आजमगढ़ : कुण्टू सिंह गैंग के साथ अधिवक्ता का नाम जोड़े जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन ,जाम की सूचना पर पहुचे सीओ
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ : प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया कुंटू सिंह गिरोह के साथ अधिवक्ता का नाम जोड़ने पर मंगलवार को आजमगढ़ दीवानी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सड़क पर उतर आए। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने साथी अधिवक्ता का नाम कुंटू गिरोह के साथ जोड़कर गैंगस्टर लगाए जाने का आरोप लगाया। जाम की सूचना सीओ मौके पर पहुँच गए । जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी सरफराज अहमद दीवानी के अधिवक्ता हैं, पुलिस द्वारा सरफराज अहमद को कुंटू गिरोह के साथ जोड़कर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज दीवानी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सड़क पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब एक घंटे सड़क जाम के बाद अधिवक्ताओं ने पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं ने कहा कि गांव की राजनीति में उनके साथी अधिवक्ता सरफराज अहमद को फंसाया जा रहा है। प्रधान द्वारा उनके खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया जाता है। जिसे लेकर पुलिस द्वारा उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई और उनका नाम कुंटू सिंह गिरोह के साथ जोड़कर गैंगस्टर लगाया जा रहा है। अगर पुलिस और प्रशासन इसे वापस नहीं लेता है तो हम हड़ताल करेंगे। चक्काजाम की सूचना मिलते ही सीओ सिटी गौरव शर्मा सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। सीओ सिटी ने अधिवक्ताओं से इस संबंध में बात किया ।
आजमगढ़ : फेसबुक पर आपत्तिजनक शब्दो को वायरल करने से आहत प्रधान ने दिया तहरीर
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ ।फूलपुर तहसील के चरौवा ग्राम प्रधान को फेसबुक पर एक व्यक्ति के द्वारा आपत्तिजनक अपशब्दों का प्रयोग कर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है । आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग करने से आहत महिला प्रधान के पति ने दीदारगंज थानाध्यक्ष को तहरीर देकर कार्यवाही किये जाने की मांग किया है । महिला प्रधान बिनीता यादव पत्नी रमेश यादव ने तहरीर दिया है कि चरौवा गांव के प्रिंस यादव पुत्र लालमुनि यादव के द्वारा मेरे और मेरे परिवार को भद्दी भद्दी गालियां और आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग फेसबुक पर वायरल किया जा रहा है । प्रधान बिनीता यादव ने दीदारगंज थानाध्यक्ष को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग किया है ।
आजमगढ़ : छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बाजार का कराया भ्रमण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । इंडस एजुकेशन प्राइबेट लिमिटेड के तत्वधान में भगवंती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी की छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फूलपुर तहसील के एन बाजार में भ्रमण कराया गया । इस दौरान छात्राओं को खुदरा मूल्य के सामानों के रख रखाव , बिक्री करने के ढंग और उपयोगिता के बारे में जागरूक किया गया ।

व्यवसायिक शिक्षा की वोकेशनल संगीता यादव के द्वारा भगवंती देबी राजकीय बालिका इंटर कालेज की कक्षा 9 और 10 की छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के प्रति आत्मनिर्भर के लिए जागरूक करने के लिए सोमवार को भ्रमण कराया गया । फूलपुर तहसील के एन बाजार में छात्राओं को भ्रमण कराया गया । भ्रमण के दौरान रिटेल से सम्बंधित जानकारी छात्राओं को दिया गया । व्यवसाय करने के तरीके बताए गए कि कैसे समानों को सजा कर रखा जाय ,और व्यवसायिक दृष्टि से व्यवसाय को आगे बढ़ाया जा सकता है । छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर रिटेल व्यवसाय के बारे में छात्राओं को जागरूक किया गया ।
आजमगढ़ : सपा सांसद के पोते की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत , दिल्ली से आजमगढ़ पहुंचे सपा सांसद दरोगा प्रसाद सरोज
सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के लालगंज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद दरोगा सरोज के पोते विपिन सरोज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा उसे समय हुआ जब सांसद दरोगा सरोज का पोता विपिन सरोज एक शादी समारोह में शामिल होकर देर रात वापस लौट रहा था। इसी दौरान पल्हना पुलिस चौकी क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव के पास बोलेरो ने बुलेट सवार विपिन सरोज को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में विपिन सरोज गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है। वही सपा सांसद दरोगा प्रसाद के पोते विपिन सरोज की मौत की खबर सुनकर सांत्वना देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी । इंडियन नेवी में आफिसर पद पर कार्य रत थे विपिन सरोज सपा सांसद दरोगा सरोज के पोते विपिन सरोज इंडियन नेवी में ऑफिसर पद पर काम करते थे, और घर आए हुए थे। इसी दौरान शादी समारोह में बाइक से गए थे ,जहां से लौटते समय यह हादसा हो गया। घटना के समय समाजवादी पार्टी के सांसद दरोगा सरोज दिल्ली में मौजूद थे। सूचना मिलने के बाद सांसद दरोगा सरोज भी अपने घर पहुंच गए हैं। वही डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।
आजमगढ़ : चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस के साथ 3 अभियुक्त हुए गिरफ्तार ,शादी समारोह में चोरी हुई थी बाइक
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली के भेड़िया पुल के पास ने पुलिस ने चोरी गये मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस के साथ 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया ।
  24 नवम्बर को वादी मुकदमा अखिलेश यादव पुत्र मानबहादुर यादव ग्राम भेडिया, थाना फूलपुर अपनी बाइक से भेड़िया गांव में शादी समारोह में गये थे । जहाँ से वादी अखिलेश कुमार की बाइक चोरी हो गयी । पीड़ित की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।
गुरुवार को अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी के द्वारा की जारी विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त 1 शिवांश मौर्या पुत्र विक्रम मौर्या निवासी ग्राम ओरिल डीहवाँ थाना पवई , सुरज यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव निवासी ग्राम पाईन्दापुर थाना दीदारगंज और अभिजीत चौहान पुत्र पवन कुमार चौहान ग्राम गुवाई थाना दीदारगंज को चोरी की मोटर साइकिल और अवैध तमंचा , कारतूस के साथ पलिया पुलिया के पास से पुलिस बल के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।
आजमगढ़ : बाईक से परीक्षा देने जा रहे तीन लोग पुलिस के कार से गंभीररूप से हुए घायल , अहरौला थाने के कर्मचारी की है कार
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । गुरुवार सुबह करीब 6 बजे अहरौला थाना के पखनपुर गांव के पास अंबेडकरनगर बीए की परीक्षा देने जा रहे एक बाईक पर सवार तीन लोगों को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए । चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला में भर्ती कराया गया, जहां से तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताते चलें बिसईपुर गांव निवासी आकाश 19 वर्ष पुत्र छोटेलाल बाईक से अंशिका वर्ष, प्रीती 18 वर्ष को बीए की परीक्षा दिलाने अंबेडकरनगर जा रहा था ,कि पखनपुर गांव के पेट्रोल टंकी के पास सामने से आ रही जेन कार ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया । कार अहरौला थाने के आफिस के मुंशी की बताई जा रही है। थाने पर तहरीर देने पहुंचे घायल आकाश के पिता छोटेलाल से पुलिस ने मामले में सुलह समझौते का दबाव बनाया । जानकारी होने पर बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण थाने पर पहुंच गये । बताया थाने के कर्मचारी जितेंद्र यादव की कार रांग साईड से बाईक में टक्कर मारी है । सभी की हालत गंभीर है । पुलिस मामले में दबाव बनाकर ममाले को यही खत्म करने को कहे थे लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने तहरीर ली है ।
आजमगढ़ : गन्ने के खेत में लगी आग दो बीघा जलकर खाक

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी में आज दिन गुरुवार को शाम लगभग 3:00 बजे राजाराम यादव रामसूरत यादव पुत्रगड़ रामसुमेर यादव निवासी ग्राम पकड़ी और उनके बगल रामचेत यादव पुत्र माता बदन यादव ग्राम मुबारकपुर के खड़ी गन्ने के खेत में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई  । जब की वहां पर अगल-बगल कोई भी विद्युत का तार या फिर मकान नहीं है । गन्ने के खेत में अचानक आग लग जाने से गन्ने का खेत पूरी तरीके से धु धु कर जलने लगा ।इसके बाद जब आग पूरी तरह विकराल होगई तब जाकर लोग जान पाए की गाने के खेत में आग लग गई है । आग लगाते देख अगल-बगल के लोग शोर मचाना शुरू किए इसके बाद किसान गन्ने की खेत की तरफ दौड़े और दर्जनों की संख्या में किसान आगको बुझाने का प्रयास किए इसके बाद किसी तरीके से 2 घंटे के बाद आंग पर काबू पाया गया ,लेकिन दो बीघा गन्ने का खेत जलकर खाक हो गया । इसमें लगभग 3 लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी और ईसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल और किसी विभाग को और गन्ना विभाग को भी दे दी गई। पीड़ित राजाराम यादव ने बताया ने बताया कोई राहगीर शौच करने के बहाने गया होगा और बीड़ी जलाकर फेंक दिया होगा तभी जाकर इस तरह की घटना हुई है ।
आजमगढ़ : सफलता के लिए लक्ष्य को सामने रखें,शिक्षा और खेल एक दुसरे के पूरक: -संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । भारत स्काउट गाइड की 28 वीं मंडलीय प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन श्री शंकर जी इंटर कालेज कटवा गहजी में बुधवार से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंडल के मऊ,बलिया,आजमगढ़ की दो दर्जन टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ दिनेश सिंह रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की गई। गहजी इंटर कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, नृत्य, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि का स्कूल के प्रबंधक डॉ अशोक सिंह व प्रधानाचार्य प्रवीण सिंह ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अशोक सिंह, संचालन प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट आजमगढ़ नौसाद अली सिद्धिकी ने किया। स्काउट और गाइड की टीमों के द्वारा मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह को मार्च पास्ट की सलामी दी गई। संबोधित करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने कहा यहां ऋषि दुर्वासा की तपोस्थली व मौनी बाबा की तपो भूमि है जहां नाम से श्री शंकर जी कालेज में विराजमान हो जैसे भूमि को नमन है।कहा कि जीवन में शिक्षा और खेलक का बड़ा ही महत्व है दोनों एक दुसरे के पूरक हैं यहां स्काउट और गाइड में कैंप के माध्यम से प्रतिभागी राष्ट्रभक्ति का पाठ सीखते हैं तो कठिनाइयों का कैसे सामना करना है विषम परिस्थितियों मे निर्णय लेने की क्षमता निखरती है समाधान निकालने की दूर दृष्टि मिलेगी कहां की आप यहां पर जो सिखेंगे संकल्प लेकर जायेगे कि हम जीवन में अच्छाईयों का अनुसरण करें और अपने लक्ष्य को हमेशा सामने रखें सफलता आपके कदम चूमेगी। प्रबंधन डॉ अशोक सिंह, सचिव प्रवीण सिंह, डॉ अजीत सिंह, राकेश चतुर्वेदी, शिवलाल मौर्य, राजेश कुमार, राजीव सिंह, डॉ प्रकाश मिश्रा, सूर्य प्रकाश यादव, चन्द्रकांता शुक्ला,सुनीता सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़ : ग्रामवासियों के विरोध पर लेखपाल ने रोका जमीन की प्लाटिंग
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। माहुल नगर से पवई जाने वाली सड़क के किनारे इमामगढ़ गाँव में हो रहे जमीन के प्लाटिंग के कार्य को लेखपाल ने बुधवार देर शाम रोकवा दिया। जिससे हड़कंप मच गया। माहुल पवई मार्ग पर अशरफियां कांवेंट स्कूल के पश्चिमी तरफ सड़क पार करके एक नाला जाता है।जहां कुछ लोग जमीन खरीद कर और वहां मिट्टी की पटाई कर प्लाटिंग का कार्य कर रहे । उसी जमीन के बगल में सड़क से सटा 10 फीट चौड़ा रकबा ग्राम समाज का है।
ग्रामीणों ने ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कार्य करने का आरोप लगाते हुए वहां इकट्ठा हो गए जिससे दोनों पक्षों में कहा सुनी होनी शुरू हो गई। इसकी सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नाथ तिवारी के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल महताब आलम ने वहां पहुंच कर प्लाटिंग का कार्य सख्ती से रोकवा दिया,और हिदायत दी कि जब तक ग्रामसमाज और सड़क के जमीन को सीमांकन कर चिन्हित न हो जाय तब तक कार्य बंद रखे। इस मौके पर प्रधान दिनेश यादव, माता प्रसाद पाण्डेय, पांचू, बृजेश आदि रहे।।
आजमगढ़ : मिशन शक्ति ,साइबर क्राइम के बारे में विद्यालय के बालिकाओं को जागरूक किया गया
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के मेज़वा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सोमवार को साइबर क्राइम और मिशन शक्ति के बारे बच्चो को जागरूक किया गया । महिला उपनिरीक्षक फूलपुर प्रियंका तिवारी एवं महिला कांस्टेबल कृष्णा शुक्ला ने यातायात ,साइबर क्राइम एवं मिशन शक्ति के बारे में बच्चों को जागरूक किया । विशेष रूप से साइबर क्राइम के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए घर गाव में माता पिता पड़ोसी को जागरूक करने को बताया गया ।उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी ने मिशन शक्ति के बारे में महिला उत्पीड़न सहित महिलाओं छात्राओ को 1090 महिला हेल्प लाइन के प्रति जागरूक किया गया । साइबर क्राइम के प्रति बताया गया किसी अपरचित काल पर कभी भी अपना आधार सहित खाता नम्बर आदि शेयर न करे ,अगर आप के आप के परिवार में कोई फोन आता है कि मैं आमुख पुलिस बोल रहा हु आप का लड़का पकड़ा गया है । छोड़ने के लिए पैसों की मांग करे तो उसके झांसे में न आये। तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें।