: बॉम्बे बाजार में लक्की ड्रा का आयोजन, ग्राहकों के लिए 103 पुरस्कार
जहानाबाद के अरवल मोड़ स्थित बॉम्बे बाजार में सोमवार को भव्य लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 103 पुरस्कार दिए गए, जिसमें पहला पुरस्कार फ्रिज, दूसरा वाशिंग मशीन, और तीसरा कूलर था। इसके अतिरिक्त, चौथे पुरस्कार में 10 कुकर, पांचवें में 20 इलेक्ट्रिक आयरन, छठे में 20 हॉट पॉट, और सातवें पुरस्कार में 50 पानी की बोतल सेट शामिल थे। लक्की ड्रा में पहला पुरस्कार बिक्की कुमार कोहरा (जहानाबाद) को फ्रिज के रूप में मिला, जबकि दूसरा पुरस्कार वाशिंग मशीन सोनू कुमार (जहानाबाद) को मिला। तीसरे पुरस्कार, कूलर, के विजेता सालू कुमारी (निजामदीपुर, जहानाबाद) रहीं। बॉम्बे बाजार के प्रोपराइटर मोहम्मद शिब्बू, मोहम्मद आदिल शेख, और मोहम्मद आकिल ने बताया कि लक्की ड्रा में हिस्सा लेने के लिए ग्राहकों को 1,000 रुपये की खरीदारी पर कूपन दिया जा रहा था। इस ड्रा का आयोजन सैकड़ों ग्राहकों की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने कहा कि बॉम्बे बाजार अपने ग्राहकों के लिए हर तीन महीने में इस तरह के लक्की ड्रा का आयोजन करता है, जिससे ग्राहकों को आकर्षक ऑफर्स का लाभ मिलता है। ब्रांच मैनेजर रिजवान आलम ने बताया कि वर्तमान में ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स उपलब्ध हैं, जिसमें गर्म कपड़ों पर छूट और 10,000 रुपये की खरीदारी पर चांदी का सिक्का उपहार के रूप में दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि 1,000 रुपये की खरीदारी पर नया कूपन फिर से जारी किया जा रहा है, जिसका अगला ड्रा 26 मई 2025 को होगा। प्रथम पुरस्कार के विजेता बिक्की कुमार ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बॉम्बे बाजार पूरी पारदर्शिता के साथ लक्की ड्रा का आयोजन करता है। उन्होंने बताया कि उन्हें बाजार से फोन के माध्यम से सूचना दी गई और सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में पुरस्कार सौंपा गया। बॉम्बे बाजार में ग्राहकों के लिए कपड़ों से लेकर घरेलू सामान और बच्चों के खिलौने तक सभी वस्तुएं उचित दरों पर उपलब्ध हैं। त्योहार और शादी के सीजन में विशेष कलेक्शन लाने के साथ-साथ, बाजार ग्राहकों को गुणवत्ता और सेवा का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। इस अवसर पर रिजवान आलम, फैसल रहमानी, और अरमान आलम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि बॉम्बे बाजार ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए कंबल मुफ्त वितरण का भी आयोजन करता है।
Dec 17 2024, 15:00