बड़ी खबर : बिहार के इस जिले में मुखिया के आवास पर एनआईए की छापेमारी, मचा हड़कंप
डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां देर रात एक जनप्रतिनिधि के निवास पर केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए द्वारा छापेमारी की गई है। पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में बदल गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के फकुली थाना क्षेत्र के मनकौली में हुई है, जहां के मुखिया भोला राय के निजी आवास पर अचानक एनआईए ने छापेमारी की है। करीब 6 घंटे से अधिक समय से एनआईए की टीम मुखिया भोला राय के घर के चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है। छापेमारी के दौरान कैश और अन्य संदिग्ध चीजों के बरामद होने की सूचना है। पूर्व में मुखिया का बेटा AK-47 बरामदगी के मामले में जेल जा चुका है।
कई घंटे बीत जाने के बावजूद एनआईए की टीम अभी भी मुखिया के निवास पर तलाशी जारी रखी है। इस छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात है, और किसी भी बाहरी व्यक्ति को आसपास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
Dec 18 2024, 12:50