अमित शाह के द्वारा नीतीश कुमार के नेतृत्व के सवाल पर चुप्पी साधे जाने से जदयू के खेमे में बेचैनी : शक्ति सिंह यादव*
*
पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जनता दल यू के अंदर खाने पिछड़ा ,अति पिछड़ा और दलित समूह के नेताओं में बीच बेचैनी है। इन्होंने कहा कि जदयू के नेताओं की बेचैनी का कारण है अमित शाह का वह बयान जिसमें उनसे पत्रकार ने पूछा कि क्या नीतीश कुमार को भी शिंदे की तरह साइड कर दिया जाएगा तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली ।उनके इसी चुप्पी के बाद जदयू के खेमे में इस बात की बेचैनी देखी जा रही है । इन्होंने आगे कहा कि मैं डंके की चोट पर कहना चाहता हूं की जदयू इस बार तो 43 सीट जीत गई लेकिन अगले बार विधानसभा चुनाव में 10 सीट भी उन्हें प्राप्त करना मुश्किल हो जाएगा । बिहार में रिटायर्ड पदाधिकारी जूते के नोंक पर राज चला रहे हैं, और बिहार में ब्यूरोक्रेसी के माध्यम से राज चल रहा है। श्री शक्ति ने आगे कहा कि जदयू के जो नेता मुख्यमंत्री इर्द -गिर्द रह रहे हैं, वह भी चुप्पी साधे हुए हैं , और कुछ बोल नहीं पा रहे हैं। आज स्थिति यह है कि रिटायर्ड अधिकारी- पदाधिकारी राज चला रहे हैं और नीतीश जी के इर्द-गिर्द वाले उनकी हां में हां मिला रहे हैं। बिहार में मंत्री ,विधायक नतमस्तक हो चुके हैं,ब्यूरोक्रेसी के माध्यम से राज्य में सरकार चल रही है। लोकतंत्र को समाप्त कर दिया गया है। जहां अब अपने काम के लिये सांसद और विधायक को भी रिश्वत देनी पड़ रही है । पहले डेमोक्रेसी में फॉर द पीपल , बाय द पीपुल का कॉन्सेप्ट हुआ करता था वहां पर अब अधिकारी के हिसाब से लोकतंत्र चल रही है।
Dec 17 2024, 16:11