15 दिवसीय मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष के हाथों हुआ समापन
गोरखपुर। 15 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का समापन मुख्य अतिथि चारू चैधरी, मा0 उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, के कर कमलों द्वारा श्री लल्लन तिवारी पूर्व विधायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथिगणों ने सभी स्टालो पर भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने स्टाल धारकों से उनके उत्पाद के बारे में पुछा। भ्रमण के उपरान्त पूज्य बापू की प्रतिमा पर सूत की माला से माल्यार्पण किया गया। मंचासीन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, ए0के0 पाल ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र, मोमेन्टो तथा गाँधी टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। महेन्द्र यादव, सहायक लेखाधिकारी, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड-लखनऊ ने अपने स्वागत उदबोधन में मुख्य अतिथि समेत सभी विशिष्ठ अतिथियों अभिवादन किया गया। श्री यादव ने अपने उदबोधन में खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं व उ0प्र0 माटीकला बोर्ड में चल रही योजना के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया और प्रदर्शनी में आये स्टाल धारकों को उनके उज्जव भविष्य के लिए शुभकामना व्यक्त की गयी। प्रदर्शनी स्थल पर राज्य ससकार द्वारा संचालित मण्डल स्तरीय उद्यमी पुरस्कार वितरण समारोह में चारू चैधरी, उपाध्यक्ष महोदया द्वारा पुरस्कार विजेता ज्योति, जनपद-गोरखपुर को प्रथम पुरस्कार रू0 15000.00 (पन्द्रह हजार मात्र) अमित कुमार सिंह, ग्रा-बिरवा, जनपद-देवरिया द्वितीय पुरस्कार रू0 12000.00 (बारह हजार मात्र) तथा रामानन्द सिंह, जनपद-कुशीनगर को तृतीय पुरस्कार रू0 10000.00 (दस हजार मात्र) का चेक, अंग वस्त्र, मोमेन्टों व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में खादी सेक्टर में बिक्री के आधार पर प्रदर्शनी मंे अच्छा प्रदर्शन व अधिक बिक्री के आधार पर खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, सपहा, फाजिलनगर-कुशीनगर को प्रथम पुरस्कार, क्षेत्रीय श्री गाँधी आश्रम, गोरखपुर को द्वितीय पुरस्कार एवं मे0 सेवा निकेतन, मानिक नगर, दरगहिया, पो0-कुड़ाघाट-गोरखपुर को तृतीय पुरस्कार तथा ग्रामोद्योगी सेक्टर में जय बद्री ग्रामोद्योग, रूढ़की, हरिद्वार-उत्तराखंड को प्रथम पुरस्कार आर0के0 लेदर, कानपुर को द्वितीय पुरस्कार तथाधर्मेन्द्र कुमार भारती (डी0 के0 इन्टरप्राईजेज) तारामण्डल-गोरखपुर को तृतीय पुरस्कार के साथ मोमेन्टो व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं इन सभी पुरस्कार विजेताओं को इनके उज्जलव भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात् विशिष्ट अतिथि रमाशंकर शुक्ला, अध्यक्ष, रेडीमेड गारमेन्ट्स ने अपने उदबोधन में खादी के विशेषताओं साथ ही साथ ओ0 डी0 ओ0 पी0 के बारे में विस्तार से बताया। एम0के0 श्रीवास्तव, जिला अग्रणी प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक ने अपने उदबोधन में कहा कि आप खादी ग्रामोद्योग से बैंको से ऋण लेकर अपने रोजगार को आगे बढ़ा सकते हैं, जिसमें बैंक आपकी पूरी मदद करेगी। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लल्लन तिवारी जी, पूर्व विधायक/पुर्व सदस्य खादी बोर्ड ने उद्बोधन में प्रदर्शनी की सजावट, साफ-सफाई एवं खादी के वस्त्रों के विषय में बहुत विस्तार से चर्चा व प्रदर्शनी आयोजन की सरहाना की गयी, जिसमें उन्होंने खादी ग्रामोद्योगी उत्पादों पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया। राजमणी वर्मा, जिला विकास अधिकारी ने भी अपने उदबोधन में प्रदर्शनी आयोजन की सराहना करते हुए स्टाल धारकों का उत्साह वर्धन किया गया तथा प्रशासन की तरफ से हर प्रकार भविष्य में भी सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। इस 15 दिवसीय प्रदर्शनी में कुल लगभग बिक्री 01.37 करोड़ रही। कार्यक्रम का संचालन नवीन पाण्डेय ने किया। सहायक लेखाधिकारी, महेन्द्र यादव ने सभी अतिथगण को अपना बहुमुल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रदर्शनी में आये हुए सभी स्टाल घारकों एवं जनपदवासियों को प्रदर्शनी में पधारने के लिए सभी पुरस्कार विजेताओ का परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, ए0के0 पाल ने आभार व्यक्त किया।
Dec 16 2024, 18:43