी ने संविधान के बारे में अच्छा बोला, तो किसी ने तंज कसते हुए बोला था. वे लोग चाहते थे कि संविधान बारे में उत्सव मनाकर देश के सभी नवयुवकों को समझाना चाहिए. जो स्वतंत्रता के बाद पैदा हुए. युवा पीढ़ी गांधी, नेहरू, अंबडेकर के बारे में नहीं जानते थे. उस वक्त संविधान सभा में घटनाएं घटी है और सभी सदस्य ने अपनी सलाह रखी. इसका एक चिंतन हो जाए और मंथन हो जाए. देश की सभी जनता को इस बारे में मालूम हो जाए.

खरगे ने अमित शाह के बयान को बताया निंदनीय

खरगे ने कहा कि कल अमित शाह ने एक बात कही, जो बहुत ही निंदनीय है. यह देश का दुर्भाग्य है कि किसी भी एक दलित नायक को, जो सभी के लिए पूजनीय है, उनको अपमान करने की, उनके बारे में तंज कसने की और विपक्षी पार्टी की ओर देखकर बयान दिया. यह बहुत ही निंदनीय है.

खरगे ने कहा कि ये लोग संविधान को नहीं मानते हैं. स्वर्ग और नरक की बात करते हैं तो मनुस्मृति की बात करते हैं. इसमें ही लिखा है कि क्या स्वर्ग है. यह मानसिकता मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री और मोदी साहेब को भी है.

खरगे ने पीएम मोदी से की ये मांग

उन्होंने कहा कि बार-बार आरोप लगाते हैं कि कांग्रेस ने उनका अपमान किया है. वे कांग्रेस, नेहरू और गांधी परिवार को नीचा दिखाने का बात करते थे. उसी तरह की बात कही.

खरगे ने कहा कि जिस आदर्श को अंबेडकर नहीं मानते हैं कि उन बातों को लेकर गृह मंत्री बात करते हैं. मोदी साहेब उनका बचाव करने के लिए ट्वीट किया. उन्होंने सवाल किया कि क्या जरूरत थी. यदि कोई बाबा साहेब के बारे में गलत बोलता है तो उसे कैबिनेट से निकाल देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अमित शाह का राजीनामा देना चाहिए और पीएम मोदी को अंबडेकर के बारे में श्रद्धा है कि उन्हें निकाल देना चाहिए. अंबेडकर का अपमान करने वालों का कैबिनेट में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

आयुष्मान योजना फ्रॉड है, कागज पर होता है इलाज,सौरभ भारद्वाज

दिल्ली में जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में जनता को साधने के लिए सभी दल अपने-अपने तरीके से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ी स्वास्थ्य योजना संजीवनी का ऐलान किया है. केजरीवाल ने योजना का ऐलान करते हुए कहा कि तीर्थ यात्रा के बाद अब बुजुर्गों को बढ़ती उम्र में बीमारी के इलाज की चिंता से मुक्त करने के लिए संजीवनी दे रहे हैं. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये योजना केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से बेहतर है. आयुष्मान योजना को फ्रॉड करार देते हुए कहा कि वहां बिना मरीज के ही कागजों पर इलाज हो जाता है. वहां 5 लाख के इलाज की लिमिट है जबकि संजीवनी योजना में कोई बंदिश या सीमा नहीं है.

आम आदमी पार्टी के दफ्तर में मंच से योजना का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आज जो मैं बुजुर्गों के लिए स्कीम का ऐलान कर रहा हूं वो इतिहास में कभी नहीं हुआ. हम बुजुर्गों का बहुत सम्मान करते हैं. आपने देश को आगे बढ़ाने के लिए बहुत काम किया है. अब हमारी बारी है. हमने श्रवण कुमार से प्रेरित होकर बुर्जुगों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की. अभी तक तकरीबन 1.5 लाख बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. देश के सभी तीर्थ स्थलों पर भेजा जाता है. सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाती है. हम बुजुर्गों का बहुत मान सम्मान करते हैं, आप लोगों ने ही हमें यहां तक पहुंचाया है. बुढ़ापे में हमारा फर्ज बनता है कि हम आपका ख्याल रखें.

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है 100 बीमारियां घेर लेती हैं

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है 100 बीमारियां घेर लेती हैं. बुढ़ापे में ये चीज सबको तकलीफ देती है. सबको इलाज की चिंता होती है. अच्छे खासे परिवार वाले को भी जानता हूं, जिनके बच्चे खयाल नहीं रखते. मगर, आप कभी चिंता मत करना, आपका ये बेटा जिंदा है. रामायण में कहानी है जब लक्ष्मण मूर्छित हुए थे तब हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर आए थे. वैसे ही दिल्ली में सरकार बनने के बाद बुर्जुगों के लिए दिल्ली सरकार संजीवनी योजना लेकर आएगी.

केजरीवाल ने कहा कि आप इलाज की फिक्र ना करें. संजीवनी योजना में मुफ्त इलाज होगा. कोई लिमिट या श्रेणी नहीं है. 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए हम संजीवनी योजना लेकर आएंगे. उनका पूरा इलाज फ्री कराया जाएगा. इसमें कोई लिमिट नहीं होगी. गरीब अमीर सबका इलाज फ्री कराया जाएगा.

दो-तीन दिन में रजिस्ट्रेशन शुरू होगा

केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए दो तीन दिन में रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. पार्टी के कार्यकर्ता आएंगे और आपको एक कार्ड देंगे. उस कार्ड को संभाल कर रख लेना. सरकार बनते ही आपके लिए ये योजना लेकर आएंगे.आप बस अपना आशीर्वाद बनाए रखना.

इसको लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हिंदुस्तान में ऐसा पहली बार हुआ था, जब एक बेटे ने सोचा कि जितने भी मां-बाप हैं, उन्हें तीर्थ यात्रा पर भेजा जाए. आज दिल्ली का बड़ा बेटा कहलाने वाले अरविंद केजरीवाल जी कुछ लेकर आए हैं. हर एक सीनियर सिटीजन के दिमाग में एक ही बात आती है कि अब मैं रिटायर हो गया हूं, अगर बीमार पढ़ता हूं तो मेरा इलाज कैसे होगा. उसको ध्यान में रखते हुए केजरीवाल संजीवनी योजना लेकर आए हैं, जिसमें सीनियर सिटीजन का दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों के अंदर इलाज मुफ़्त किया जाएगा. सारा खर्च दिल्ली की चुनी हुई सरकार देगी.

केजरीवाल ने समस्या का समाधान कर दिया

भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार में सभी सरकारी अस्पतालों में दवाई, टेस्ट, सर्जरी और ओपीडी सब फ्री है. लेकिन मन में सवाल आता है कि अगर हमें प्राइवेट अस्पताल में एडमिट होना पड़े तो खर्चा कैसे देंगे. आज केजरीवाल ने उस समस्या का समाधान कर दिया. अगर आप 60 साल से ऊपर के नागरिक हैं और प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराते हैं तो वह कैशलेस होगा. सारा खर्च केजरीवाल सरकार वहन करेगी.

आयुष्मान योजना लागू न करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह योजना एक फ्रॉड है. खुद कैग ने कहा कि मरने के बाद इलाज कर दिए गए. दूसरी बात आयुष्मान योजना में 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों का इलाज करोगे. 60 से ऊपर के कहां जाएंगे. उन्हें कुएं में फेंक देंगे क्या. आप कहते हैं कि 5 लाख रुपये का इलाज करोगे, उससे ऊपर का इलाज कौन कराएगा. केजरीवाल की संजीवनी योजना में 5 लाख लगें या 50 लाख, खर्च अरविंद केजरीवाल उठाएंगे.

इनके कहने से घाटे में नहीं हो जाएगी

कैग की रिपोर्ट टेबल न करने और उसमें दिल्ली सरकार के घाटे के बीजेपी के आरोपों पर कहा कि दिल्ली सरकार घाटे में है, इनके कहने से घाटे में नहीं हो जाएगी. बीजेपी की सभी सरकार घाटे में हैं. दिल्ली सरकार फ्री बिजली दे रही है. हम तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं, महिलाओं को फ्री बस यात्रा दी.

केदारनाथ धाम पर बेअदबी, श्री भैरव मंदिर में जूते पहन घुसा मजदूर, मूर्तियों से की छेड़छाड़

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में एक वायरल वीडियो से हड़कंप मचा हुआ है. केदारनाथ मंदिर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित श्री भैरव मंदिर परिसर में एक युवक ने बेअदबी की है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए युवक मंदिर परिसर में जूते पहने घूम रहा है. इस दौरान उसने मूर्तियों से भी छेड़छाड़ की. वीडियो में दिख रहा युवक मजदूर बताया जा रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया है. वीडियो मंगलवार 17 दिसंबर का है.

मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ युवक मंदिर परिसर में जूते पहने घूम रहा है. वह हाथ में पकड़े डंडे से भैरवनाथ मंदिर की मूर्तियों से छेड़छाड़ करते हुए दिखाई दे रहा है. रुद्रप्रयाग पुलिस के मुताबिक, जानकारी में आया है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों में लगी गावर कम्पनी का मजदूर है. इस मामले में कोतवाली सोनप्रयाग पर आरोपी संबंधित कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

केदारनाथ धाम पर किसी के जाने की अनुमति नहीं

घटना के बाद आरोपी फरार है. पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए टीम का गठन किया है. जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ मंदिर के कपाट बदं होने के बाद धाम पर जाने की किसी को अनुमति नहीं हैं, केवल केदारनाथ में पुलिस द्वारा वहां पुर्ननिर्माण का कार्य कर रहें लोगों को अनुमति दी गई है. वहां पर मजदूर काम करने जाते हैं. इन्हीं में से एक मजदूर ने मंदिर परिसर में घुसकर यह हरकत की है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

6 महीने रहते हैं कपाट बंद

केदारनाथ धाम के कपाट बंद है. पौराणिक परंपरा के अनुसार, 6 महीने धाम में देवगण भगवान भोले शंकर की पूजा करते हैं और 6 महीने नर. अभी बाबा के कपाट बंद है. तीर्थ पुरोहित अंकुर शुक्ला ने बताया कि यह वीडियो भुकुंट भैरवनाथ मंदिर की है, जो केदारनाथ धाम के रक्षक हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक मजदूर व्यक्ति भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में जाकर मूर्तियों के साथ छेड़खानी कर रहा है और मंदिर प्रांगण में जूते ले जा रखा है. उन्होंने बताया कि मजदूर के जूते मूर्ति पर भी स्पर्श हो रहे हैं.

उन्होंने बताया कि हमारी सनातनी परंपरा है कि 6 महीने जब कपाट बंद होते हैं तो केदारनाथ धाम में कोई भी व्यक्ति नहीं रहेगा, लेकिन आपदा के बाद नवनिर्माण के नाम पर हमारे हिंदू भावनाओं के साथ छेड़खानी की जा रही है. उन्होंने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठा हैं.

बनारस का लाल पेड़ा: जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खाते हैं, जानिए इसकी खासियत।

धीरे-धीरे होने की एक सामूहिक लय, दृढ़ता से बांधे है इस समूचे शहर को…हिन्दी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर रहे कवि केदारनाथ सिंह की इन पंक्तियों को ठीक से समझना हो तो आप बनारस के उदय प्रताप कॉलेज के कैंपस में बनने वाले लाल पेड़ा की मेकिंग देख कर समझ सकते हैं. धीमी आंच पर खोये को भूनते हुए देखना और इसकी सोंधी सोंधी खुशबू धीरे धीरे पूरे माहौल को “बनारस” बना देती है.

आप ये पढ़कर नॉस्टैल्जिक हो गए होंगे, लेकिन यकीन जानिए यहां बनने वाला लाल पेड़ा और इसे बनाने का तरीका कुछ ऐसा ही है. इस पेड़े का हर कोई दीवाना है. इनमें केदारनाथ सिंह, नामवर सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह, चंद्रशेखर और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी आता है. ये लाल पेड़ा सबको बहुत पसंद आता है. छात्र जीवन में कभी केदारनाथ सिंह लाल पेड़ा खाते हुए मौज में कहा करते थे कि “गुरू जवन मजा बनारस में, उ न पेरिस में न फारस में”

लाल पेड़ा बनाने का तरीका

1911 में राजर्षि उदय प्रताप सिंह, जो यूपी कॉलेज के फाउंडर थे. उन्होंने छात्रों को शुद्ध और स्वादिष्ट मिठाइयां मिले और वो बनारस की एक पहचान दूध और रबड़ी खा सकें. इसके लिए लोकल हलवाई लालता और बसंता यादव को कॉलेज कैंपस में मिठाई की दुकान शुरू करने की इजाजत दी. इन्हीं लालता और बसंता ने अपने कारीगर नगई के साथ मिलकर लाल पेड़ा बनाने का तरीका ईजाद किया था. अब इस दुकान की जिम्मेदारी यहां की तीसरी पीढ़ी जय सिंह यादव संभाल रहे हैं.

113 साल पुरानी दुकान

आज यूं तो बनारस के हर इलाके में आपको लाल पेड़ा मिल जाएगा, लेकिन इसकी ओरिजिन इसी यूपी कॉलेज के कैंपस में स्थित इसी 113 साल पुरानी दुकान से हुई थी. कहा जाता है कि एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह, जो इसी कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके थे. जब यूपी कॉलेज पहुंचे तो ये लाल पेड़ा उनको खाने के लिए दिया गया. लाल पेड़ा देखते ही वो फूट फूट कर रोने लगें. उन्हें अपना छात्र जीवन याद आ गया.

लाल पेड़ा को GI टैग

पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की यूपी कॉलेज में राजा साहब के नाम से आज भी चर्चा होती है. छात्र जीवन में वीपी इस मिठाई के दीवाने तो थे ही साथ ही प्रधानमंत्री रहने के दौरान भी स्पेशली ये मिठाई बनारस से मंगाते थे. ऐसे ही चंद्रशेखर भी थे. पीएम मोदी के समय कार्यकाल में इस लाल पेड़ा को GI टैग भी मिल गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस लाल पेड़ा को बनारस की सरहद से निकालकर पूरी दुनियां तक पहुंचाने का काम किया. आज बनारस के अमूल प्लांट से तैयार लाल पेड़ा पूरी दुनियां में पहुंच रहा है. लाल पेड़ा सामाजिक और धार्मिक समारोहों, त्यौहारों और शुभ अवसरों पर नियमित रूप से दिखाई देता है.

इस पेड़ा में खास क्या है?

बाबा विश्वनाथ से लेकर संकट मोचन तक को इसका भोग लगाया जाता है. इसकी सेल्फ लाइफ लगभग 15 से 20 दिन रहती है. पूछने पर जय सिंह बताते हैं कि इस क्लासिक मिठाई की तैयारी में इस्तेमाल किया जाने वाला खास दानेदार खोया इसे देश भर में बनने वाले पेड़ों से अलग करता है. दानेदार खोया और चीनी को एक खुले बर्तन में तेज आंच पर गर्म किया जाता है. बीच बीच में घी डालना होता है. इसको तब तक लगातार हिलाया जाता है जब तक कि एक समान लाल-भूरा रंग न आ जाए. आंच से उतारने पर इसकी बनावट चिकनी होनी चाहिए.

गाजियाबाद की सोसायटी में रहने वाले लोग हेलमेट पहनकर घूमते हैं, जानिए क्या है इसकी वजह?

दोपहिया वाहन पर हमेशा हेलनेट पहन कर सफर करें… आपने ये तो सुना ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा भी देखा है कि पैदल चलने वाले हेलमेट पहने हों? नहीं ना? क्योंकि पैदल चलने के लिए हेलमेट की क्या ही जरूरत. मगर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुछ लोग रोजाना हेलमेट पहन कर बाहर घूमने पर मजबूर हैं. मामला गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी का है.

इस सोसायटी में रहने वाले लोगों के लिए हेलमेट पहनना अब जरूरी हो गया है. सोसायटी में कुछ दिनों पहले एक फ्लैट की बालकनी से गमला गिरने से 72 वर्षीय दिनेश सिंह बाल-बाल बच गए थे. इस घटना के बाद से ही दिनेश सिंह सुबह-शाम टहलने के लिए हेलमेट पहनकर निकल रहे हैं. सोसायटी के अन्य लोगों ने भी उन्हें देखकर हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है.

RWA से की थी शिकायत

सोसायटी के लोगों का कहना है कि दिनेश सिंह के ऊपर जब गमला गिरा तो इसकी शिकायत RWA से की गई. लेकिन इसका कोई भी हल नहीं निकाला गया. कहीं किसी और के साथ दोबारा ऐसा हादसा न हो जाए, इसलिए लोग रोजाना घर से हेलमेट पहनकर निकलते हैं. फिर हेलमेट के साथ ही सोसायटी में टहलते हैं.

तार से बंधे गमले

दिनेश सिंह ने बताया कि लोगों ने बालकनी से बाहर बिना तार से बंधे हुए गमले रख रखे हैं जो अचानक से गिर जाते हैं, जिससे जान को खतरा बना रहता है. इसीलिए वह हेलमेट पहनकर सुबह शाम घूमते हैं. वहीं, गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए के पूर्व महासचिव आर के गर्ग ने भी सभी निवासियों से अपने घरों के ऊपर बिना जाली लगे गमलों को हटाने की अपील की है.

पाकिस्तान में पोलियो का संकट: क्या कभी हो पाएगा पोलियो मुक्त? जानें

पोलियो—एक ऐसा नाम जिसने दशकों तक दुनिया के लाखों लोगों को विकलांगता की गिरफ्त में जकड़ा. जहां भारत और पड़ोसी देश इसे मिटाने में कामयाब हो चुके हैं, वहीं पाकिस्तान अभी भी पोलियो के खिलाफ जंग लड़ रहा है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक दुनियाभर में दो ऐसे देश ही हैं जहां पोलियो का खात्मा नहीं हो पाया है. एक है पाकिस्तान और दूसरा अफगानिस्तान.

4.5 करोड़ बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए पाकिस्तान में इस साल का अंतिम वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो चुका है. इस साल जनवरी से अब तक पाकिस्तान में पोलियो के 63 मामले सामने आए हैं. लेकिन यहां चुनौती सिर्फ बीमारी नहीं, बल्कि वो हमले भी हैं, जो इस अभियान को बार-बार पटरी से उतार रहे हैं

पाक में पोलियो कितनी बड़ी समस्या?

पोलियो का वायरस ज्यादातर पांच साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि पोलियो के हर 200 मामलों में से एक मामले में हमेशा के लिए लकवा मार देता है. अमूमन टांगों में. पैरालाइज होने वाले बच्चों में करीब 10 फीसदी बच्चे सांस लेने की मांसपेशियों के भी पैरालाइज हो जाने की वजह से मर जाते हैं.

पोलियो से मुक्ति के लिए सबसे ज्यादा जोर इसलिए टीकाकरण को ही दिया जाता है. इसकी मदद से ही दुनिया के ज्यादातर इलाकों में इस बीमारी को मिटाने में कामयाबी मिली है.भूटान 1986, श्रीलंका 1993, बांग्लादेश और नेपाल साल 2000 और भारत साल 2011 में पोलियो मुक्त हो चुका है. भारत को मार्च 2014 में पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया था. पोलियो का आखिरी मामला 13 जनवरी 2011 में मिला था.

पाक में पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए 1994 में प्रोग्राम चलाया. उस वक्त सालभर में 20 हजार केस रिपोर्ट होते थे. तब से लेकर अब तक पाक 30 करोड़ से ज्यादा, करोड़ों पैसे खर्च हो चुके हैं लेकिन हर साल पोलियो के केस दर्ज होते रहते हैं.

इससे निजात पाने के तमाम उपाय नाकाम ही होते जा रहे हैं. इस समस्या की जड़ में पोलियो वैक्सीन को लेकर फैले अंधविश्वास और कट्टरपंथियों का दुष्प्रचार है. इस वजह से न सिर्फ वैक्सीन कैंपन ठप्प हो रहा है बल्कि पोलियो कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले और हिंसक घटनाओं के मामले भी बढ़ रहे हैं.अधिकारियों का दावा है कि वो देश से पोलियो को मिटाने के आखिरी पड़ाव पर हैं.

वैक्सीनेशन कैंपन पर लगातार होते हमले

वैक्सीनेशन प्रोग्राम को चलाने में 3 लाख 50 हजार से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स शामिल हैं. ये सभी स्वास्थ्य कर्मचारी घर घर जाकर 5 साल से कम उम्र के बच्चों को टीका लगाने का काम करते हैं. मगर इस प्रोग्राम को पाकिस्तान में चलाना इतना आसान भी नहीं है. वहां पोलियो की खुराक पिलाने वाली टीम पर हमले की खबरे भी अक्सर देखने सुनने को मिलती रहती है.

स्वास्थ्य कर्मियों और उनके साथ आए सुरक्षा अधिकारियों को शारीरिक रूप से परेशान किया जाता है. 16 दिसंबर सोमवार को ही खैबर पख्तूनख्वा के करक में पोलियो अभियान टीम पर हमला हुआ, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गया.

स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रशासन के मुताबिक, 1990 के बाद से पोलियो टीमों के 200 से अधिक सदस्य और उनकी सुरक्षा के लिए नियुक्त पुलिसकर्मी चरमपंथियों के हमलों में मारे गए हैं.

वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह

पाकिस्तान में दश्कों से वैक्सीनेशन का विरोध चला आ रहा है. कुछ इस्लामिक कट्टरपंथी ग्रुप अक्सर पोलियो कैंपन को ठप्प करने की कोशिश करते रहते हैं. वहां के लोगों के मन में पोलियो वैक्सनी को लेकर ये डर बैठ गया है कि पोलियो वैक्सीनेशन यहां के बच्चों को स्टेरिलाइज यानी नपुंसक बनाने की पश्चिमी देशों की साजिश है. वैक्सीन में हराम चीजें शामिल होने की भी अफवाह उड़ाई जाती है.

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण का विरोध तब 2011 के बाद और बढ़ गया. 2011 ओसामा को अमेरिका की एजेंसी सीआईए ने ऑपरेशन कर मार गिराया था. लेकिन इस ऑपरेशन से पहले सीआईए ने एबटाबाद में एक फर्जी मेडिकल अभियान चलाया, हेपेटाइटिस बी.

जब अमेरिका की स्पाई एजेंसी सीआईए की तरफ से अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन को ट्रैक करने के लिए नकली हेपेटाइटिस टीकाकरण अभियान चलाया गया. जिसे 2011 में अमेरिकी विशेष बलों ने पाकिस्तान में मार गिराया था.

भारत ने पोलियो को कैसे हराया?

भारत को मार्च 2014 में पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया था. पोलियो का आखिरी मामला 13 जनवरी 2011 में मिला था. सर्विलांस के जरिए लोगों को ढूंढ़ा, मामलों की पड़ताल की और वैक्सीनेशन शुरू किया. जब भारत में पोलियो का संक्रमण चरम पर था तब यहां 6 लाख से ज्यादा पोलियो बूथ बनाए गए थे.

पोलियो से मुक्ति अभियान में करीब 23 लाख लोग काम कर रहे थे. सरकार को पोलियो उन्मूलन में अभियान में कई अंतरराष्ट्रीय संस्थानों और एजेंसियों की मदद भी मिली जिनके जरिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाई गई.

दिल्ली में AQI 450 के पार, तीन दिन से प्रदूषण का प्रकोप जारी

दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है, जहां का AQI तीसरे दिन भी 400 से ज्यादा है. दिल्ली में हवा की धीमी गति की वजह से अचानक प्रदूषण बढ़ गया, जिसके बाद दिल्ली में फिर से GRAB-4 के नियम लागू कर दिए गए हैं. दिल्ली में आज यानी बुधवार को 441 AQI, बहुत खराब श्रेणी में है. यहां दृष्यता भी बेहद कम है और धुंध छाई हुई है.

जहां दिल्ली में शनिवार तक AQI 200 से 250 के बीच था. वहीं सोमवार शाम से अचानक दिल्ली में प्रदूषण बढ़ गया. इसको लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि हवा की धीमी गति होने की वजह से प्रदूषण बढ़ा और AQI में इजाफा हुआ है. आज भी दिल्ली के कई इलाकों का AQI 450 के पार है. इनमें कुछ ऐसे इलाके भी शामिल हैं, जहां पर मंगलवार को 400 से कम AQI था और आज, बुधवार को यहां 450 के पार AQI पहुंच गया.

इन इलाकों में 450 के पार AQI

दिल्ली के अलीपुर में AQI- 473, आनंद विहार में AQI- 481, अशोक विहार में AQI- 461, बवाना में AQI- 472, बुराड़ी क्रॉसिंग में AQI- 483, मथुरा रोड़ में AQI- 466, सोनिया विहार में AQI- 463, नेहरू नगर में AQI- 480, द्वारका सेक्टर-8 में AQI- 457, IG एयरपोर्ट में 418, ITO में AQI- 455, जहांगीरपुरी में AQI- 469, RK पुरम में AQI- 462, मेजर ध्यानचंद में AQI- 446, मुंडका में AQI- 473 के अलावा और इलाकों में 400 से ज्यादा AQI है.

यहां पर भी हालात खराब

मंदिर मार्ग में AQI- 430,नरेला में AQI- 463, DTU में AQI- 432,, नॉर्थ कैंपस में AQI- 437, ओखला फेज-2 में AQI- 467, प्रतापगढ़ में AQI- 466, पंजाबी बाग में AQI- 460, पूसा में AQI- 415, जवाहरलाल नेहरू में AQI- 441, रोहिणी में AQI- 466, शादीपुर में AQI- 421, कर्णी सिंह में AQI- 448, सीरीफोर्ट में- विवेक विहार में AQI- 465, वजीरपुर में भी AQI- 466 है.

दो दिन बाद मिल सकती है राहत

दिल्ली के सिर्फ तीन इलाकों में 400 से कम वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) है. इनमें दिलशाद गार्डन का AQI- 344, लोधी रोड़ का AQI- 392, नजफगढ़ का AQI- 363 दर्ज किया गया है. कल भी कोहरा छाए रहने और हवा बेहद खराब श्रेणी में रहने की संभावना है. हालांकि CPCB के मुताबिक दो दिन बाद थोड़ी राहत मिलने की संभावना है, जहां 20 दिसंबर, शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा.

अहमदाबाद के ख्याति अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, 8 आरोपी गिरफ्तार।

गुजरात के अहमदाबाद के ख्याति अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे लोगों का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. अस्पताल में पिछले 8 महीने में 3 हजार से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए गए. मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाते थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अस्पताल के कहने पर ही कार्ड बनाते थे और एक कार्ड बनाने के 1500 रुपये लेते थे.

यह मामला तब सामने आया जब ख्याति अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत 19 लोगों की एक दिन में एंजियोग्राफ़ी और सात लोगों की एंजियोप्लास्टी की गई थी. तब इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच की और 8 लोगों को गिरफ्तार किया. अस्पताल में PMJAY पोर्टल से जुड़े काम करने वाले मेहुल पटेल ने पूछताछ में बताया कि अस्पताल में आने वाले जिस मरीज के पास आयुष्मान कार्ड नहीं होता था, तो उसे दो शख्स के पास भेजा जाता था.

PMJAY पोर्टल के डाटा से छेड़छाड़

अहमदाबाद पुलिस में जॉइंट पुलिस कमिश्नर (JPC) शरद सिंघल ने बताया कि मरीजों को अस्पताल के सीईओ चिराग राजपूत और डायरेक्टर कार्तिक पटेल के पास भेजा जाता था. फिर 1500 रुपये में आयुष्मान कार्ड बनवाया जाता था. जांच में सामने आया कि कार्तिक और चिराग निमिष नाम के शख्स की मदद से कार्ड बनवाते थे. निमिष PMJAY पोर्टल के डाटा से छेड़छाड़ कर कार्ड बनाने का काम करता था. इसके बाद मरीज की सर्जरी की जाती और इसी कार्ड पर योजना के तहत पैसों का दावा किया जाता था.

3000 फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए

यही नहीं जांच में ये भी सामने आया कि अस्पताल में ऐसे लोगों के भी कार्ड बनाए जाते थे, जो इस कार्ड के लिए एलिजिबल भी नहीं हैं यानी वो इस दायरे में नहीं आते लेकिन फिर भी उनके कार्ड बना दिए गए. अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जो 3 हजार कार्ड बनाए गए हैं. वो किस के नाम हैं और उन कार्ड से कितना पैसा क्लेम किया गया है. क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया कि 150 कार्ड का इस्तेमाल ख्याति अस्पताल में ही किया गया.

Google का डोला सिंहासन, OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Search, फ्री में ढूंढें सबकुछ

ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद चैटजीपीटी सर्च इंजन को लॉन्च कर दिया है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)के जरिए इंटरनेट पर सर्च करने की सुविधा देगा. कंपनी ने दुनिया भर के लिए यूजर्स के लिए इसे फ्री में लॉन्च किया है. गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, लेकिन चैटजीपीटी सर्च इंजन के आने से गूगल सर्च के लिए खतरा पैदा हो गया है. अब लोग गूगल के अलावा चैटजीपीटी पर भी सर्च कर सकते हैं.

ओपनएआई ने चैटजीपीटी डॉट कॉम वेबसाइट पर सर्च करने की सुविधा दी है. इसके अलावा चैटजीपीटी के एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल ऐप पर भी चैटजीपीटी सर्च जारी किया गया है. आप गूगल वॉयस सर्च की तरह अपनी कुछ बोलकर भी चैटजीपीटी पर सर्च कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि चैटजीपीटी सर्च कैसे चलाया जा सकता है.

सबके लिए फ्री है चैटजीपीटी सर्च

ऐसा नहीं है कि चैटजीपीटी सर्च पहली बार आया है. यह इस साल की शुरुआत में ही लॉन्च हो गया था, लेकिन सिर्फ पेड कस्टमर्स के लिए. मगर अब चैटजीपीटी सर्च हर किसी के लिए लॉन्च हो गया है. आप बिना पैसा खर्च चैटजीपीटी सर्च का फायदा उठा सकते हैं.

चैटजीपीटी सर्च इंजन का इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

चैटजीपीटी सर्च के लिए आपको चैटजीपीटी डॉट कॉम वेबसाइट पर जाना होगा. यहां चैटजीपीटी में लॉगइन करें. अगर चैटजीपीटी पर अकाउंट नहीं बनाया है, तो पहले रजिस्ट्रेशन करते हुए अकाउंट बनाएं.

लॉगइन करने के बाद आपको ‘message ChatGPT’ बॉक्स के नीचे एक नया ग्लोब का निशान दिखेगा. जब आप इस निशान पर क्लिक करेंगे तो वेब सर्च ऑप्शन चालू हो जाएगा.

मोबाइल ऐप पर भी आपको डेस्कटॉप जैसा इंटरफेस दिखेगा. जैसे ही चैटजीपीटी एक्टिव होगा, ट्रेंडिंग सर्च की लिस्ट नजर आएगी. यहां आपको जो भी सर्च करना है, वो लिखना है, और एंटर बटन पर टैप करना है.

इसके बाद चैटजीपीटी कई सोर्सेज से आपके सर्च का जवाब देते हुए जानकारी देगा. रिजल्ट में मीडिया, टेक्स्ट और वीडियो शामिल रहेंगे. सबसे नीचे सोर्सेज की लिस्ट रहेगी.

इस बात का ध्यान रखें कि आप सर्च करने के लिए जो भी लिखते हैं, उसे परखकर चैटजीपीटी बिना ग्लोबल आइकन पर टैप किए भी सर्च रिजल्ट दिखा सकता है.