राजद विधायक मुकेश रौशन को धमकी मामले का पटना पुलिस का बड़ा खुलासा : गाजियाबाद के रहने वाले शख्स ने इस वजह से दिया था धमकी
डेस्क : राजद के महुआ विधायक मुकेश रौशन को बीते 16 दिसंबर को जान से मारने और उनके घर सहित कार्यालय को जला देने की धमकी मामले में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पटना पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को खोज निकाला है। धमकी देने वाला युवक यूपी ग़ाज़ियाबाद का रहने वाला है और उसका नाम मनीष है।
आज इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड आर्डर पीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मामला काफी संवेदनशील था। इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए व्हाट्सएप पर दिए गए आवेदन के अनुसार अग्रतार कार्रवाई इस मामले में एक टीम गठित कर शुरू कर दी गई।
जांच के क्रम में तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि धमकी भरा कॉल जिस मोबाइल फोन नंबर से किया गया वो उसका लोकेशन यूपी ग़ाज़ियाबाद का है। जिसकी अग्रतर जानकारी इकट्ठा कर मामले की अनुसंधान में पता चला है कि उक्त धमकी देने वाले युवक का नाम मनीष कुमार है।
उन्होंने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि मनीष का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है जो महुआ विधान सभा क्षेत्र का रहने वाला हैं। वह फोन से लगातार महुआ विधायक मुकेश रौशन से मिलने की जिद पर अड़ा था। विधायक मुकेश रौशन जी के समझाने और समयाभाव से मिलने असमर्थ रहे जिसके उपरांत मामले के आरोपित मनीष कुमार के द्वारा फोन पर इस तरह का बात देने संज्ञान में आया है। फिलहाल मामले में पुलिस की करवाई जारी है।
Dec 18 2024, 09:29