आजमगढ़:-बीईओ की उपस्थिति में उच्च प्राथमिक विद्यालय माहुल की कराई गयी पैमाइस

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। खंड शिक्षा अधिकारी अहरौला संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय के भूमि की राजस्व कर्मियों द्वारा मापी की गई।जिससे अवैध कब्जेदारों में हड़कंप की स्थिति रही। उच्च प्राथमिक विद्यालय माहुल के परिसर का संपूर्ण रकबा राजस्व अभिलेखों में आठ बीघे का है।रविवार को उसके दक्षिणी पूर्वी हिस्से पर दोपहर बाद चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा था।जिसपर भाजपा के नेताओं के अलावा स्थानीय लोगों ने यह निर्माण को अवैध बताते हुए जिले और तहसील के आला अधिकारियों को फोन के माध्यम से शिकायत की थी।जिसपर खंड शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को यहां पहुंच कर चारदीवारी का निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नाथ तिवारी से भूमि की मापी के लिए आग्रह किया था। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक देवेंद्र राम और क्षेत्रीय लेखपाल सुग्रीव तिवारी ने विद्यालय की भूमि की मापी की ।इस मापी में निर्मित चहारदीवारी के साथ ही साथ आधा दर्जन लोगों के मकान विद्यालय की भूमि में पाए गए।उसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने अधिशासी अधिकारी से दो दिन पहले बनी चहारदीवारी को गिरवाने का निर्देश दिया। इस मौके पर ए आर पी अरविंद सिंह,शिव शर्मा,महेंद्र मौर्य,अजय श्रीवास्तव,दिलीप सिंह आदि रहे। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अहरौला संतोष कुमार सिंह का कहना था कि विद्यालय की जितनी भी भूमि है उसे अवैध कब्जे से मुक्त कराने के साथ ही साथ संबंधित पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
आजमगढ़:-बीईओ की उपस्थिति में उच्च प्राथमिक विद्यालय माहुल की कराई गयी पैमाइस

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। खंड शिक्षा अधिकारी अहरौला संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय के भूमि की राजस्व कर्मियों द्वारा  मापी की गई।जिससे अवैध कब्जेदारों में हड़कंप की स्थिति रही।
 उच्च प्राथमिक विद्यालय माहुल के परिसर का संपूर्ण रकबा राजस्व अभिलेखों में आठ बीघे का है।रविवार को उसके दक्षिणी पूर्वी हिस्से पर दोपहर बाद चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा था।जिसपर भाजपा के  नेताओं के अलावा स्थानीय लोगों ने यह  निर्माण को अवैध बताते हुए जिले और तहसील के आला अधिकारियों को फोन के माध्यम से शिकायत की थी।जिसपर खंड शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को यहां पहुंच कर चारदीवारी का निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नाथ तिवारी से भूमि की मापी के लिए आग्रह किया था।
उपजिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक देवेंद्र राम और क्षेत्रीय लेखपाल सुग्रीव तिवारी ने विद्यालय की भूमि की मापी की ।इस मापी में निर्मित चहारदीवारी के साथ ही साथ आधा दर्जन लोगों के मकान विद्यालय की भूमि में पाए गए।उसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने अधिशासी अधिकारी से दो दिन पहले बनी चहारदीवारी को गिरवाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर ए आर पी अरविंद सिंह,शिव शर्मा,महेंद्र मौर्य,अजय श्रीवास्तव,दिलीप सिंह आदि रहे।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी  अहरौला संतोष कुमार सिंह का कहना था कि विद्यालय की जितनी भी भूमि है उसे अवैध कब्जे से मुक्त कराने के साथ ही साथ संबंधित पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।


आजमगढ़:-बीईओ की उपस्थिति में उच्च प्राथमिक विद्यालय माहुल की कराई गयी पैमाइस
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। खंड शिक्षा अधिकारी अहरौला संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय के भूमि की राजस्व कर्मियों द्वारा  मापी की गई।जिससे अवैध कब्जेदारों में हड़कंप की स्थिति रही।
 उच्च प्राथमिक विद्यालय माहुल के परिसर का संपूर्ण रकबा राजस्व अभिलेखों में आठ बीघे का है।रविवार को उसके दक्षिणी पूर्वी हिस्से पर दोपहर बाद चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा था।जिसपर भाजपा के  नेताओं के अलावा स्थानीय लोगों ने यह  निर्माण को अवैध बताते हुए जिले और तहसील के आला अधिकारियों को फोन के माध्यम से शिकायत की थी।जिसपर खंड शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को यहां पहुंच कर चारदीवारी का निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नाथ तिवारी से भूमि की मापी के लिए आग्रह किया था।
उपजिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक देवेंद्र राम और क्षेत्रीय लेखपाल सुग्रीव तिवारी ने विद्यालय की भूमि की मापी की ।इस मापी में निर्मित चहारदीवारी के साथ ही साथ आधा दर्जन लोगों के मकान विद्यालय की भूमि में पाए गए।उसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने अधिशासी अधिकारी से दो दिन पहले बनी चहारदीवारी को गिरवाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर ए आर पी अरविंद सिंह,शिव शर्मा,महेंद्र मौर्य,अजय श्रीवास्तव,दिलीप सिंह आदि रहे।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी  अहरौला संतोष कुमार सिंह का कहना था कि विद्यालय की जितनी भी भूमि है उसे अवैध कब्जे से मुक्त कराने के साथ ही साथ संबंधित पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

आजमगढ़:-बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बीईओ फूलपुर राजीव यादव को किया सम्मानित, लखनऊ में आयोजित हुआ कार्यक्रम
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। दिसंबर 2023 में डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से किए गए आंकलन में फूलपुर ब्लाक में कुल प्रतिभाग किए गए विद्यालयों के सापेक्ष 50 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों ने निपुण विद्यालय के मानकों को प्राप्त कर लिया है। इसके लिए लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा बीईओ फूलपुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। 
शिक्षा विभाग द्वारा दिसंबर 2023 में डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के विद्यालयों का आंकलन कराया गया था। इस आंकलन में फूलपुर ब्लाक के 50 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों ने निपुण विद्यालय का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। इसके लिए बीईओ फूलपुर राजीव  यादव को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्र के 50 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों ने निपुण विद्यालय के मानकों को प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस उपलब्धि का श्रेय खंड शिक्षा अधिकारी  राजीव यादव को जाता है, जिनके अद्वितीय मार्गदर्शन और समर्पण ने इस सफलता को संभव बनाया।इस संबंध में बीईओ राजीव यादव ने बताया कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वाहन करने का प्रयास करता हूं। मेरा लक्ष्य है कि क्षेत्र के 100 प्रतिशत विद्यालय निपुण विद्यालय बन जाएं। इसके लिए लगातार विद्यालयों पर काम किया जा रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो अगले कुछ समय में 100 फीसद विद्यालय निपुण विद्यालय बन सकेंगे। उन्होंने निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालयों के शिक्षकों की सराहना की है।
आजमगढ़:-लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के पौत्र की सड़क दुर्घटना में मौत, शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।समाजवादी पार्टी के लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के पौत्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी। विपिन सरोज मुंडन समारोह से घर वापस जा रहे थे। अज्ञात वाहन की चपेट में उनकी बुलेट आ गयी थी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज पल्हना मार्ग पर नरसिंहपुर गांव के समीप रात में लगभग 10 बजे सड़क दुर्घटना हुई थी। जिसके चलते समाजवादी पार्टी के सांसद दरोगा प्रसाद सरोज की पौत्र की विपिन सरोज पुत्र स्वर्गीय विनोद सरोज निवासी मोहनपुर पटवास की मौत हो गयी। वे  अपने एक मित्र के साथ घर जा रहे थे। स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें लालगंज स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लाया गया। जहां  डॉक्टर ने उन्हें आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। आजमगढ़ लाइफ लाइन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने  मृत घोषित कर दिया।
आजमगढ़:-ग्रामवासियों के विरोध पर लेखपाल ने रोका जमीन की प्लाटिंग, माहुल के अशरफिया स्कूल के पास हो रही थी प्लाटिंग
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  माहुल नगर से पवई जाने वाली सड़क के किनारे  इमामगढ़ गांव में हो रहे जमीन के प्लाटिंग के कार्य को लेखपाल ने बुधवार देर शाम रोकवा दिया। जिससे हड़कंप मच गया।
 
माहुल पवई मार्ग पर अशरफियां कांवेंट स्कूल के पश्चिमी तरफ सड़क पार करके एक नाला जाता है।जहां कुछ लोग जमीन खरीद कर और वहां मिट्टी की पटाई कर प्लाटिंग का कार्य कर रहे ।उसी जमीन के बगल में सड़क से सटा 10 फीट चौड़ा रकबा ग्राम समाज का है। ग्रामीण ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कार्य करने का आरोप लगाते हुए वहां इकट्ठा हो गए। जिससे दोनों पक्षों में कहा सुनी होनी शुरू हो गई।इसकी सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नारायण तिवारी के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल महताब आलम ने वहां पहुंच कर प्लाटिंग का कार्य सख्ती से रोकवा दिया,और हिदायत दी कि जब तक ग्रामसमाज और सड़क के जमीन को सीमांकन कर चिन्हित न हो जाय तब तक कार्य बंद रखे।इस मौके पर प्रधान दिनेश यादव, माता प्रसाद पांडेय,पांचू,बृजेश आदि रहे।

आजमगढ़:-ग्रामवासियों के विरोध पर लेखपाल ने रोका जमीन की प्लाटिंग, माहुल के अशरफिया स्कूल के पास हो रही थी प्लाटिंग
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  स्थानीय नगर से पवई जाने वाली सड़क के किनारे  इमामगढ़ गांव में हो रहे जमीन के प्लाटिंग के कार्य को लेखपाल ने बुधवार देर शाम रोकवा दिया। जिससे हड़कंप मच गया।
 माहुल पवई मार्ग पर अशरफियां कांवेंट स्कूल के पश्चिमी तरफ सड़क पार करके एक नाला जाता है।जहां कुछ लोग जमीन खरीद कर और वहां मिट्टी की पटाई कर प्लाटिंग का कार्य कर रहे ।उसी जमीन के बगल में सड़क से सटा 10 फीट चौड़ा रकबा ग्राम समाज का है। ग्रामीण ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कार्य करने का आरोप लगाते हुए वहां इकट्ठा हो गए। जिससे दोनों पक्षों में कहा सुनी होनी शुरू हो गई।इसकी सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नारायण तिवारी के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल महताब आलम ने वहां पहुंच कर प्लाटिंग का कार्य सख्ती से रोकवा दिया,और हिदायत दी कि जब तक ग्रामसमाज और सड़क के जमीन को सीमांकन कर चिन्हित न हो जाय तब तक कार्य बंद रखे।इस मौके पर प्रधान दिनेश यादव, माता प्रसाद पांडेय,पांचू,बृजेश आदि रहे।

आजमगढ़:-तो अब मनरेगा के माध्यम से गौशालाओं से बनेगी वर्मी कंपोस्ट, फूलपुर ब्लाक में हुई बैठक
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर खंड विकास अधिकारी कार्यालय में बुधवार को   जिला विकास अधिकारी  संजय सिंह ने अधीनस्थों की बैठक ली। बैठक में विभिन्न विन्दुओं पर चर्चा के साथ ही गौशालाओं से मनरेगा द्वारा वर्मी कंपोस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया। 
बैठक में  ब्लॉक के समस्त ग्राम विकास,  ग्राम पंचायत अधिकारी, तकनीकी सहायक, अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहें। जिला विकास अधिकारी ने संग सरकार द्वारा संचालित महात्वाकांक्षी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा  की।  जिसमे निर्धनतम परिवार के सर्वे व फैमली आईडी  की प्रगति पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए  कहा कि यह इस कार्य मे बिलम्ब या शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। उन्होंने सम्बंधित को निर्देश दिया  कि आई डी रजिस्टेशन का कार्य एक गाव में पाँच सदस्यीय टीम करेगी। जिसमे सबसे निर्धनतम परिवार की रिपोर्ट होनी चाहिए। फैमली आईडी में कोई राशन कार्ड से वंचित ना रहे। एक परिवार की एक ही आईडी हो। मनरेगा धन से अब कृषि परक कार्य होंगे। 65प्रतिशत के ऊपर के जो भी नए कार्य लिए जाय कृषि परक ही हो, जैसे मेड़बन्ध, चकबन्ध, स्मतलियकरन, चकरोड, सिचाई , नाली ,पौध रोपड़, जॉब कार्ड के सम्बंध में दिया गया। निर्देश के क्रम में एक जॉब कार्ड में उस परिवार के जितने बालिग सदस्य हो सभी को जोड़ दिया जाय। एक परिवार का एक जाबकार्ड बने। ठण्ड के मौषम में गौशाला की समीक्षा रख रखाव के ब्यवस्था की जानकारी ली।  पशुओ को ताजा पानी पिलाने का निर्देश दिया ।साथ ही ब्लाक क्षेत्र में पाँच गौशाला पर हरे चारे के बारे में जानकारी ली गयी। पल्थी गौशाला पर भूमि ना होने की बात पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तहसील को पत्र लिखकर भूमि उपलब्ध कराने को कहा  जाय। गया साथ मनरेगा से अब समस्त गौशालाओ पर वर्मी कम्पोस्ट बनाने का निर्देश दिया गया । अगली बैठक में  पुनः समीक्षा में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी ।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी, एडीओ पंचायत राधेश्याम, अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा राजीव मोर्य, सरीन फातिमा, एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव, एडीओ सहकारिता राजेन्द वर्मा, लेखाकार राजकुमार, रहमतुल्लाह सहित समस्त तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
आजमगढ़:- अतिक्रमण के चलते जाम से कराह रहा माहुल, दुकानदारों सहित खरीददारों को हो रही परेशानी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। नगर पंचायत माहुल में अतिक्रमण की वजह से आए दिन जाम लग रहा। सड़क और पटरियों पर दुकानदारों और ठेला खोमचा वालों का कब्जा है। जिसके कारण ग्राहकों को अपना वाहन खड़ा करने में परेशानी हो रही और बाजार जाम के झाम से जूझ रही, पर यहां का नगर पंचायत प्रशासन इस समस्या को खत्म करने के बजाय कुंभकर्णी नीद में सो रहा। स्थानीय चौकी की पुलिस से जब इस समस्या के बारे मे नागरिक कहते है तो वो भी इन पर कार्यवाही करने से कटराता रहता है।
आलम यह है कि माहुल बाजार का चाहे मुख्य चौक का फूलपुर रोड तिराहा हो या कुरैशी चौक। यहां का अहरौला रोड हो या फिर पवई मोड हो पटरियों पर दुकानदार अपनी अपनी दुकान किए बैठे है। बाकी जो जगह बच रही वहाँ पर ठेले और खोमचे वाले फल और फास्ट फूड बेच रहे।
इस अतिक्रमण की वजह से बाजार में समान खरीदने आने वाले ग्राहक अपने अपने चारपहिया और दोपहिया वाहन सड़क पर खड़ा कर समान खरीदने को मजबूर है।इन ग्राहकों के खड़े वाहन की वजह से बाजार में आए दिन जाम लगा रहता है। कभी कभी तो विवाद की स्थिति भी बन जाती है। यही नहीं अतिक्रमण के कारण भरी बाजार में कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। स्थानीय नागरिकों ने कई बार उपजिलाधिकारी फूलपुर से लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भी दिया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
 इस संबंध में अधिशासी अधिकारी माहुल अवधेश मिश्र का कहना है कि बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों से लिखित और मौखिक रूप से कई बार कहा गया है,लेकिन इसका असर उन पर नही दिख रहा।जल्दी ही अतिक्रमण के खिलाफ बृहद अभियान चलाया जाएगा।
आजमगढ़:-चार बार के सांसद और 5 बार विधायक, पांचवी बार विधायक बनने के बाद अब पुलिस के रजिस्टर में रमाकांत यादव बने गए गैंगेस्टर
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने के आरोप में सपा विधायक रमाकांत यादव सहित 4 लोगों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। इसके पहले गैंग लीडर रंगेश यादव सहित 12 अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। 

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में थाना अहरौला क्षेत्रान्तर्गत अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध में थाना अहरौला पर पूर्व में रंगेश यादव सहित 12 अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी थी। जिसमें 10 दिसंबर को उसी घटना में संलिप्त 4 अभियुक्तों को पूर्व गैंगस्टर एक्ट में समाहित किया गया है।  जिलामजिस्ट्रेट जनपद आजमगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ के साथ संयुक्त बैठक में 6 दिसंबर  को विरुद्ध रमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव सा. सरावां थाना दीदारगंज वर्तमान पता अम्बारी थाना फुलपुर, नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खान निवासी रुपाईपुर थाना अहरौला, रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केश कुमार क्षत्रि निवासी सी0के0 61/8 काशीपुरा थाना चौक विश्वेश्वरगंज जनपद वाराणसी वर्तमान पता खालीसपुर चौकी सरायमोहाना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी और जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डाक्टर नील मोनी सा. मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल अनुमोदित किये जाने के क्रम में उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध मु.अ.स. 97/22 गैगेस्टर एक्ट  थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ में समाहित किया गया है।  अभियुक्त रंगेश यादव आदि द्वारा संगठित रुप से अपमिश्रित शराब का विक्रय किया जा रहा था। जिसके सेवन से 7 लोगों की मृत्यु हो गयी थी तथा कई लोग गम्भीर रुप से बीमार हो गये थे। जिससे लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गयी थी। अभियुक्तों के विरुद्ध कोई भी व्यक्ति सूचना / माननीय न्यायालय में गवाही देने का साहस नही करता है।