बैकिंग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, लंब समय बाद एसबीआई ने निकाली बंपर बहाली
डेस्क : सरकारी नौकरी और खासकर बैकिंग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लंबे समय बाद क्लर्क की बंपर बहाली निकाला है। एसबीआई ने क्लर्क के 13735 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इसमें बिहार के लिए 1111 रिक्तियां है। वहीं अलग-अलग राज्यों के लिए अलग रिक्तियां निकाली हैं। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर 17 जनवरी तक आवेदन तक सकते हैं।
जारी अधिसूचना के अनुसार एसबीआई क्लर्क 2024 में सबसे ज्यादा रिक्तियां उत्तर प्रदेश में 1894 है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 1317, पश्चिम बंगाल में 1254, महाराष्ट्र में 1163, बिहार में 1111, गुजरात में 1073, झारखंड में 676, पंजाब में 569 व अन्य राज्यों में अलग-अलग संख्या है। सबसे कम पॉन्डिचेरी में चार पद हैं।
20 से 28 वर्ष वाले छात्र कर सकते हैं आवेदन
एसबीआई क्लर्क जूनियर असिस्टेंट के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। जो अभ्यर्थी बैचलर कोर्स के आखिरी वर्ष में हैं, वो भी फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है।
अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए।
श्रेणी : एसबीआई क्लर्क रिक्तियां
अनारक्षित - 5870
ईडब्ल्यूएस -1361
ओबीसी- 3001
एससी- 2118
एसटी- 1385
कुल- 13735
Dec 18 2024, 09:42