आजमगढ़:-तो अब मनरेगा के माध्यम से गौशालाओं से बनेगी वर्मी कंपोस्ट, फूलपुर ब्लाक में हुई बैठक
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर खंड विकास अधिकारी कार्यालय में बुधवार को जिला विकास अधिकारी संजय सिंह ने अधीनस्थों की बैठक ली। बैठक में विभिन्न विन्दुओं पर चर्चा के साथ ही गौशालाओं से मनरेगा द्वारा वर्मी कंपोस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में ब्लॉक के समस्त ग्राम विकास, ग्राम पंचायत अधिकारी, तकनीकी सहायक, अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहें। जिला विकास अधिकारी ने संग सरकार द्वारा संचालित महात्वाकांक्षी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। जिसमे निर्धनतम परिवार के सर्वे व फैमली आईडी की प्रगति पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए कहा कि यह इस कार्य मे बिलम्ब या शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। उन्होंने सम्बंधित को निर्देश दिया कि आई डी रजिस्टेशन का कार्य एक गाव में पाँच सदस्यीय टीम करेगी। जिसमे सबसे निर्धनतम परिवार की रिपोर्ट होनी चाहिए। फैमली आईडी में कोई राशन कार्ड से वंचित ना रहे। एक परिवार की एक ही आईडी हो। मनरेगा धन से अब कृषि परक कार्य होंगे। 65प्रतिशत के ऊपर के जो भी नए कार्य लिए जाय कृषि परक ही हो, जैसे मेड़बन्ध, चकबन्ध, स्मतलियकरन, चकरोड, सिचाई , नाली ,पौध रोपड़, जॉब कार्ड के सम्बंध में दिया गया। निर्देश के क्रम में एक जॉब कार्ड में उस परिवार के जितने बालिग सदस्य हो सभी को जोड़ दिया जाय। एक परिवार का एक जाबकार्ड बने। ठण्ड के मौषम में गौशाला की समीक्षा रख रखाव के ब्यवस्था की जानकारी ली। पशुओ को ताजा पानी पिलाने का निर्देश दिया ।साथ ही ब्लाक क्षेत्र में पाँच गौशाला पर हरे चारे के बारे में जानकारी ली गयी। पल्थी गौशाला पर भूमि ना होने की बात पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तहसील को पत्र लिखकर भूमि उपलब्ध कराने को कहा जाय। गया साथ मनरेगा से अब समस्त गौशालाओ पर वर्मी कम्पोस्ट बनाने का निर्देश दिया गया । अगली बैठक में पुनः समीक्षा में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी ।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी, एडीओ पंचायत राधेश्याम, अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा राजीव मोर्य, सरीन फातिमा, एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव, एडीओ सहकारिता राजेन्द वर्मा, लेखाकार राजकुमार, रहमतुल्लाह सहित समस्त तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
Dec 18 2024, 16:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.1k