बादशाह के काफिले ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, गुरुग्राम पुलिस ने 15 हजार 500 का काट दिया चालान
मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह को रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाना महंगा पड़ गया है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह का 15 हज़ार 500 रुपये का चालान काट दिया है. रविवार को बादशाह अपनी तीन कारों के काफिले को लेकर करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. ये कॉनसर्ट गुरुग्राम के सेक्टर 68 में हुआ था. इस दौरान उनकी गाड़ी रॉन्ग साइड पर दौड़ाई गई, जिसका खमियाजा अब उन्हें चालान के तौर पर भुगतना पड़ा है.
गुरुग्राम में सेक्टर 68 के एरिया मॉल में रविवार को पंजाबी सिंगर करण औजला का लाइव कॉन्सर्ट था. इस कॉन्सर्ट में बादशाह भी शामिल हुए थे. बादशाह के काफिले में तीन कारें थीं, जिनें एक थार भी थी. बादशाह का काफिला जैसे ही गुरुग्राम के बादशाहपुर में पहुंचा तो बादशाह के काफिले ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बादशाहपुर से एरिया मॉल तक रॉन्ग साइड ड्राइविंग की. जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गईं.
किसके नाम पर रजिस्टर्ड है गाड़ी?
वही गुरुग्राम पुलिस की मानें तो इस काफिले में एक थार गाड़ी शामिल थी, जिसमें नंबर प्लेट लगी हुई थी. वहीं, काफिले में जो बाकी गाड़ियां थीं, उसमें टेंपरेरी नंबर लगा हुआ था. पुलिस ने बताया कि इसी गाड़ी में रैपर सिंगर बादशाह बैठे हुए थे. हालांकि ये गाड़ी पानीपत के दीपेंद्र माली के नाम पर रजिस्टर्ड है. बादशाह के कार काफिले का चालान काटकर ट्रैफिक पुलिस ने संदेश देने की कोशिश की है कि कानून की नज़र में सब बराबर है.
पुलिस ने क्या बताया?
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप ने कहा, “तीन गाड़ियां थीं. सोहना रोड पर कोई म्यूजिक इवेंट था. उस इवेंट में जाने के लिए उन्होंने गलत दिशा का प्रयोग किया. रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाई गई. जिस पर गुरुग्राम पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है. तीन गाड़ियां थीं. एक पर नंबर प्लेट थी. करीब 15 हज़ार रुपये का चालान रॉन्ग साइड और खतरनाक ड्राइविंग के लिए किया गया है. चालान के दौरान पता लगा कि ये काफिला सिंगर बादशाह का था.”
Dec 17 2024, 18:59