BPSC ने बदला अपना फैसला : पटना के बापू परीक्षा केंद्र में आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा को किया रद्द, दोबारा होगा एग्जाम*
डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र में आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान हुए उपद्रव के बाद परीक्षा को रद्द नहीं किए जाने के अपने फैसले को बदल दिया है। आयोग ने इस सेंटर की परीक्षा को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी आयोग ने आज प्रेस वार्ता कर दी है। आयोग ने बताया कि यह फैसला यहां हुए हंगामे के कारण कई अभ्यर्थियों के परीक्षा से वंचित रहने के कारण लिया गया है। बता दें आयोग ने पहले कहा कि वह परीक्षा को रद्द नहीं करेगी। गौरतलब है कि 13 दिसंबर को बिहार के 912 केंद्रों पर 3.25 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 911 सेंटरों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई थी, जबकि बापू परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों का आरोप था पेपर लीक हुआ और समय से पेपर सेंटर में नहीं बंटा है। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। न सिर्फ केंद्र की संपत्ती को नुकसान पहुंचा, बल्कि हजारों अभ्यर्थी प्रश्व पत्र और ओएमआर शीट लेकर बाहर निकल गए। हजारों अभ्यर्थी ऐसे थे। जो इस हंगामें में शामिल नहीं होने के बावजूद परीक्षा से वंचित रह गए। इन परीक्षार्थियों की मांग थी कि फिर से परीक्षा आयोजित की जाए। मामले की तत्काल जांच की गई। जिसके आधार पर बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने अब अभ्यर्थियों का ख्याल करते हुए बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा को फिर से कराने का फैसला लिया है। परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। हालांकि यह फैसला दूसरे सेंटरों के लिए मान्य नहीं होगा।
Dec 16 2024, 19:55