पुलिस छावनी में तब्दील JSSC कार्यालय, सफल अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : झारखंड में विवादों के बीच रहा झारखंड स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में सफल अभ्यर्थियों का आज 16 दिसंबर से सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन का काम शुरू हो गया है। छात्रों के आंदोलन को देखते हुए जेएसएससी कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
सीजीएल परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आज हजारों विद्यार्थी जेएसएससी कार्यालय के समीप जुटें हुए है। वही विद्यार्थियों को रोकने के लिए रांची पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। जेएसएससी के आसपास डेढ़ हजार जवानों को तैनात किया गया है।
नामकुम सदाबहार चौक से जेएसएससी कार्यालय तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। पुलिस ने कई जगहों पर चेक नाका बनाया है। इसके अलावे आयोग कार्यालय के समक्ष बैरिकेडिंग की गई है। इन चेक नाका और बैरिकेडिंग पर हजारों पुलिस जवान के साथ जगह-जगह डीएसपी तैनात किए गए हैं।
Dec 16 2024, 18:29