कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में किशोर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : पीवीयूएनएल (PVUNL) ने स्वर्णरेखा महिला समिति के सहयोग से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पतरातू में किशोर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कक्षा 11 और 12 के कुल 122 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मेदान्ता, रांची की डॉ. प्रतिमा दास ने "मासिक धर्म स्वच्छता, पीरियड शिक्षा और स्वच्छता की कमी के प्रभाव" पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं और मासिक धर्म से जुड़ी सामान्य समस्याओं का समाधान करते हुए पोषण और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर जोर दिया।
यह पहल पीवीयूएनएल की सामुदायिक विकास (CD) कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
कार्यक्रम के बाद छात्रों के बीच कंबल वितरण भी किया गया। इस अवसर पर स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष रीता सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
Dec 18 2024, 16:33