एसपी के आदेश से अपराधियों में मचा हड़कंप, डर से करने लगे पुलिस के समक्ष सरेंडर
डेस्क : बिहार के डीजीपी बनते ही विनय कुमार ने सभी जिलों की पुलिस को अपराध पर लगाम लगाने का बड़ा टास्क दिया है। जिसके बाद पुलिस भी पूरे एक्शन में है। इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने ऐसा आदेश जारी किया है कि अपराधियों में हड़कंप मच गया है और वे खुद ही पुलिस के समक्ष सरेंडर कर रह है।
दरअसल मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले के 100 से अधिक चिह्नित अपराधियों के घरों पर एक साथ कुर्की की कार्रवाई का आदेश दिया है। जिसके बाद हरसिद्धि, फेनहारा और छौड़ादानो सहित जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दिया। कुर्की की कार्रवाई के लिए जेसीबी मशीनों के साथ पुलिस दल अपराधियों के घरों पर पहुंचे। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया और कई अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
मोतिहारी एसपी ने बताया कि यह पहली बार है जब जिले के सभी थानों की पुलिस ने मिलकर एक साथ इतने बड़े पैमाने पर कुर्की की कार्रवाई की है। जिसके बाद कुर्की के डर से सरेंडर का सिलसिला जारी है। अबतक कुर्की के डर से आधा दर्जन से अधिक अपराधियों व शराब माफियाओ ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया।
एसपी ने बताया कि पुलिस अब जेल भेजने और सजा दिलाने के साथ ही अपराध से जनित संपति भी जप्त करेगी। उनका कहना है कि पूरे जिले में फरार अपराधियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।
Dec 17 2024, 19:05