आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी : गोला फेंक में 9 की जगह दिया 20 अंक, अथ्यर्थी ने एसपी कार्यालय में की शिकायत, इधर डीएसपी ने लिखाई FIR
राजनांदगांव- पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अभ्यर्थी शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए हैं. हाइट, गोला फेंक में कम की जगह अधिक अंक देने का आरोप लगाया है. इधर, मामले की शिकायत डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर ने लालबाग थाने में की है. अज्ञात के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.
आठवीं बटालियन पेंड्री में पुलिस भर्ती को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ शिकायतें सामने आ रही है. भर्ती प्रक्रिया में कुछ लोगों द्वारा अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए मैनुअल और रिजल्ट में गोलमाल किया गया है. आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गोला फेंक और ऊंची कूद को लेकर मैनुअल रजिस्टर में और रिजल्ट जारी करने में धांधली की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नंबर बढ़ाने और पास करने लिए लेनदेन की भी शिकायत आई थी.
जानिए डीएसपी ने क्या कहा
उप पुलिस अधीक्षक अजाक तनुप्रिया ठाकुर द्वारा लिखित शिकायत आवेदन पेश किया गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में संचालित आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया में इनकी ड्यूटी शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यार्थियों के गोला फेंक इवेंट पर प्रभारी के रूप में लगाई गई है. अभ्यर्थी मीना जिसका रोल नंबर चेस्ट नंबर 1261 को लाभ पहुंचाने के लिए अनुचित तरीके से तकनीकी टीम पुलिस स्टाफ एवं अन्य के शामिल होने की संभावना परिलक्षित होने की शिकायत पर प्रथम दृष्टया तकनीकी टीम, पुलिस स्टाफ एवं अन्य के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.
हैदराबाद की कंपनी, उठ रहे कई सवाल
आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया में सभी इवेंट को टाइमिंग टेक्नलाजी कंपनी हैदराबाद के तकनीकी सहायता से संचालित किया जा रहा है. संपूर्ण भर्ती प्रकिया के समस्त तकनीकी उपकरण की उपलब्धता सभी डाटा की एन्ट्री स्टोरेज रख रखाव उक्त कंपनी द्वारा किया जा रहा है. सभी डाटा का एक्सेस कंट्रोल भी उक्त कंपनी के पास ही है. डाटा इंट्री के लिए एवं सभी तकनीकी उपकरणों का संचालन टाइमिंग टेक्नोलजी कंपनी द्वारा नियुक्त स्टाफ द्वारा किया जाता है. इस भर्ती ड्यूटी के दौरान 14 दिसंबर 2024 को रिजल्ट हस्ताक्षर के दौरान गोला फेंक रिजल्ट रिपोर्ट चेक करने पर बैच नंबर 01 के सरल क्रमांक 17 रोल नंबर चेस्ट नंबर 1261 अभ्यार्थी का नाम मीना गोला फेंक इवेंट में 20 अंक और 8.117 मीटर रिकार्ड दर्ज था. इवेंट के दौरान किसी भी अभ्यर्थी ने 20 अंक प्राप्त नहीं किया था, जिस पर मुझे शंका हुआ. इसके बाद गोला फेंक में मैनुयल दर्ज कर रहे रजिस्टर में भी चेक करने पर 5.88 मीटर गोला फेंकना पाया गया. उक्त गड़बड़ी पाए जाने पर मेरे द्वारा सीसीटीवी कैमरा सर्वर में जाकर चेक करने पर गोला फेंक ट्रैक नंबर 02 में समय 8.37 बजे 6 मीटर से कम गोला फेंका जाना पाया गया. लाइका मशीन से रिकार्डिंग भी उसी स्थान पर किया जाना पाया गया है.
मामले की जांच की जा रही : थाना प्रभारी
इस मामले में लालबाग थाना प्रभारी नवरत्न कश्यप ने बताया कि पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत हुई है. अज्ञात के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

राजनांदगांव- पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अभ्यर्थी शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए हैं. हाइट, गोला फेंक में कम की जगह अधिक अंक देने का आरोप लगाया है. इधर, मामले की शिकायत डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर ने लालबाग थाने में की है. अज्ञात के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.

रायपुर- राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया है. पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में अंबेडकर चौक से राजभवन तक कांग्रेस ने प्रदर्शन रैली निकाली. मणिपुर में अशांति, कारोबारी गौतम अडानी पर अमेरिका मे एफआईआर, आदिवासी बच्चों को गोली लगने के मामलों को लेकर ये प्रदर्शन किया गया. राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात कर कांग्रेसी ज्ञापन सौपेंगे.
रायपुर- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. शाहिद अली की सेवा समाप्त कर दी गई है. इसका आदेश उच्चतम न्यायालय के निर्णय के आधार पर विश्वविद्यालय ने जारी किया है. शाहिद अली जनसंचार विभाग के अध्यक्ष थे.
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शाला की सहायक शिक्षिका सुशीला काठले को निलंबित कर दिया है. बीते दिनों तखतपुर ब्लॉक स्थित शासकीय प्राथमिक शाला भुंडा की शिक्षिका सुशीला काठले पर अनुशासनहीनता करने और जवाब मांगने पर प्रधान पाठक से अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप लगाए गए थे. इस मामले में ब्लॉक एजुकेश ऑफिसर ने जांच कर प्रतिवेदन सौंपा था. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है.
जांजगीर-चांपा- शीतलहर की चपेट में आए जांजगीर-चांपा जिले में सुबह-सुबह स्कूल जाने में नौनिहालों को होने वाली दिक्कत को देखते हुए समय में बदलाव किया गया है. कलेक्टर आकाश छिकारा की ओर से जारी आदेश सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूलों पर भी लागू होगा.
रायगढ़- रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक स्थित ग्राम छिछोर उमरिया के धान खरीदी केंद्र में हंगामे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पूर्व विधायक प्रकाश नायक और उनके समर्थकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत पुसौर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में नायक के साथ गए 8 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. इस घटना के बाद रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने सफाई दी है.
रायगढ़- पुलिस ने शहर में पेट्रोलिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों से 22 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। जब इतनी बड़ी रकम के संबंध में उनसे पूछताछ की गई तो दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
कोरबा- ऊर्जाधानी में सड़क हादसों पर लगाम कसती नजर नहीं आ रही है. ताजा घटनाक्रम में पाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर तड़के हुए सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सूरजपुर- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत शरमा के सचिव दयाशंकर साहू को लाखों रुपए के गबन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई ग्राम पंचायत शरमा के ग्रामीणों द्वारा गबन की शिकायत किए जाने के बाद की गई है.
Dec 18 2024, 15:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1