आगामी बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का कर्टन रेज़र कार्यक्रम पटना में होगा आयोजित
*
* पटना : उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा आज पटना स्थित होटल मौर्या में आगामी बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का कर्टन रेज़र कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 19-20 दिसंबर 2024 को पटना के ज्ञान भवन में होने वाले बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के आयोजन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित एक ऐतिहासिक पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य के औद्योगिक और उद्यमशील विकास को बढ़ावा देना है। यह भव्य कार्यक्रम 19-20 दिसंबर, 2024 को ज्ञान भवन, पटना में आयोजित होगा और बिहार को एक बार पुन: आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करेगा। बिहार बिजनेस कनेक्ट- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत 2023 में हुई थी, जिसमें देश विदेश के 600 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया था। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 एक ऐतिहासिक पहल रहा, जिसका उद्देश्य राज्य के औद्योगिक और उद्यमशील विकास को बढ़ावा देना था। यह कार्यक्रम पिछले वर्ष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में 13 एवं 14 दिसंबर, 2023 को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित की गई थी, जिसमें उप मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों, देश के प्रमुख निवेशक तथा उद्योगपतियों ने भाग लिया था, जैसे - अडानी ग्रुप से प्रणव अडानी, आईओसीएल की शुक्ला मिस्त्री, नाहर ग्रुप ऑफ इन्डस्ट्रीज के कमल ओसवाल, गोदरेज ग्रुप के राकेश स्वामी, माईक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स के राजेश अग्रवाल, हाई स्पिरिट काॅमर्शियल वेन्चर्स के तुषार जैन, ए.एम.डी. के हसमुख रंजन, टाईगर एनालिटिक्स के महेश कुमार, एक्सेंचर के प्रशान्त कुमार, व सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. की कुमुद शर्मा, सहित सैकड़ों उद्योगपतियों ने भाग लिया था। पिछले वर्ष आयोजित दो दिवसीय समिट के दौरान कुल 50,530 करोड़ रुपए निवेश के 278 प्रस्ताव का एमओयू साइन किया गया था जिसमें 38000 करोड निवेश राशि की 244 परियोजनाएं धरातल पर क्रियान्वित हो चुकी हैं। इस निवेश ने राज्य में उद्योगों के विकास को गति प्रदान किया है एवं रोजगार के अनेकों अवसर का सृजन किया है। पिछले वर्ष के बिहार बिजनेस कनेक्ट की सफलता को देखते हुए उद्योग विभाग, बिहार सरकार एकबार फिर इस कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। बिहार, जो कभी अपने कृषि विरासत के लिए जाना जाता था, अब औद्योगिक परिवर्तन, उद्यमिता और बुनियादी ढांचे के विकास का केंद्र बन रहा है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, श्री नीतीश कुमार, राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री, प्रमुख उद्योगपति, नीति-निर्माता और क्षेत्रीय विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बिहार को उद्योगों और निवेशकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करना है और आर्थिक एवं औद्योगिक विकास की क्षमता को उजागर करना है। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 केवल एक आयोजन नहीं है बल्कि यह बिहार की औद्योगिक क्रांति का सशक्त उद्घोष है। अपने प्रचुर संसाधनों, कुशल श्रमशक्ति और निवेशक-अनुकूल नीतियों के साथ बिहार उद्यमियों, नीति-निर्माताओं और वैश्विक निवेशकों को आमंत्रित करता है। परंपरा, नवाचार और अवसर के अद्वितीय संयोजन के साथ बिहार भारत की आर्थिक पुनर्जागरण की दिशा में एक प्रमुख भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
Dec 18 2024, 14:25