सृजन घोटाला : सीबीआई ने एक और मुख्य आरोपी रिटायर्ड लेखा परीक्षक को किया गिरफ्तार, दो साल से चल रहा था फरार
डेस्क : प्रदेश के बहुचर्चित सृजन घोटाले में सीबीआई को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीबीआई ने पिछले दो साल से फरार चल रहे एक मुख्य आरोपी सेवानिवृत्त लेखा परीक्षक सतीश कुमार झा को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार की सुबह सीबीआई दिल्ली की टीम ने उन्हें एक निजी मकान से गिरफ्तार किया है। वह 2022 से फरार चल रहे थे। आज बुधवार को उन्हें पटना लाकर सीबीआई के विशेष कोर्ट में पेश करने की संभावना है। हालांकि, जांच एजेंसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
गिरफ्तार सतीश झा पर सरकारी खाते से लाखों रुपये सृजन खाते में ट्रांसफर कराने में भूमिका निभाने का आरोप है। इसके बदले उन्हें घूस मिलती थी। सृजन सहकारिता समिति की जांच और ऑडिट रिपोर्ट समेत अन्य स्तर पर मदद करने में भी इनकी भूमिका रही थी।
सहरसा के चैनपुर निवासी सतीश झा घोटाले के खुलासे के समय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में अनुमंडल अंकेक्षण पदाधिकारी थे। उन्हें सहकारिता विभाग ने सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के खातों की ऑडिट का जिम्मा दिया था। पर वह सृजन की सचिव मनोरमा देवी के राजदार हो गए। वह पहले भी गिरफ्तार किए गए थे पर 2017 में जमानत मिल गई थी।
Dec 18 2024, 12:15