खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर एक्शन, 13 हाइवा को जब्त कर वसूला गया 9.61 लाख रूपए जुर्माना
मुंगेली- कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की गई है। परिवहन, खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त दल ने 13 हाइवा को जब्त कर 9.61 लाख रूपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर ने कहा है कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि उड़नदस्ता दल ने मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने पर हाइवा क्रमांक सीजी 28 जे 7555, सीजी 28 पी 0540, सीजी 28 जे 4772, सीजी 28 एन 7310, सीजी 28 एन 8279, सीजी 28 आर 5750, सीजी 09 जेपी 6780, सीजी 28 आर 7925, सीजी 09 जेएन 7672, सीजी 28 क्यू 9001, सीजी 28 एन 9002, सीजी 28 क्यू 2721 और सीजी 28 पी 1028 को जब्त कर संबंधित के खिलाफ 5 लाख 33 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह खनिज विभाग ने 13 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 4 लाख 28 हजार 578 रुपए का जुर्माना वसूला है. दोनों विभाग ने कुल 9 लाख 61 हजार 578 रूपए का अर्थदण्ड लगाया है।
बता दें कि 10 दिसंबर को संयुक्त दल ने रायपुर रोड बायपास मुंगेली में 5 हाइवा वाहन में गिट्टी और 8 हाइवा वाहन को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया था. जिसके बाद परिवहन संबंधी अनुमति पत्र, रायल्टी या कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर हाइवा को जप्त कर पुलिस लाइन लालाकापा रक्षित निरीक्षक के सुपुर्द किया गया था।

मुंगेली- कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की गई है। परिवहन, खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त दल ने 13 हाइवा को जब्त कर 9.61 लाख रूपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर ने कहा है कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बलौदाबाजार- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, लाहोद के छात्रों ने इसरो के रिटायर्ड वैज्ञानिकों मुलाकात की. जिले के एक प्राइवेट स्कूल के विज्ञान प्रदर्शनी में स्वामी आत्मानंद के छात्रों ने भी हिस्सा लिया. यहां इसरो के रिटायर्ड वैज्ञानिक डॉ. एन.जे. भट्ट और डॉ. एस.पी. व्यास ने एक आकर्षक प्रस्तुति दी.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में राज्य में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, पुनर्वास एवं उनके हित के संरक्षण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज राजधानी रायपुर के शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरैना में सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रतिभावान दिव्यांगजन सम्मान समारोह समारोह को सम्बोधित करते हुए यह बात कहीं।


रायपुर- आरंग के सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने विधानसभा कार्यवाही को नजदीक से देखा और संसदीय प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।
धरसीवां- GST विभाग ने आज रायपुर और दुर्ग में बड़ी कार्रवाई की है. दर्जनभर अधिकारियों की टीम ने गो गैस के सिलतरा स्थित प्लांट में रेड मारी है. यहां अधिकारी गेट में ताला जड़कर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
रायपुर- विधानसभा में आज 805 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, अनुपूरक बजट में राजस्व के लिए, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लखपति दीदी के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. भारत सरकार से स्टेट के लिए हमने मांग की है. हमने 200 करोड़ रुपए नगरीय प्रशासन के लिए, मुख्यमंत्री समग्र के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. चित्रोत्पला मैजिक पहली फिल्म सिटी नया रायपुर में बनने जा रही है. इसके विकास के लिए स्पेशल पैकेज भारत सरकार से स्वीकृत हुआ है, जो हमारे जनजाति क्षेत्र दूरस्थ अंचल में हस्तक्षेप जैसी चीजों के लिए एक साथ प्रमोट करने के लिए यह नीतिबद्ध भी है. अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान बलौदाबाजार हिंसा मामले पर सदन में जमकर हंगामा हुआ.
रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायकों ने सरकार को घेरा. वहीं प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही ठगी का मामला भी सदन में उठा।
रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है. वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सदन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को लाल किला से भाषण देते समय वन नेशन वन इलेक्शन बोल तो देते हैं और 16 अगस्त होते ही चुनाव अलग-अलग करवाते हैं, जबकि पिछले समय हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव एक साथ हुए थे. चार राज्यों के चुनाव में उसे आपने नहीं कराया और यह वन नेशन वन इलेक्शन की बात कैसे कर लेते हैं. मान लो कोई सरकार बीच में गिर गई तो कैसे होगा, पंचायत चुनाव का क्या होगा.
रायपुर- छत्तीसगढ़ विधान सभा के ‘‘रजत जयंती वर्ष’’ के उपलक्ष्य में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने आज विधान सभा परिसर में ‘‘स्मृतियां’’ छायाचित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
Dec 17 2024, 21:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1