सोलर सिस्टम से चलने वाली बिहार की पहली राइस मिल का मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन
*
* पटना : जिले के दनियावा सिगरियावां में पहली बार सोलर सिस्टम से चलने वाली बिहार की पहली राइस मिल का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया। सत्यदेव एग्रो राइस मिल दनियावां, पटना के सिगरियावां, शाहजहांपुर में शुरु हुआ है। आनंद फैमिली के सत्यदेव एग्रो राइस मिल के भव्य उद्घाटन और इसके प्रीमियम ब्रांड, सत्य शांति चावल के लॉन्च का शुभारंभ ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के साथ नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार भी मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि राइस मिल के खुलने से जहा रोजगार के अवसर स्थानीय लोगो को मिलेंगे वही किसानो को भी अपने नजदीक हि धान से चावल मिल सकेगा। वही राइस मिल के ऑनर ने बताया की सौर ऊर्जा से चलने के कारण प्रदूषण भी नही होगा जिससे वातावरण को कोई नुकसान नही होगा।
Dec 17 2024, 12:17