*बीडा की तर्ज पर 10 करोड़ से पालिका बनाएगी शॉपिंग मॉल* *भदोही - वाराणसी मार्ग पर अभयपुर में डेढ़ बीघा जमीन चिह्नित*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) की तर्ज पर अब भदोही नगर पालिका शॉपिंग मॉल एवं बाजार विकसित करेगी। पालिका अपने आय के स्रोत को बढ़ाने के लिए इस मुहिम को अमली जामा पहनाने में जुट गई है। भदोही-वाराणसी मार्ग स्थित अभयनपुर (भिखारीपुर) में लगभग डेढ़ बीघा जमीन पर शॉपिंग मॉल का निर्माण होगा। इस पर करीब 10 करोड़ रुपये तक खर्च आएगा। पीपीपी मॉडल से इसे विकसित कर संचालित किया जाएगा। जिले में दो नगर पालिका भदोही, गोपीगंज और पांच नगर पंचायत ज्ञानपुर, खमरिया, घोसियां, सुरियावां और नई बाजार शामिल है। इसमें सबसे बड़ी नगर पालिका भदोही है। आबादी के लिहाज से इसका बजट अन्य निकायों से आठ से 10 गुना अधिक है। नगरीय निकायों में आय का स्रोत सृजन करने के लिए शासन की ओर से पहले ही निर्देश जारी किया जा चुका है। इस क्रम में अधिकतर नगर निकायों में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर की स्थापना हो चुकी है। इसी तरह नगर निकायों में शॉपिंग मॉल, छोटे-छोटे बाजार विकसित करने की योजना बनाई गई। भदोही नगर पालिका परिषद इसकी शुरुआत करते हुए शॉपिंग मॉल तैयार करने की योजना पर तेजी के साथ काम कर रही है। इसके निर्माण में लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च होगा। भदोही-वाराणसी मार्ग स्थित अभयनपुर (भिखारीपुर) में डेढ़ बीघा जमीन पहले से चिन्हित कर ली गई है। निर्माण के बाद सड़क, बिजली, पानी, सुरक्षा की दृष्टि से चारदीवारी और सुरक्षा गार्ड आदि तैनात किए जाएंगे। यह न सिर्फ पालिका के लिए आमदनी का माध्यम बनेगा बल्कि बेहतर बाजार का सृजन होगा। इससे आसपास के लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसमें 40 दुकानें बनेंगी तो सड़क, बिजली, पानी, सुरक्षा की दृष्टि से चहारदीवारी और सुरक्षा गार्ड आदि तैनात किए जाएंगे। इसको पीपीपी मॉडल पर बनाया जाएगा। इसकी डिजाइन लगभग फाइनल है और डीपीआर भी तैयार कराया जा रहा है। नौ माह पूर्व अतिक्रमण मुक्त कराई गई थी जमीन ज्ञानपुर। 23 अप्रैल को भदोही-वाराणसी मार्ग स्थित भिखारीपुर में अतिक्रमण मुक्त कराते हुए राजस्व विभाग ने नगर पालिका की सुपुर्दगी में दे दिया था। जिस पर पालिका ने उसी दौरान अपना का बोर्ड लगवा दिया था। लंबी रोड होने के कारण उस जमीन का उपयोग शॉपिंग माॅल के रूप में करने का निर्णय लिया गया है। वर्जन - भदोही-वाराणसी मार्ग स्थित भिखारीपुर में माॅडल शाॅपिंग माॅल पीपीपी मॉडल से बनाया जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस उक्त शाॅपिंग मॉल को बनाने एवं संचालन में करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बाजार विकसित होने से लोगों को रोजगार मिलेगा। बोर्ड की सहमति के बाद जिलाधिकारी के समक्ष योजना रखी गई थी जिसे हरी झंडी मिल गई है। - धर्मराज सिंह, ईओ भदोही
Dec 16 2024, 18:03