संजीव सिंह बलिया:शिक्षा-क्षेत्र नगरा के शिक्षक संकुल कोदई के दिसंबर का मासिक बैठक सम्पन्न
संजीव सिंह बलिया:शिक्षा-क्षेत्र नगरा के शिक्षक संकुल कोदई के दिसंबर का मासिक बैठक सम्पन्न
बलिया: बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मंगलवार की शाम मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कटे
संजीव सिंह बलिया।बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मंगलवार की शाम मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक के दोनों पैर कट गए। आनन-फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीरावस्था में रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि मऊ जिले के अदरी निवासी रुसल चौहान (24) पुत्र गुलाबचंद अपनी माता के साथ पैतृक ग्राम मालीपुर आया हुआ था। अदरी वापस जाने के लिए वह ट्रेन पकड़ने को स्टेशन पहुंचा। स्टेशन पर टिकट लेकर वह उसे मां को दे दिया। इस दौरान वह प्लेटफार्म के नीचे चला गया और मालगाड़ी की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए।
बलिया: रसड़ा में जिला पत्रकार सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन 18 को
ओमप्रकाश वर्मा। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आगामी 18 दिसंबर को पूर्वाहन 11:00 से शालीमार मैरिज हाल ,भगत सिंह रोड, रसड़ा में जिला पत्रकार सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें बलिया जनपद सहित मऊ और गाज़ीपुर के पत्रकार भी भाग लेंगे । प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद ने रविवार की रात अपनी आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय सारण, बिहार के प्रोफेसर हरिकेश सिंह एवं पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखंड के प्रोफेसर लल्लन सिंह एवं डॉक्टर कमलेश राय जी संपादक शब्दीता पत्रिका भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा जनपद के प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। श्री मतलूब अहमद ने सभी पत्रकार बंधुओ से अपील किया है कि वे कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनावें।
पिछला बजट अभी खर्च ही नहीं हुआ तो फिर एकही वित्तीय वर्ष में दूसरा अनुपूरक लेना दिखा और धोखा हैं...पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी
संजीव सिंह बलिया। प्रदेश सरकार सिर्फ दिखावे के लिए बड़ा बजट प्रस्तुत करती हैं ..रामगोविन्द चौधरी
प्रदेश सरकार द्वारा आज प्रस्तुत द्वितीय अनुपूरक बजट पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया हैं और कहा कि वर्ष 2024.25 के मूल बजट में सरकार ने रु. 736437.71करोड़ लिया अधिकतर विभागों में उस पैसे को खर्च नहीं किया फिर भी सरकार द्वारा प्रथम पूरक बजट में 122o9.92 करोड़ लिया गया अभी 70 प्रतिशत विभागों ने अपने को आवंटित धनराशि का आधा हिस्सा भी खर्च नहीं कर पाए है ऐसे में पुनः दूसरी बार अनुपूरक बजट में रु.1786 65.71 करोड़ लेना प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा हैं। इस वित्तीय वर्ष में अब 3 माह बचे है विभागों द्वारा आवंटित पैसा खर्च ही नहीं हुआ है अब इस बजट का धन भी जाएगा और पुनः पूर्व के वर्षों की तरह वापस हो जाएगा। रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार का प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं लोगो के लोगो के आंखों में धूल झोंकने के लिए यह सरकार भारी भरकम बजट प्रस्तुत करती हैं। इस सरकार में महंगाई बेरोजगारी अपने चरम पर हैं और सरकार सांप्रदायिक भावनाओं को उकसा कर प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाने में व्यस्त हैं।किसान, युवा,व्यापारी सभी परेशान हैं उत्तर प्रदेश महिलाओं के खिलाफ अपराध में सबसे ऊपर हैं और सरकार के मुखिया हिन्दू मुसलमान में व्यस्त हैं। इस सरकार का एक ही फंडा हैं जब जनता अपने अपने रोजगार,महंगाई,कानून व्यवस्था की बात उठाएं सांप्रदायिक बात बोल कर उलझा देने का जो देश और समाज के हितमें नहीं है। संविधान कमजोर करने वाली बीजेपी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक निर्णायक विरोध करेंगी।
शिक्षिका अमिता सिंह बीपीएससी में चयनित होकर बढ़ावा मान, खुशी का माहौल, बधाई देने वालों का लगा तांता
संजीव सिंह बलिया। बीपीएससी में बलिया की शिक्षिका अमिता सिंह चयनित हुईं हैं। अमिता सिंह के बीपीएससी में चयनित होने पर लोगों में खुशी का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों का आना जाना लगा है। बीपीएससी के माध्यम से TRE3 0 का रिजल्ट आया। जिसमें अमिता सिंह भी चयनित हुईं हैं।BPSC के माध्यम से TRE3. 0 का रिजल्ट निकलने पर आज युवा शिक्षक नेता पंकज कुमार सिंह की होने वाली पत्नी अमिता सिंह का 9-10 रिजल्ट में चयन हुआ। जिनकी शादी जनवरी मे है अमिता सिंह पहले से ही 6-8 मे कार्यरत है उससे पहले वो 1-5 मे भी कार्यरत थी ।अमिता सिंह की शिक्षक नेता पंकज कुमार सिंह के साथ जनवरी 2025 में शादी तय हैं। अमिता सिंह के सफलता पर दोनों घरो परिजनों शुभचिंतकों में खुशी जश्न का माहौल है। लोग बधाई देने आ रहें हैं। अमिता सिंह के साथ पंकज सिंह को भी इस बड़ी सफलता पर बेलहरी ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह , महामंत्री डा0 राजेश पाण्डेय, बेलहरी ब्लाक अध्यक्ष शशि कान्त ओझा, महामंत्री संतोष सिंह ,चिलकहर ब्लाक ब्लाक अध्यक्ष व मंत्री अरुण पाण्डेय, सत्यजीत सिंह ,बेरुआरवारी के अध्यक्ष व मंत्री श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह, शिक्षामित्र के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ,जन अधिकार मंच के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह , ब्लाक अध्यक्ष अजीत पाण्डेय मंत्री समरबहादुर सिंह ,बैरिया के अध्यक्ष सुनील सिंह , बसुधरपाह के प्रधानाध्यापक शशिकांत रश्मि, किरन उ0 प्र0 वि०बसुधरपाह के प्राध्यापक दिनेश पाण्डेय, संजय तिवारी, चन्द जी, संयुक्त लीगल टीम बलिया से दुष्यंत सिंह, प्रवीण पांडे, योगेंद्र बहादुर सिंह, राकेशधर उपाध्याय,संदीप सिंह, अविनाश सिंह, अनिल जायसवाल, शशिभान सिंह ,विश्वनाथ पांडे,अभिषेक सिंह, रत्ना दूबे, जयशंकर तिवारी, सूरज ठाकुर, सौरभ गुप्ता, तौसीफ आलम, स्वेता, संजीव गुप्ता, नवीन यादव, नवीन सिंह, श्री प्रकाश यादव, रमेश तिवारी, कौशल सिंह, , राजीव नारायण पांडे, सौरभ गुप्ता, सूरज राय, मेराज अली,रवि रंजन सिंह, रत्न वर्मा, सतीश सिंह, नंदलाल वर्मा, सतीश मेहता, रामविलास यादव, अजित सिंह, पार्थश्व, राजशेखर सिंह, अमित सिंह,अनीश यादव, आलोक इत्यादि सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने बधाई दिया है
बलिया में BJP के मंडल अध्यक्ष के चुनाव की तैयारी तेज, खास लोगों की पैरवी में जुटे नेता
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया।भाजपा संगठन पर्व मण्डल नगरा के मण्डल अध्यक्ष पद के चुनाव आवेदन के लिए मण्डल चुनाव अधिकारी रंजना राय की उपस्थित में डाक बंगला नगरा में बैठक सम्पन्न हुआ। इस, अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से कुछ लोगों ने अपना आवेदन चुनाव अधिकारी को सौंपा। ऱंजना राय ने कहा कि आप सय्मानित आवेदनकर्ता कार्यकर्ता के बीच से ही किसी को अध्यक्ष बनना है। इस फार्म को प्रदेश को भेज दिया जाएगा। मण्डल अध्यक्ष कौन बनेगा वहीं से तय होगा। जिसमे जिला महामंत्री आलोक शुक्ला, शिवनाथ लंकेश, देवनारायण प्रजापति, अशोक गुप्ता, पृथ्वीपाल सिंह, अरविन्द नारायण सिंह, जिला संयोजक आईटी विभाग जयप्रकाश जायसवाल, मण्ड़ल अध्यक्ष उमा शंकर सैनी, अमरेन्द्र सोनी, कृष्ण कुशवाहा, रामायण ठाकुर, रामशिरोमणि तिवारी, सुर्य प्रकाश उर्फ पप्पू सिंह, धर्मराज सिंह विक्की, शशि जायसवाल, विरेन्द्र चौहान, गुडडू पाण्डेय, फतेह बहादुर सिंह, कंचन वर्मा, राजेश पाण्डेय, हेमन्त सिंह, टिध्कू सिंह आदि रहे।
बलिया:नगरा में अवैध अस्पतालों, जांच केन्द्रों व फर्जी चिकित्सकों की भरमार: मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर की गई है कार्रवाई की मांग
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया। जनपद के सबसे बड़े ब्लाक नगरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी केंद्र, हड्डी अस्पताल, दांत अस्पताल सहित अन्य रोगों के अस्पतालों एवं नर्सिंग होम के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है. स्थानीय नगर पंचायत के सराय चावट निवासी विजय कुमार शर्मा ने शिकायती पत्र में कहा है कि नगर क्षेत्र में श्रेया पैथ लैब, सेन्ट्रल पैथोलाजी, एसके अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलाजी, मनीष हड्डी अस्पताल, जनता अल्ट्रासाउंड सेंटर, शिवम अल्ट्रासाउंड, शुभम एंड फातिमा अल्ट्रासाउंड, नगरा अल्ट्रासाउंड, शायरो केयर पैथोलाजी, शालिनी प्रसूति केंद्र सहित दो दर्जन से अधिक फर्जी पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड केंद्र प्रसूति केंद्र, बाल रोग चिकित्सक, आंख अस्पताल बिना किसी डिग्री धारक डॉक्टर के संचालित हो रहा है. यह फर्जी चिकित्सक बिना रोक-टोक के मरीजों का उपचार कर उनका जमकर आर्थिक शोषण कर रहे हैं. यही नही इन अस्पतालों में ऑपरेशन भी किया जाता है. जिससे आये दिन मरीजो की जान चली जाती है तथा किसी के पास भी फायर सर्विस का एनओसी नहीं है. शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री से इन अवैध अस्पतालों, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी केन्द्रो के खिलाफ स्पेशल टीम गठित कर जांच कर इनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
रिसड़ा कोलकाता में साहित्य श्री से सम्मानित हुए :डॉ विद्यासागर उपाध्याय
संजीव सिंह बलिया। रविंद्र भवन रिसड़ा कोलकाता में भोजपुरी का भाषा वैज्ञानिक सन्दर्भ और आठवीं अनुसूची विषयक व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन परिव्यक्त करते हुए ग्रंथकार डॉ विद्यासागर उपाध्याय ने कहा कि भोजपुरी को केवल एक बोली के रूप में सीमित समझने वाले उसके भाषा वैज्ञानिक सन्दर्भ से पूर्णतः अनभिज्ञ हैं।लोक में सर्वप्रथम भाषा का अपरिमार्जित रूप ही प्रचलन में होता है लेकिन जैसे जैसे उसका परिमार्जन होता है वह मानक स्वरूप में ढलती जाती है।भोजपुरी से बहुत कम बोली जाने वाली भाषाएं संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल हो चुकी हैं लेकिन संपूर्ण विश्व में करोड़ों लोगों द्वारा बोली जाने वाली भोजपुरी आज तक भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में स्थान प्राप्त नहीं कर पाई।इसका दुष्परिणाम भारतीय और राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा देने वाले छात्रों को भुगतना पड़ता है।यही नहीं भोजपुरी के अपेक्षा कम बोली जाने वाली भाषाओं का साहित्य एकेडमी स्थापित तो होता गया लेकिन भोजपुरी के लिए आज ऐसा होना कठिन है।भोजपुरी सिनेमा आज आकाश चूम रहा है लेकिन आए दिन एक साजिश के तहत भोजपुरी की शब्द संपदा को कमतर बताकर उसे हाशिए पर धकेलने का प्रयास किया जाता है। ऐसे में दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ एक सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।उक्त कार्यक्रम में महेश प्रसाद शून्य की पुस्तक ईश्वर के एहसास भइल, प्रकाश कुमार त्रिपाठी की पुस्तक स्त्री विमर्श और आज का संदर्भ, प्रिया पाण्डेय रौशनी की पुस्तक अभव्या एक रौशनी,रामानुज द्विवेदी की पुस्तक संझा पराती और डॉ आनंद कुमार की पुस्तक पैराडाइज्म शिफ्ट इन लिटरेचर सहित कुल पांच पुस्तकों का विमोचन द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता डॉ विद्यासागर उपाध्याय,मुख्य अतिथि डॉ विमलेश त्रिपाठी और अध्यक्ष डॉ गुरुचरण सिंह तथा संबंधित लेखकों के करकमलों से संपन्न हुआ। व्याख्यान के उपरांत आयोजक श्री प्रकाश प्रियांशु और अन्य विद्वतजन द्वारा डॉ विद्यासागर उपाध्याय को भोजपुरी भाषा साहित्य संस्कृति में अतुलनीय योगदान और दर्शन के उत्कृष्ट ग्रन्थ आदि शंकराचार्य विराट व्यक्तित्व एवं अद्वैत दर्शन जैसी कृति के वैशिष्ट्य पर 'साहित्य श्री सम्मान 2024' से अलंकृत किया गया।अध्यक्षता साहित्यकार डॉ गुरुचरण सिंह संचालन श्री प्रकाश प्रियांशु ने किया।
बलिया:क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला आया मामला बीएसए ने जांच बैठाकर की बड़ी कार्रवाई
संजीव सिंह बलिया। बलिया शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें बीएसए मनीष कुमार सिंह ने जांच बैठा दी है। वहीं, सुखपुरा थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी शिक्षक मेडिकल लीव पर चला गया है। शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के एक कम्पोजिट विद्यालय का है, जहां कक्षा सात में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर एक शिक्षक पर अपनी बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। वहीं, बीएसए मनीष कुमार सिंह ने प्रकरण में जांच बैठा दी है। बीएसए ने बताया कि, शिकायत के बाद बीईओ दुबहड़ को जांच सौंपी गयी है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण में बेरूआरबारी बीईओ की भूमिका और कथित लापरवाही की भी जांच की जा रही है। आरोपी शिक्षक मेडिकल लीव पर है, उन्हें कौन सी बीमारी है ? उसकी जांच मेडिकल टीम से कराई जायेगी। यह भी संज्ञान में आया है कि आरोपी शिक्षक पर 2019 में भी आरोप लगा था, जिसके बाद शिक्षक को अत्यंत्र स्कूल पर अटैच किया गया था। पूरे मामले की जांच चल रही है।
Dec 18 2024, 12:40