कोर्ट में सरेंडर करने के बाद न्यायालय कर्मियों को चकमा देकर फरार हुआ अभियुक्त

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में उत्पाद कोर्ट द्वितीय नीतीश कुमार के कोर्ट में एक अभियुक्त आत्मसमर्पण कर फरार हो गया।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि माली थाना कांड संख्या - 48/17 में गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद अभियुक्त विजय राम पिता रामधनी राम नवाडीह माली आज व्यवहार न्यायालय में अपने अधिवक्ता के साथ आत्मसमर्पण किया और मौका मिलते ही न्यायालय कर्मियों को चकमा देकर दोपहर में भाग गया। जो काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला अभियुक्त के अधिवक्ता ने भी खोजबीन किया मगर वह न्यायालय से फरार हो गया था।

अधिवक्ता ने बताया कि अभियुक्त को 2017 में 06 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। अधिवक्ता ने कहा कि 2019 से अभियुक्त गैरहाजिर रहा। जिस कारण उससे कहा गया कि दो दिन जेल में रहने के पश्चात 21/12/24 को आरोप गठन कर बंधपत्र पर छोड़ा जाएगा। किंतु अभियुक्त न्यायालय कर्मियों को चकमा देकर भाग गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

अदरी बचाओ आंदोलन यात्रा का आज चौथे दिन हुआ समापन, ग्रामवासियों ने यात्रा को बताया ऐतिहासिक

औरंगाबाद: अदरी बचाओ आंदोलन का आज चौथे दिन की यात्रा खखड़ा ग्राम से प्रारंभ होते हुए कूड़ा, रावल बीघा, कमा बीघा,रघुनाथ बीघा होते हुए शहर के यमुनानगर में पहुंच समापन हुई। ग्राम वासियों ने इस आंदोलन यात्रा को ऐतिहासिक यात्रा बताया है।

ग्रामवासियों ने कहा कि यह यात्रा हम सब की कई पीढियो को सुरक्षित रखने वाली यात्रा है। वही इस यात्रा में औरंगाबाद शहर के स्थानीय विधायक आनंद शंकर शामिल होते हुए इस यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि सामाजिक दृष्टि कौन से बहुत ही बहुमूल्य है। इस आंदोलन के समर्थन में विधानसभा में आवाज उठाऊंगा और सरकार को ध्यान आकर्षित करवाने का काम करूंगा।

विधायक ने कहा कि मानव जीवन के लिए जल ही जीवन है। इस आंदोलन से हम बहुत प्रभावित है। हर संभव इस आंदोलन के समर्थन मैं खड़ा रहूंगा। जब तक अदरी नदी का पानी निर्मल धारा के रूप में प्रवाहित ना हो। पानी संकट के विकराल रूप को देखते हुए यह आंदोलन हम सबको जगाने वाली है। ऐसे अच्छे कार्य के लिए सभी आंदोलनकारी को मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

आंदोलन के संयोजक जैक अनिल सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास तब तक जारी रहेगा जब तक अदरी नदी की पानी अविरल रूप में प्रवाहित ना हो जाए। इस आंदोलन के प्रति जिस तरह ग्राम वासियों का समर्थन मिल रहा है। निश्चित रूप में आंदोलन हम सबके लिए सार्थक साबित होगा।

कहा कि इस आंदोलन में ग्राम वासियों का प्रेम पाकर हम सभी भावुक हो जा रहे हैं। जल के लिए गर्मी के वक्त हम लोग एक बूंद के लिए दर-दर भटकते हैं। जल है तो हमारा जीवन सुरक्षित है। यह आंदोलन मानव फरिश्ता के रूप में आंदोलन है। ग्राम वासियों का यह प्रेम और समर्थन इस आंदोलन के प्रति हम सभी को हम सभी को संकल्पित कराता है। हम सभी ने संकल्प लिया है जब तक अदरी को अविरल रूप ना उतार दे तब तक यह संघर्ष हम सब का जारी रहेगा।

भाजपा पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने कहा अपनी नदियों को बचाने के लिए अब हम सबको एक होने की जरूरत है। यदि नदिया बचेगी तभी हमारा भविष्य बचेगा। पानी के बिना कुछ भी संभव नहीं है। इसलिए इस आंदोलन में हम सबको एक होने की जरूरत है।

समाजसेवी आदित्य श्रीवास्तव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह अपनी हक की लड़ाई की आंदोलन है इसलिए हम सबको एक होने की जरूरत है। भ्रष्टाचारी लुटेरे लोगों से नदियों को दोहन होने से बचाना है, यदि इसी तरह नदिया का दोहन होता रहा तो हमारा भविष्य एक दिन अंधकार में चला जाएगा। नदियों एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने की जिम्मेवारी हर इंसान को है, यदि यह संरक्षित है तभी हमारा जीवन सुरक्षित है।

चर्चित साहित्यकार कालिका सिंह ने अपने काव्य पाठ से ग्राम वासियों को नदी संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

इस मौके पर समाजसेवी अनिल सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य कालिका सिंह, समाजसेवी आदित्य श्रीवास्तव ,मुखिया बिजेंद्र यादव,समाजसेवी सुजीत सिंह, पूर्व मुखिया विक्रांत सिंह,चंदन सिंह, शशि सिंह, कैलाश पासवान, शत्रुघ्न सिंह मुन्ना,अरविंद सिंह,मदेशर सिंह, बी के पाठक, प्रिंस सिंह, गुड्डू सिंह, विकाश बारूद, अंकित कुमार, दीपक सिंह,अन्य कई लोग मौजूद थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सदर अस्पताल में बिना एक्सपायरी के फेंके जा रहे स्लाइन की बोतल


राज्य सरकार सभी सरकारी अस्पतालों की चिकित्सीय एवं दवाइयों के वितरण की व्यवस्था सुधारने को लेकर लाख प्रयास कर रही है परंतु जब अस्पताल के अधिकारी ही कार्य के प्रति संवेदनशील नहीं होंगे तब तक व्यवस्था में सुधार नहीं आ सकती। ऐसा ही एक नजारा मंगलवार को सदर अस्पताल में देखने को मिला।

सदर अस्पताल को माडल अस्पताल का दर्जा मिले लगभग 10 वर्ष से अधिक हो गया, मगर यहां के कर्मियों की कार्यशैली में सुधार होता नहीं दिख रहा है। शायद मैनेजमेंट या फिर अस्पताल का प्रबंधन देखने वाले सिविल सर्जन भी यहां की व्यवस्था को सुधारने के फिक्रमंद नहीं लगते। सदर अस्पताल के पुरुष शौचालय के पास स्लाइन के दर्जनों बोतल फेंक दिए गए हैं।

जबकि जो स्लाइन की बोतल फेंकी गई है उसकी एक्सपायरी डेट भी अभी समाप्त नहीं हुआ है। बोतल में अंकित एक्सपायरी डेट वर्ष 2028 का दिख रहा है। स्पष्ट है कि यहां पदस्थापित कर्मियों के द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है। सदर अस्पताल की व्यवस्था बिल्कुल ही चरमरा गई है। अस्पताल में कही कूड़े का अंबार दिखता है तो कही बिना एक्सपायरी की नार्मल स्लाइन की बोतल खुलेआम फेंक दिए जा रहे है। मरीजों को बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ रही है। इतना होने के बावजूद भी अधिकारियों को मालूम नहीं चल सका।

अगर बिना एक्सपायरी की स्लाइन बोतल फेंकी गई है तो इसकी जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी कर्मी संलिप्त होंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डा. रविभूषण श्रीवास्तव, सिविल सर्जन, औरंगाबाद।

तार बिगहा ने चावल बाजार को 77 रनों से किया पराजित

औरंगाबाद : च्यवनाश्रम स्पोर्टिंग के तत्वावधान में प्रखंड के देवकुंड खेल परिसर में आयोजित नाॅक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट प्रुंडेंशियल कप के अंतिम क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को तार बिगहा की टीम ने स्थानीय चावल बाजार की टीम को 77 रनों से पराजित किया।

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तार बिगहा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रनों का स्कोर खड़ा किया।

वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी विपक्षी टीम 153 रनों पर ढे़र हो गई।

शानदार खेल प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के सौरभ लाला को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार रिपोर्ट

रोड अंडर ब्रिज के निर्माण हेतु रैयत के भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु विशेष शिविर का किया गया आयोजन

औरंगाबाद  : जिला समाहरणालय की ओर से जिलेवासियों के लिए आवश्यक सूचना जारी किया गया है। जो इस प्रकार है।
      
1. DFCCIL संरेखन में अवस्थित औरंगाबाद एवं रफीगंज अंचल में समपार फाटक के बदले रोड अंडर ब्रिज के निर्माण हेतु रैयत के भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दिनांक-16 17 एवं 18 दिसंबर  को 10.00 बजे पूर्वा० में प्रखंड कार्यालय औरंगाबाद के सिमरी, बखारी, देउरिया, बघोई कला एवं बघोई खुर्द मौजा के सभा भवन प्रखंड परिसर औरंगाबाद एवं रफीगंज प्रखंड अंतर्गत केराप, कङसरा,गोरडीहा, एवं चरकवां कस्बा हाजी मौज से संबंधित सभा भवन प्रखंड परिसर में नबीनगर कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

2. सोन नगर बाईपास रेलवे लाइन निर्माण परियोजना अन्तर्गत रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु अंचल बारुण अंतर्गत मौजा जगदीशपुर, पोखराहा एवं करमडीह अंतर्गत दिनांक-16 17 एवं 18 दिसंबर  को 10.00 बजे पूर्वा० प्रखंड कार्यालय बारुण के सभागार में कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

उक्त कैम्प मे संबंधित अंचल / मौजा के राजस्व कर्मचारी/अचल निरीक्षक / राजश्व अधिकारी जमाबंदी पंजी एवं अन्य राजस्व अभिलेख के साथ उपस्थित रहेगे तथा कैम्प में ही सबंधित रैगतों को एल०पी० सी० निर्गत करने की कार्रवाई करेंगे। साथ ही संबंधित मौजा के पंचायत सचिव एवं ग्राम कचहरी सचिव भी उपस्थित रहकर वंशावली से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र
श्रम, जिला निबन्धन एवं परामर्श केन्द्र कौशल विकास, जिला नियोजनालय की डीएम ने की समीक्षा, दिए कई निर्देश

औरंगाबाद  : आज जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में श्रम विभाग, जिला निबन्धन एवं परामर्श केन्द्र कौशल विकास, जिला नियोजनालय की समीक्षात्मक बैठक अयोजित की गई I जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्डों में निरंतर धावादल संचलित कर बाल श्रमिकों को विमुक्त करने तथा दोषी नियोजक  के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

जिले के बाल श्रम विमुक्त करने हेतु निरंतर जागरूकता अभियान चला कर जिले को बाल श्रम से विमुक्त करने के निर्देश दिए गएI

जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई एवं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति को विमुक्त बाल श्रमिकों का समग्र पुनर्वास सुनिश्चित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गएI

जिला पदाधिकारी द्वारा प्रबंधक DRCC को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत युवाओं को कौशल विकास योजना से जोड़ने के लिए कैंप मोड में कार्य करने के निर्देश दिए गएI सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ युवाओं तक पहुंचाने हेतु विकास मित्रों का सहयोग प्राप्त करने को भी सुझाव दिया गयाI जिला पदाधिकारी द्वारा युवाओं के कौशल विकास हेतु कौशल विकास केन्द्रों की गुणवत्ता बढ़ाने पर बल दिया गया I

बैठक में योजना पदाधिकारी, नियोजन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, डीआरसीसी प्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र
अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार।

गोह(औरंगाबाद) शनिवार को गोह पुलिस ने गोह थाना क्षेत्र के देवहरा पेट्रोल पम्प से दो अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है।

साथ ही दो चालक को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर देवहरा पेट्रोल पम्प से अवैध बालू लदा दोनों स्वराज ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।

साथ ही मौके से दो चालक को भी शनिवार गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के पुरानी शहर टोला निवासी महेंद्र राम एवं चंदन कुमार के रूप में हुई है।

गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया है आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार रिपोर्ट

संजय सिंह हत्याकांड:मुख्य आरोपित मुखिया संजय गिरि गिरफ्तार


अंकोरहा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष व नवीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह की हत्या में शामिल मास्टरमाइंड व मुखिया संजय गिरि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं, विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अंब्रीश राहुल की ओर से गठित एसआइटी ने संजय सिंह हत्याकांड के मास्टरमाइंड संजय गिरि को ओडिशा के किसी इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे लेकर औरंगाबाद पहुंच भी चुकी है. पुलिस के अधिकारी उससे लगातार पूछताछ कर रहे हैं, हो सकता है कि हत्याकांड में कुछ और खुलासा हो सके, संजय गिरि को पकड़े जाने के बाद राकेश गिरि की भी गिरफ्तारी अब संभव हो गयी है. ज्ञात हो कि 30 नवंबर की शाम माली थाना क्षेत्र के सोनौरा पुल के समीप व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना से संबंधित प्राथमिकी उनके पुत्र आकाश सिंह के बयान पर माली थाना में दर्ज की गयी थी. कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी की ओर से सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया

गया, एसआइटी को सफलता भी मिली. इस घटना में शामिल खंभा गांव निवासी सत्यजीत गिरि उर्फ बाबू सत्या और पुजा गांव निवासी कमेंद्र सिंह की गिरफ्तार किया गया

औरंगाबाद पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि

इस घटना के मास्टरमाइंड राकेश गिरि और संजय गिरि के अलावे अन्य आरोधित फरार थे. इधर, मास्टरमाइंड संजय गिरि की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक उपलब्धि जैसी है. संभव है कि उससे कुछ समय पूछताछ की जायेगी, पूछताछ के बाद ही घटना से पूरी तरह पर्दा उठेगा, संजय गिरि को इसीलिए मास्टरमाइंड कहा आ रहा है कि उसने ही संजय सिंह की हत्या की जिम्मेदारी राकेश गिरि को सौंपी थी. वैसे व्यापार मंडल अध्यक्ष की हत्या चुनावी रंजिश और बदले की भावना में की गयी थी. इसका खुलासा भी हो चुका है. गिरफ्तार संजय गिरि से पुलिस को क्या इनपुट हासिल होता है, यह कुछ ही घंटे बाद स्पष्ट हो जायेगा.

आग लगने से करीब 300 धान का बोझा जलकर राख, किसान ने जताई यह आशंका

औरंगाबाद – जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के बिलारू गांव में आग लगने से करीब तीन सौ धान का बोझा जलकर राख हो गया। जानकारी देते हुए किसान नागेन्द्र पाल ने बताया कि सुबह होने पर आस पास के लोगों ने अगलगी की जानकारी दी। मौके पर पहुँचा तो देखा कि खलिहान में रखा सभी ढंके बोझे जलकर खाक हो गया।

पीड़ित किसान ने इसकी जानकारी 112 पुलिस को दी, पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है, और आग लगने का कारणों के बारे छानबीन की।

पीड़ित किसान का कहना है कि किसी ने दुश्मनी निकालने के उद्देश्य से आग लगाया गया है। इधर सूचना मिलते ही उपहारा मुखिया चंद्रभूषण कुमार उर्फ गुड्डू ने पीड़ित किसान से मुलाकात कर मुआवजे दिलाने की बात कही है।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार के रिपोर्ट

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में अधिवक्ताओं की भूमिका अहम : जिला जज

औरंगाबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में कल शनिवार 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राज कुमार के प्रकोष्ठ में जिला जज द्वारा जिला विधि संघ एवं अधिवक्ता संघ के सभी पदधारी अधिवक्ताओं एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुकुल राम उपस्थित रहें।

बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता तथा अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है जिससे कि राष्ट्रीय लोक अदालत सफलता के साथ-साथ अपने ही कीर्तिमान को स्थापित करते हुए लक्ष्य हासिल करें।

जिला जज के प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में जिला विधि संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय सचिव, जगनारायण सिंह तथा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह एवं सचिव, सिधेश्वर विद्यार्थी सहित कार्यकारिणी के अन्य पदधारी अधिवक्ता उपस्थित रहें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा कल दिनांक 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए कार्यकारिणी के सभी पदधारी अधिवक्ताओं के साथ बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि स्वयं अधिवक्ता के साथ-साथ उनके साथ काम करने वाले अधिवक्ताओं का इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सक्रीय भागीदारी से अपेक्षा से अधिक परिणाम मिलने की संभावना प्रबल है जिसके लिए सभी का पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए सहयोग मांगा गया।

इस अवसर पर जिला जज द्वारा कहा गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का यही उदेश्य है कि न्याय सभी के पास सुलभ हो जिसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार काफी तत्पर रहता है और इसमें सभी विद्वान अधिवक्ताओं का सहयोग मिलता है और राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन तथा इसकी सफलता सामुहिक प्रयास का प्रतिफल होता है और यह क्रम आगे भी जारी रहें इसके लिए सभी का सहयोग इसके निरंतरता के लिए आवश्यक है।

जिला जज द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में किस प्रकार का वादों का निष्तारण संभव है इस सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। वादों के निस्तारण के क्रम में आने वाले चुनौतियों एवं समस्याओं का आपसी तालमेल एवं सहयोग से उसे दूर करते हुए निष्पादन कराने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।

इस बैठक में दोनों अधिवक्ता संघ के पदधारियों द्वारा यह विश्वास दिलाया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु दोनों संघ यथा सभव अपने स्तर से प्रयास करते हुए पुराने राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्तारण हुए वादों से अधिक वाद का निस्तारण कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।

बैठक के बाद जिला जज के द्वारा कल आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत कर तैयारियों का समीक्षा और जायजा लिया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र