मणिपुर में सुलगती आग और अडानी अंबानी मुद्दे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
18 दिसंबर को कांग्रेस भवन से राजभवन तक प्रदर्शन
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची: पिछले डेढ़ साल से मणिपुर जल रहा है। मणिपुर की मौजूदा स्थिति पर झारखंड में कांग्रेस में विरोध जताया है और इसे लेकर 18 दिसंबर को कांग्रेस भवन से राजभवन तक विरोध प्रदर्शन करेगी।
झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मणिपुर के मुद्दे पर आलोचना करते हुए कहा कि हिंसा, गोलीबारी और अराजकता के बावजूद सरकार नाकाम साबित हुई है। प्रधानमंत्री का इस मुद्दे पर चुप्पी साधना और मणिपुर का दौरा न करना उनकी असंवेदनशीलता को दर्शाता है।
इसके साथ ही गौतम अडानी मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रिश्वतखोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और बाजार में हेरफेर के आरोपों ने भाजपा-अडानी गठजोड़ की हकीकत उजागर की है। केंद्र सरकार द्वारा इस मुद्दे पर मौन रहना और संसदीय चर्चा से बचना उसकी जिम्मेदारी से पलायन को दर्शाता है।
Dec 17 2024, 18:27