सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एमएमएमटीयू गोरखपुर के छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण देने हेतु खोले अपने द्वार
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अनुप्रेरणा से प्रदेश के युवाओं को शिक्षा के साथ साथ तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया कराने हेतु सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने खोले अपने द्वार। प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने बताया की कंपनी के चेयरमैन सदैव कहते है की औद्योगिक इकाइयों का विकास भारत के युवा पीढ़ी एवं नई तकनीकी पर निर्भर है।
लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से स्वतः प्रेरणा लेते हुए कम्पनी ने बीटेक के छात्रों को चार माह का तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया कराने हेतु आगे आई और इसके लिए गोरखपुर जनपद के मदन मोहन मालवीया प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय के छात्रों का चयन किया गया और पहले स्लॉट में सोलह छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। इसके पाश्चात्य रुहेलखंड ,पूर्वांचल एवं समस्त प्रदेश के छात्रों हेतु तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा। कॉर्पोरेट हेड एचआर, प्रशासन, विधि एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की कम्पनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का मानना है की व्यवसाय के साथ साथ ,सामाजिक दायित्वों एवं रोजगार, सृजन में भी अत्यधिक भूमिका निभाई जाए और इसी संबंध में यह तकनीकी प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ है।
प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने बताया की इस प्रशिक्षण से बीटेक की पढ़ाई के दौरान ही छात्रों को कंपनियों में काम करने अनुभव भी मिलेगा तथा डिग्री लेने के बाद वह किसी भी कंपनी में बिना प्रशिक्षण के काम कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रकाश डालते हुए कहा की अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद 'एआइसीटीई' ने इस वर्ष से छात्रों के लिए छह माह की औद्योगिकी प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया है, अभी तक बीटेक छात्र चार साल के कोर्स में दो माह की इंटर्नशिप करते रहे लेकिन एआइसीटीई ने अपने अध्ययन में पाया कि बीटेक करने के बाद कॉलेजों से निकलने वाले कई छात्रों को नौकरी नहीं मिल पा रही है। इसका प्रमुख कारण शिक्षा प्रणाली पुराने परम्परा पर संचालित हो रही और कंपनियों में तेजी से कार्य की प्रक्रिया एवं तरीके तथा अत्याधुनिक आधुनिक सॉफ्टवेयर मशीनरी है जिसका ज्ञान छात्रों को बिना प्रशिक्षण नहीं हो सकता है। निदेशक अमित महर्षि ने कुलपति डॉ जेपी सैनी, एवं कुलसचिव और विभागाध्यक्ष विठ्ठल मोले जी के प्रति आभार जताया और कहा की आपने सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड को अपने छात्रों हेतु तकनीकी प्रशिक्षण हेतु जो चुनाव किया है हम उसमें अपना सर्वोच्च योगदान देगे। निदेशक हिमांशु अग्रवाल ने सभी छात्रों को प्लांट भ्रमण कराया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि आज हमारी इकाई पूरे प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ रही है और हमारे उत्पाद प्रबंध निदेशक और अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में अपनी गुणवत्ता के कारण ग्राहकों की पहली पसंद बन गए है। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी छात्रों का स्वागत किया और मदन मोहन मालवीया प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय गोरखपुर के कुलपति, कुलसचिव,विभागाध्यक्ष, के प्रति आभार जताया। प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों के नाम,रितेश राय, नौशाद आलम, कन्हैया चौहान,कार्तिकेय अग्रहरि, आलोक चौधरी,सुभाष कुमार,अजय कुमार कुशवाहा,शुभम इत्यादि
Dec 18 2024, 13:12