हैवानियत की सारी हदों को किया पार : मुंहबोले चाचा ने पहले बच्ची को बनाया हवस का शिकार, फिर कर दी बेरहमी से हत्या
डेस्क : बिहार के भोजपुर जिले से एक हैवानियत की सारी हदों को पार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिग बच्चो को मुंहबोले चाचा ने पहले उसे हवस का शिकार बनाया और बाद में भेद खुलने के डर से बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के धरहरा हनुमान टोला मुहल्ले की है।
मृतक बच्ची अर्जुन चौधरी की 12 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी है, जो पांचवीं कक्षा की छात्रा थी। घटना के बाद मृतिका के घर में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम नाबालिग लड़की अपने घर से आटा लेने पास के ही एक दुकान पर गई हुई थी। इसी दौरान आरोपी उसे बहला फुसला कर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। मामले को दबाने के लिए आरोपी ने बच्ची को पटक पटककर मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को अपने घर में ही पलंग के नीचे छिपा दिया।
जब काफी समय बीत जाने के बाद बच्ची अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उससे ढूंढना शुरू किया। परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने नामजद आरोपी के घर की तलाशी ली, तो बच्ची पलंग के नीचे मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके बाद मोहल्ले वाले ने नामजद आरोपी की जमकर पिटाई शुरू कर दी। उसके बाद इस घटना की सूचना आरा नगर थाना को दी गई। नगर थाना मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
घटना की सूचना जैसे ही आसपास के इलाके में पहुंची वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। भोजपुर एसपी मिस्टर राज को मिली तो वह फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पकड़ा गया आरोपी आरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा हनुमान टोला मुहल्ले रहने वाला है, जो स्वर्गीय रामदेव शाह का पुत्र नारायण शाह है और कबाड़ी की गाड़ी चलाने का काम करता है। वह पहले भी शराब बेचने के मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Dec 18 2024, 09:34