सीएम के नेतृत्व में फिर बनेगी एनडीए सरकार : विजय चौधरी
हाजीपुर
बिहार की जनता फिर से एक बार 2025 में एनडीए को पूर्ण बहुमत देगी। 2025 में 225 सीटों से अधिक सीटों पर चुनाव जीतकर एनडीए की सरकार बनाएंगे। 225 सीटों के साथ विकास पुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की हम फिर सरकार बनाएंगे। यह जदयू के 'जिला सम्मेलन' के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार सरकार जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा।
हाजीपुर मुख्यालय स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम में शनिवार को जदयू निर्देशित कार्यक्रम 'जिला सम्मेलन' का आयोजन किया गया था।
सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाषचन्द्र सिंह ने की।
श्री चौधरी ने कहा कि बिहार में इतना विकास हुआ है कि हम सभी जदयू नेता और कार्यकर्ता आश्वस्त हैं कि बिहार की जनता फिर से एनडीए को बहुमत देगी और जिले की सभी आठों सीट पर भी एनडीए का ही कब्जा होने जा रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार हम फिर बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा है कि आज विकास के रास्ते चल रहे बिहार में हर कोई सहभागी बनना चाहता है। प्रदेश आगे बढ़ रहा है, कार्यकर्ताओं की ऊर्जा और जनता के आशीवांद से 2025 में प्रचंड बहुमत से नीतीश कुमार पुनः राज्य का नेतृत्व करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री के किए गए कार्यों का क्रेडिट लेते हैं. चाहे शिक्षकों की बहाली का मामला हो या ऐतिहासिक जातीय जनगणना कराने का फैसला हो। बिहार की सरकार ने यह सारी चीज करवाई है।
जब एनडीए की सरकार में हम शिक्षा मंत्री थे उसी समय शिक्षकों की बहाली संबंधित विज्ञापन जारी हुआ था एवं शिक्षकों की बहाली करने का निर्णय मुख्यमंत्री जी ने लिया था।
जब विपक्ष के नेता सरकार में नहीं थे, तब भी बहालियां होती थी, जब साथ में थे तब भी बहालियां हुई। आज फिर सरकार में नहीं हैं, फिर भी बहालियां हो रही हैं।
कहा कि मुख्यमंत्री दिनरात बिहार के लोगों के उत्थान के लिए चिंतन करते रहते हैं। इसी का नतीजा है कि आज हमारा प्रदेश विकसित राज्यों के श्रेणी में शामिल हो गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी, संजय वर्मा, आसमा परवीन, महेंद्र राम, किरण रंजन, संजय मालाकार, सुदेश कुमार मुन्ना सिंह, अरविंद राय, पंकज पटेल, मीडिया प्रभारी नीरज कुमार, प्रवक्ता शक्ति किशोर, मोनिका सिंह, सुनील ठाकुर, इंद्रजीत राय, सुरेंद्र राम, हरिहर सहनी, नरेश राम, अजीत किशोर नारायण, त्री-विक्रम प्रसाद, सुनील कुमार सुमन, संजय कुमार सुमन, मनोज कुमार, प्रिंस शर्मा, रीता ठाकुर, पूर्णा सिंह, संतोष कानन, राजन कुंद्रा, लक्ष्मी कुमारी, अमरनाथ चौधरी, दीपक सिंह, जितेंद्र पटेल सभी प्रखंडों एवं नगरों के अध्यक्ष सहित वैशाली जिले के सभी प्रखंडों के प्रत्येक पंचायत के जदयू नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।
शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा कर रही सरकार
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी बिहार सरकार काफी अच्छा काम कर रही है। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के हित में सरकार लगातार अच्छे निर्णय ले रही है। मौके पर पूर्व सांसद शैलेश कुमार, विधान परिषद सदस्य रविंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद उजियारपुर अश्वमेध देवी, विद्यासागर सिंह निषाद, पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी, ओम प्रकाश सिंह सेतु, मेजर इकबाल हैदर खान, राणारणधीर सिंह चौहान, विद्यानंद विकल एवं मोहम्मद जमाल बैद्यनाथ प्रसाद विकल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
वैशाली विधायक समर्थकों संग पहुंचे हाजीपुर
अक्षयवट राय स्टेडिमय में शनिवार को आयोजित जदयू के जिला कार्याकर्ता सम्मेलन में वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे। उनके साथ 200 से अधिक कार्यकर्ता बाइक के साथ सम्मेलन स्थल पर पहुंचे थे और विधायक के साथ सम्मेलन में हिस्सा लिया।
उनके साथ आए कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लिए हुए सम्मलेन में शरीक हुए। उधर, मोहम्मद रजी अंसारी उर्फ मुन्ना अंसारी प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे और सरकार के पक्ष में नारेबाजी की।
Dec 16 2024, 14:25