केदारनाथ धाम पर बेअदबी, श्री भैरव मंदिर में जूते पहन घुसा मजदूर, मूर्तियों से की छेड़छाड़
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में एक वायरल वीडियो से हड़कंप मचा हुआ है. केदारनाथ मंदिर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित श्री भैरव मंदिर परिसर में एक युवक ने बेअदबी की है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए युवक मंदिर परिसर में जूते पहने घूम रहा है. इस दौरान उसने मूर्तियों से भी छेड़छाड़ की. वीडियो में दिख रहा युवक मजदूर बताया जा रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया है. वीडियो मंगलवार 17 दिसंबर का है.
मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ युवक मंदिर परिसर में जूते पहने घूम रहा है. वह हाथ में पकड़े डंडे से भैरवनाथ मंदिर की मूर्तियों से छेड़छाड़ करते हुए दिखाई दे रहा है. रुद्रप्रयाग पुलिस के मुताबिक, जानकारी में आया है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों में लगी गावर कम्पनी का मजदूर है. इस मामले में कोतवाली सोनप्रयाग पर आरोपी संबंधित कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
केदारनाथ धाम पर किसी के जाने की अनुमति नहीं
घटना के बाद आरोपी फरार है. पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए टीम का गठन किया है. जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ मंदिर के कपाट बदं होने के बाद धाम पर जाने की किसी को अनुमति नहीं हैं, केवल केदारनाथ में पुलिस द्वारा वहां पुर्ननिर्माण का कार्य कर रहें लोगों को अनुमति दी गई है. वहां पर मजदूर काम करने जाते हैं. इन्हीं में से एक मजदूर ने मंदिर परिसर में घुसकर यह हरकत की है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
6 महीने रहते हैं कपाट बंद
केदारनाथ धाम के कपाट बंद है. पौराणिक परंपरा के अनुसार, 6 महीने धाम में देवगण भगवान भोले शंकर की पूजा करते हैं और 6 महीने नर. अभी बाबा के कपाट बंद है. तीर्थ पुरोहित अंकुर शुक्ला ने बताया कि यह वीडियो भुकुंट भैरवनाथ मंदिर की है, जो केदारनाथ धाम के रक्षक हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक मजदूर व्यक्ति भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में जाकर मूर्तियों के साथ छेड़खानी कर रहा है और मंदिर प्रांगण में जूते ले जा रखा है. उन्होंने बताया कि मजदूर के जूते मूर्ति पर भी स्पर्श हो रहे हैं.
उन्होंने बताया कि हमारी सनातनी परंपरा है कि 6 महीने जब कपाट बंद होते हैं तो केदारनाथ धाम में कोई भी व्यक्ति नहीं रहेगा, लेकिन आपदा के बाद नवनिर्माण के नाम पर हमारे हिंदू भावनाओं के साथ छेड़खानी की जा रही है. उन्होंने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठा हैं.
Dec 18 2024, 16:56