तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने अभ्यर्थी हुए सफल
डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग ने बीते सोमवार की देर रात तीसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति के तहत माध्यमिक (नवमी और दसवीं) शिक्षक पद का परिणाम जारी कर दिया। माध्यमिक के 15 विषयों के लिए जारी परिणाम में 15250 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।
अभ्यर्थी बीपीएससी की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं। सबसे ज्यादा अंग्रेजी के लिए 2961 और सबसे कम पद अरबी के सिर्फ 13 हैं। आयोग ने कहा है कि रिजल्ट औपबंधिक है और इसमें अगर कोई त्रुटि होगी तो बदलाव संभव है।
जारी परिणाम के अनुसार तीसरे चरण में 87,774 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए लगभग 5.5 लाख आवेदन आए थे। अब सिर्फ उच्च माध्यमिक में 58 विषयों का रिजल्ट आना शेष है। आयोग ने छठी से आठवीं कक्षा में दो अभ्यर्थियों का संशोधित रिजल्ट भी जारी किया है।
गौरतलब है कि तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में पहली से आठवीं तक के लिए पहले ही परिणाम जारी कर दिया गया है। पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं में 25505 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। वहीं 6 से 8 तक के लिए 18973 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। एक से आठवीं तक के लिए 38 हजार से अधिक शिक्षकों ने सफलता हासिल की।
Dec 17 2024, 09:53