ओवरटेक के चक्कर में भिड़े ट्रेलर और ट्रक, चालक और हेल्पर की हुई दर्दनाक मौत…

कोरबा-  ऊर्जाधानी में सड़क हादसों पर लगाम कसती नजर नहीं आ रही है. ताजा घटनाक्रम में पाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर तड़के हुए सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डुमरकछार मार्ग पर सुबह 5 बजे ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. दोनों गाड़ियां बिलासपुर की ओर जा रही थीं, जिनमें तेज गति से ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित होने से भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रेलर चालक व हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों सगे भाई थे.

सूचना बाद मौके पर पाली पुलिस व 112 की टीम पहुंची. घायल ट्रक चालक को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. दूसरी तरफ घंटों की मशक्कत के बाद ट्रेलर में फंसे ड्राइवर व हेल्पर की बॉडी को क्रेन व गैस कटर के माध्यम से निकाला गया.

ग्राम पंचायत शरमा के सचिव दयाशंकर साहू निलंबित, लाखों के गबन का लगा आरोप…

सूरजपुर-  छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत शरमा के सचिव दयाशंकर साहू को लाखों रुपए के गबन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई ग्राम पंचायत शरमा के ग्रामीणों द्वारा गबन की शिकायत किए जाने के बाद की गई है.

बता दें, बीते दिनों ग्रामीणों ने भूख हड़ताल और अनशन पर बैठकर सचिव दयाशंकर साहू पर गबन के आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद पंचायत अधिनियम के तहत सचिव पर यह कार्यवाही की गई है.

मैनपुर में अनवर ढेबर के रिश्तेदार के घर ED का छापा, 10 से ज्यादा वाहन में पहुंची टीम

गरियाबंद-  छत्तीसगढ़ में आज फिर से ईडी का छापा पड़ा है. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आज सुबह-सुबह राजधानी के मोहदापारा में चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर और गरियाबंद के मैनपुर में कारोबारी इकबाल मेमन के घर पर छापा मारा है. मैनपुर में सुबह 6 बजे से छापे के लिए ईडी की टीम 10 से ज्यादा वाहनों में पहुंची है. यह कार्रवाई पिछले दो सालों में दो करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदने को लेकर की जा रही है.

मैनपुर में कारोबारी इकबाल मेमन के घर के बाहर ईडी की खड़ी गाड़ियां

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले जाड़ापदर में बनाए गए राइस मिल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था. यह मिल इकबाल के बेटे गुलाम द्वारा बनाया जा रहा था. विवाद बढ़ने के पर ग्रामीणों ने ED के पास पहुंचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप था कि बेरोजगार गुलाम मेमन द्वारा पिछले एक डेढ़ साल में मैनपुर में दो करोड़ से ज्यादा की संपति खरीदी गई है.

मोहदापारा में चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर पर ईडी की छापेमारी

वहीं राजधानी के मोहदापारा इलाके में भी ईडी ने दबिश दी है. यहां चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर ईडी की छापेमार कार्रवाई जारी है. आशंका जताई जा रही है कि DMF घोटाले मामले में ईडी ने चावल कारोबारी के घर रेड डाली है.

मरीन ड्राइव में ‘खुशहाल एक साल’ इवेंट में रायपुरवासियों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा, सही जवाब देकर खूब उपहार भी बटोरे

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सफल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं । जनसंपर्क विभाग द्वारा खुशहाल एक साल इवेंट के ज़रिए छत्तीसगढ़ सरकार की पिछले एक साल की उपलब्धियों और योजनाओं को राजधानी रायपुर के लोगों के बीच पहुंचाया जा रहा है । मनोरंजन , गेम्स , हंसी मज़ाक के माहौल में लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही और इस बीच सरकार की पिछले एक साल की उपलब्धियों और योजनाओं संबंधी प्रश्न भी रोचक ढंग से पूछे जा रहे हैं । सही जवाब देने पर उन्हें आकर्षक गिफ्ट वाउचर्स , उपहार भी दिए जा रहे हैं । योजनाओं की सही जानकारी और उस पर से सही जवाब देने पर मिलने वाले उपहार से लोगों के उत्साह में चार चांद लग रहा है । रविवार 15 दिसंबर मैग्नेटो मॉल से शुरू हुए खुशहाल एक साल इवेंट के सिलसिले की कड़ी में मंगलवार 17 दिसंबर को दूसरा कार्यक्रम तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में किया गया । शाम की गुलाबी ठंड में मरीन ड्राइव पे वॉक करने , फ़ूड और गेम जोन में आनेवाले सैकड़ों लोगों ने इवेंट शुरू होने पर रुक कर इसका भरपूर आंनद लिया । कोई खड़े खड़े , कोई तालाब किनारे बैठकर , तो कोई कुर्सी में बैठकर इवेंट का लुत्फ उठाता रहा । बच्चे , बड़े , बुजुर्ग , युवा सबने ख़ुशहाल एक साल इवेंट में भाग लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना , नियद नेल्ला नार योजना , औद्योगिक विकास नीति , बस्तर पर्यटन कॉरिडोर , बढ़ती विमान सेवाएं , अधोसंरचनात्मक विकास के कार्यों को दिल से सराहा ।

आज बुधवार को इसी कड़ी में कटोरा तालाब के उद्यान में शाम 6.30 बजे से खुशहाल एक सवाल इवेंट आयोजित किया जाएगा।

साय सरकार ने क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में किया संशोधन, अब क्लीनिक और 30 बिस्तर तक के अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन कराना हुआ आसान

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ राज्य उपचार्यगृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन नियम 2013 में संशोधन करते हुए चिकित्सा संस्थानों को बड़ी राहत देते हुए नई अधिसूचना जारी की गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस बदलाव को स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के लिए ऐतिहासिक कदम बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है।

इस अधिसूचना के तहत 30 बिस्तर तक के अस्पतालों को छत्तीसगढ़ राज्य उपचार्यगृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन नियम 2013 के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु नियमों को लचीला बना दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार अब प्रदेश में सभी क्लिनिक को आवेदन के साथ निर्धारित मापदंडों का पालन करने हेतु शपथ पत्र देने पर स्वत लाइसेंस दे दिया जाएगा, जिसे वे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इनमें से 10 प्रतिशत संस्थाओं का निरीक्षण किया जाएगा और यदि कोई कमी पाई गई तो एक माह के भीतर उक्त कमियों को दूर करना होगा।

1 से 10 बिस्तर तक के अस्पतालों को आवेदन के साथ मापदंडों का पालन करने हेतु शपथपत्र देने पर लाइसेंस प्रदान कर दिया जाएगा तथा 3 महीने के अंदर उन्हें मापदंडों को पूरा करना होगा। 11 से 30 बिस्तर तक के अस्पतालों को नियमों के तहत आवेदन करना होगा तथा चिकित्सा अधिकारी के द्वारा उनका 3 महीने के अंदर उनका निरीक्षण कर लाइसेंस जारी किया जाएगा । यदि 3 महीने के अंदर यह प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती है तो ऐसी संस्थाएं स्वत पंजीकृत मानी जाएगी तथा ऑनलाइन लाइसेंस की प्रति डाउनलोड कर सकेंगी।

30 बिस्तर से अधिक अस्पतालों को लाइसेंस प्राप्त करने हेतु सभी नियमों का पूर्ववर्त पालन करना होगा परंतु उन्हें फायर एनओसी और बायोमेडिकल वेस्ट के अनापत्ति प्रमाणपत्र की बाध्यता से छूट दी गई है । इसके लिए उन्हें अलग से नियमों का पालन करना होगा।
नियमों की सरलीकरण से क्लीनिक 30 बिस्तर तक के अस्पतालों को अब पंजीयन कराने में काफी आसानी होगी। इससे स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा और राज्य के लोगों को पहले से अधिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 28 हाइवा वाहन जब्त

बिलासपुर-  मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में कलेक्टर अवनीश शरण के आदेशानुसार बिलासपुर जिले में राजस्व और खनिज विभाग की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया.

गठित टीम ने आज सिरगिट्टी, चकरभाठा, बोदरी, पचपेड़ी, जोंधरा, मस्तूरी और अन्य क्षेत्रों में अवैध खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की. तहसीलदार पचपेड़ी प्रकाश साहू के नेतृत्व में 14 हाइवा वाहन पकड़े गए. खनिज विभाग द्वारा अलग से आज 14 हाइवा वाहनों को जब्त किया. इस प्रकार एक ही दिन में 28 हाइवा वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. एसडीएम मस्तुरी के मार्गदर्शन में तहसीलदार प्रकाश साहू द्वारा दो कोटवारों की टीम के साथ खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की जांच की गई. जांच के दौरान कुल 14 हाइवा वाहनों को बिना रॉयल्टी पर्ची के रेत परिवहन करते पाए जाने के कारण जब्त किया गया. वाहनों को थाना प्रभारी पचपेड़ी की सुपुर्दगी में दिया गया है.

वहीं बिना वैध अभिवहन पास के खनिज परिवहन करने पर अवैध रेत परिवहन के 8, डोलोमाईट के 1, गिट्टी के 4, मुरूम और मिट्टी के 01 मामलों सहित कुल 14 मामलो पर कार्रवाई करते हुए 14 हाईवा जब्त किए गए. इन वाहनों को थाना चकरभाठा, थाना पचपेड़ी एवं खनिज जांच चौकी लावर में सुरक्षार्थ रखा गया है. खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन,भण्डारण पर खनिज विभाग, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त एक्शन लगातार जारी है. वन विभाग के द्वारा भी वन क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन के मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बाबा गुरू घासीदास जयंती की दी शुभकामनाएं
रायपुर-     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री साय ने कहा है कि बाबा गुरू घासीदास ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति को ’मनखे-मनखे एक समान’ का प्रेरक संदेश देकर समानता और मानवता का पाठ पढ़ाया। बाबा जी ने छत्तीसगढ़ में सामाजिक और आध्यात्मिक जागरण की आधारशिला रखी। उन्होंने लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। श्री साय ने कहा कि गुरू घासीदास जी का जीवन दर्शन और विचार मूल्य आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं।
राइस मिलों पर छापेमारी: दो मिलें सील, बिजली कनेक्शन काटे गए, भारी मात्रा में धान-चावल का स्टॉक जब्त

बिलासपुर-   कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने आज दो और राईस मिलों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की. दोनों राईस मिलों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए. मीलें सील कर दी गई. कस्टम मिलिंग नियमों के प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप इन मिलर्स पर है. बड़ी मात्रा में धान, चावल एवं कनकी के स्टॉक भी जब्त कर लिए गए. खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में आज दो राईस मिल-श्रीजी राईस मिल सेन्दरी एवं लक्ष्मी एग्रोटेक बिल्हा के खिलाफ कार्रवाई की गई.

श्रीजी राईस मिल के संचालक जुगल किशोर पालीवाल हैं. उनके मिल से 4022 क्विंटल धान, 2322 क्विंटल चावल एवं 109 क्विंटल कनकी बरामद किया गया है. छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप लगा है. इसी प्रकार लक्ष्मी एग्रोटेक बिल्हा, संचालक गौरव अग्रवाल की राईस मिल भी सील कर बिजली कनेक्शन विच्छेद किया गया. उनके मिल से 280 क्विंटल धान जब्त किया गया. उन पर भी कस्टम मिलिंग के प्रति उदासीनता का आरोप लगा है.

जिला प्रशासन की टीम में राजस्व, खाद्य, मार्कफेड, पुलिस एवं बिजली विभाग के अधिकारी शामिल हुये. कलेक्टर ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी की समीक्षा की. उन्होंने असहयोग करने वाले राईस मिलरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए.

खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर एक्शन, 13 हाइवा को जब्त कर वसूला गया 9.61 लाख रूपए जुर्माना

मुंगेली-    कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की गई है। परिवहन, खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त दल ने 13 हाइवा को जब्त कर 9.61 लाख रूपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर ने कहा है कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि उड़नदस्ता दल ने मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने पर हाइवा क्रमांक सीजी 28 जे 7555, सीजी 28 पी 0540, सीजी 28 जे 4772, सीजी 28 एन 7310, सीजी 28 एन 8279, सीजी 28 आर 5750, सीजी 09 जेपी 6780, सीजी 28 आर 7925, सीजी 09 जेएन 7672, सीजी 28 क्यू 9001, सीजी 28 एन 9002, सीजी 28 क्यू 2721 और सीजी 28 पी 1028 को जब्त कर संबंधित के खिलाफ 5 लाख 33 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह खनिज विभाग ने 13 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 4 लाख 28 हजार 578 रुपए का जुर्माना वसूला है. दोनों विभाग ने कुल 9 लाख 61 हजार 578 रूपए का अर्थदण्ड लगाया है।

बता दें कि 10 दिसंबर को संयुक्त दल ने रायपुर रोड बायपास मुंगेली में 5 हाइवा वाहन में गिट्टी और 8 हाइवा वाहन को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया था. जिसके बाद परिवहन संबंधी अनुमति पत्र, रायल्टी या कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर हाइवा को जप्त कर पुलिस लाइन लालाकापा रक्षित निरीक्षक के सुपुर्द किया गया था।

स्वामी आत्मानंद के विद्यार्थियों ने इसरो के रिटायर्ड वैज्ञानिकों से की मुलाकात, अंतरिक्ष विज्ञान को विस्तार से जाना..

बलौदाबाजार-   स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, लाहोद के छात्रों ने इसरो के रिटायर्ड वैज्ञानिकों मुलाकात की. जिले के एक प्राइवेट स्कूल के विज्ञान प्रदर्शनी में स्वामी आत्मानंद के छात्रों ने भी हिस्सा लिया. यहां इसरो के रिटायर्ड वैज्ञानिक डॉ. एन.जे. भट्ट और डॉ. एस.पी. व्यास ने एक आकर्षक प्रस्तुति दी.

जिसमें उन्होंने चंद्रमा के बारे में अभूतपूर्व खोज करने वाले ‘चंद्रयान-1’ और भारत के सफल मंगल ऑर्बिटर मिशन ‘मंगलयान’ जैसे महत्वपूर्ण मिशनों के बारे में जानकारी दी. वैज्ञानिकों ने आगामी परियोजनाओं के बारे में रोमांचक विवरण भी साझा किए. जिसमें एक नियोजित चालक दल वाला अंतरिक्ष मिशन भी शामिल है, जिसमें दो भारतीय अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में जाएंगे.

इस दौरान छात्रों ने रॉकेट प्रणोदन के एक कार्यशील मॉडल के साथ बातचीत की. जिससे उन्हें अंतरिक्ष यात्रा के यांत्रिकी के बारे में प्रायोगिक ज्ञान मिला. इस विज्ञान प्रदर्शनी में रोजमर्रा की जिंदगी पर वैज्ञानिक प्रगति के ऐतिहासिक प्रभाव को दर्शाया गया, जिससे छात्रों की अंतरिक्ष विज्ञान विषय की समझ और बढ़ी.