*साठ हजार की लालच में खानी पड़ी जेल की हवा,दूसरे के स्थान पर दे रहा था सीटेट की परीक्षा*
सुलतानपुर में सीटेट परीक्षा के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई।बहरहाल विद्यालय प्राचार्य की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है 60 हजार रुपए लेकर पकड़ा गया मुन्ना भाई दूसरे युवक के नाम पर परीक्षा दे रहा था। दरअसल कल रविवार को सीटेट की परीक्षा चल रही थी। इसी कड़ी में सुल्तानपुर जिले के कई कॉलेज में इसका सेंटर बनाया गया था। नगर के ओमनगर स्थित गोपाल पब्लिक स्कूल में भी परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान जब चेकिंग चल रही थी चेकिंग करने वालों को एक आदित्य मिश्रा नाम का युवक कुछ संदिग्ध दिखाई पड़ा तो उन्होंने उससे पूछताछ शुरू कर दी। टीम द्वारा कड़ाई से पूंछतांछ की गई तो मामला खुलकर सामने आ गया। दरअसल प्रयागराज जिले के आदित्य मिश्रा के नाम पर गाजीपुर जिले का रहने वाला गौरव कुमार सिंह परीक्षा दे रहा था। जिसके बाद प्राचार्य ने पुलिस बुलाई और तहरीर देकर उसे उनके हवाले कर दिया। बताया जा रहा है परीक्षा देने के नाम पर गौरव सिंह ने आदित्य मिश्रा ने 60 हजार रुपए लिए थे और उसको पास करवाने की जिम्मेदारी ली थी। बहरहाल पकड़े जाने के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वहीं पुलिस भी आरोपी गौरव कुमार सिंह से पूछताछ में जुट गई है।
*दुबके रहते हैं जब लोग रजाई में,गोमती मित्र जुट जाते हैं सफाई में*
सुल्तानपुर..स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के चलते धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बना चुके गोमती मित्र मंडल ने अपनी मुहिम को और धार देने का मन बना लिया है,रविवार साप्ताहिक श्रमदान के दिन पूर्णिमा के स्नान को आये श्रद्धालुओं से गोमती मित्रों ने धाम पे स्वच्छता बनाये रखने के लिये निवेदन किया। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने "न ये जात न वो जात,अब होगी बस स्वच्छता की बात" के नारे के साथ गोमती मित्रों को हर घर,प्रतिष्ठान,सरकारी दफ्तर,निजी दफ्तर में जाकर लोगों को केवल सरकारी व्यवस्था के भरोसे ना रहते हुए स्वयं भी अपने अगल बगल स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए समझाने का प्रयास करेंगे व सभी प्रतिष्ठानों के स्वामियों से अपने प्रतिष्ठान के सामने एक कूड़ा दान रखने के लिए समझाया जाएगा।
लोगों को सीताकुंड धाम आने,वहां की स्वच्छता देखने व मां गोमती की आरती में पहुंचने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। साप्ताहिक श्रमदान में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, आलोक तिवारी,राकेश मिश्रा,संत कुमार प्रधान,राकेश सिंह दद्दू,मौर्य रामकुमार,अमित पांडा,सेनजीत कसौधन दाऊजी,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,मुन्ना पाठक,अजय प्रताप सिंह,सुजीत कसौधन,सोनू सिंह, आयुष,प्रांजल,अर्पित,श्याम, अवनीश,लड्डू,रोहित आदि उपस्थित रहे।
*एक साथ कई गाड़ियों की हुई टक्कर, मौके पर पहुंची पुलिस रास्ता खुलवाने का कर रही प्रयास*
सुल्तानपुर,बीती देर शाम कोतवाली चांदा के सोरावा चौराहे पर भीषण एक्सीडेंट। कई गाड़ियों की आपस में टक्कर से मचा हाहाकार। सुल्तानपुर से जौनपुर जाने वाली पटरी पर हुई भिड़ंत। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भिड़ंत में एक पिकअप,एक स्कॉर्पियो,एक बलेनो, और एक बस तो वही और दो ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त! मौके पर पहुंची पुलिस सभी गाड़ियों को हटवाने की कोशिश शुरू कर दी है।
*डंपर ने युवक को मारी टक्कर,युवक की हुई मौत,जबकि दूसरा घायल अस्पताल में भर्ती चल रहा ईलाज*
सुल्तानपुर जनपद में बहुरावा बाजार के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा। डम्फर की टक्कर से हुई युवक की मौत। दूसरा व्यक्ति घायल। गंभीर घायल युवक को निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। दरअसल मामला बल्दीराय थानाक्षेत्र हलियापुर-कूरेभार बेलवाई मार्ग के बहुरावा बाजार के पास का है। जहां सड़क हादसे में मृतक की पहचान थानाक्षेत्र के ग्राम संझौवा निवासी पिन्टू पुत्र जियालाल के रूप में हुई है।साइकिल सवार घायल की पहचान ग्राम पूरे सुकाल मजरे तुलसीपुर निवासी राम सुमिरन पुत्र राम पदारथ के रूप में हुई है। सूचना पर पहुँची पुलिस,शव का पंचनामा करवाने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बल्दीराय थाना प्रभारी/ट्रेनी सीओ आशुतोष कुमार ने दी जानकारी।
*एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्यवाई, पहले पेश फिर एसडीएम पर गिरी गाज,हुए निलंबित*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में घूसखोरी कांड में SDM को निलंबित कर दिया गया है। पेशकार पर पहले कार्रवाई हो चुकी है। एंटी करप्शन टीम ने पेशकार को रंगे हाथ पकड़ा था। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में घूसखोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां घूसखोरी के मामले में एसडीएम को निलंबित किया गया है। जबकि इससे पहले पेशकार को निलंबित किया जा चुका है। जयसिंहपुर तहसील के एसडीएम न्यायालय का है मामला। यहां तैनात पेशकार समरजीत पाल को दो दिसंबर को एंटी करप्शन टीम ने तहसील परिसर से रंगे हाथ घूस लेते हुए किया था गिरफ्तार। एंटी करप्शन टीम प्रभारी अनिल सिंह की तहरीर पर पेशकार के खिलाफ गोसाईगंज में दर्ज कराया गया था मुकदमा। अब शासन स्तर से एसडीएम संतोष कुमार ओझा के विरुद्ध हुई कार्रवाई। एसडीएम को शासन स्तर से निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने बताया कि शासन से निलंबन की कार्रवाई हुई है। जो आरोप लगे हैं,उसकी जांच भी कराई जाएगी। अब क्या अधिकारी के वह तेवर काम आएंगे जब चला है सरकार का डंडा।
*किसान सहकारी चीनी मिल में 41वें पेराई सत्र का शुभारंभ*
सुल्तानपुर जिले की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल में 41वें पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। जो हवन पूजन के साथ शुरू हुआ। इससे पहले जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने हवन पूजन किया। शासन ने चीनी मिल को 8 करोड़ 50 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया है। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ.आरए वर्मा और सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने DM कृतिका ज्योत्स्ना की अगुवाई में हवन पूजन के साथ डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2024-25 की शुरुआत की। इस दौरान महमूदपुर गांव निवासी राम अनुज सिंह के ट्रैक्टर-ट्राॅली पर लदी गन्ना की तौल कराई गई। उससे पहले मंत्रोचार के साथ दोनों का पूजन पाठ किया गया।
*बढ़ती ठंड को देखते हुए उपजिलाधिकारी सदर और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने किया रेन बसेरा का निरीक्षण*
बढ़ती ठंड को देखते हुए उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लालचंद सरोज के साथ रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया। वहां पर व्यवस्था के दृष्टिगत रजाई गद्दा एवं अलाव की व्यवस्था की गई है। देखरेख के लिए चौकीदार नियुक्त किया गया है उप जिलाधिकारी के द्वारा नगर भ्रमण कर सड़क पर ऐसे लोगों को रैन बसेरा लाया गया जो ठंड में सड़क पर इधर-उधर पड़े हुए है ठंड से कप कपा रहे हो उनकी तलाश में भ्रमण किया।
*L&T फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा*
तीन दिनों पूर्व हुई सुल्तानपुर में L&T फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के साथ साथ घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड भी बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि किश्त न जमा करने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था,जिसके बाद कलेक्शन एजेंट की हत्या कर दी गई। दरअसल जौनपुर का रहने वाला सूरज शुक्ला L&T फाइनेंस कंपनी में सुल्तानपुर जिले के कादीपुर क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट का कार्य करता था। तीन दिनों पूर्व भी वो घर से समूह का कलेक्शन करने के लिए दोस्तपुर कोतवाली के देवरपुर गांव गया हुआ था। लेकिन उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया था। मृतक सूरज के पास ने उसकी बाइक और कलेक्शन के 77700 रुपए भी बरामद हुए थे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। एल & टी कंपनी के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे हुए थे। पुलिस इस मामले में पड़ताल कर ही रही थी। सर्विलांस और फोरेंसिक टीम के साथ साथ हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें भी लगाई गई थी। इसी के आधार पर आज पुलिस को जानकारी लगी कि घटना का आरोपी आ रहा है,जिसपर पुलिस ने रिहायकपुर दुल्हापुर रोड पर गांगूपुर मोड के पास घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक की पहचान कादीपुर कोतवाली के पलियागोलपुर के रहने वाले प्रीतेश पांडेय उर्फ पिंकू के रूप में हुई।पुलिस की माने तो प्रीतेश ने इसी कंपनी से लोन ले रखा था और इसी की किस्त लेने सूरज शुक्ला उसके पास पहुंचा हुआ था। इसी दौरान किस्त के लेन देन को लेकर दोनों में विवाद हो गया जिसके बाद प्रीतेश ने सूरज के सिर पर लोहे की रोड से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद प्रीतेश पांडेय मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने प्रीतेश के पास घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर लिया है और आज जेल भेज रही है।
*मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल पहुंचे आसाम और मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने बताया बच्चे है देश का भविष्य*
आसाम और मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य आज सुल्तानपुर के मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल पहुंचे। इस दौरान पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने उनका स्वागत किया। बच्चों के स्वागत के बाद मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने स्कूल कैंपस देख प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं भारत को 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाएंगे। पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने में सबसे बड़े आधार हमारे बच्चे होते हैं।उनकी अच्छी शिक्षा होती हैं,और ये देश के भविष्य होते हैं। बच्चों के लिए अच्छा स्कूल और अच्छा वातावरण होना चाहिए।
*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव,बाल विवाह एवं बालश्रम उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
बेटी बचाओबेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत निदेशक महिला कल्याण लखनऊ के प्राप्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी ‘‘कृत्तिका ज्योत्स्ना‘‘के कुशल निर्देशन में कन्या जन्मोत्सव, बाल विवाह एवं बालश्रम उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,भदैया में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक प्रमुख श्री राजेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ब्लाक प्रमुख द्वारा 42 नवजात बालिका शिशुओं के परिजनों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

ब्लाक प्रमुख द्वारा समाज में बेटियों के बढ़ते प्रभाव एवं उच्च पदों पर आसीन महिलाओं के बारे में सराहना करते हुए जन्मी बालिका शिशुओं के परिजनों से यह अपेक्षा की है कि वह अपने जन्मी शिशुओं को भी उच्च शिक्षा दे। साथ ही बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाने की पहल की भूरी-भूरी,प्रशंसा की गयी,इससे समाज में बालिकाओं के जन्म पर लोगों की मानसिकता में बदलाव आयेगा। वी0पी0वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने से समाज में बेटियों के प्रति लोगों की रूढियों एवं मानसिकता में बदलाव आ रहा है। आज बेटियां विभिन्न उच्च पदों पर आसीन है। प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। कन्या के जन्म पर दुखी होने की जरूरत नहीं हैं, कन्याओं के जन्म से लेकर विवाह तक अभिभावकों की मदद के लिए सरकार की योजनाएं संचालित है। सभी से यह अवाहन किया गया कि बेटियों को बोझ न समझे लड़का/लड़की में समानता का व्यवहार करें। उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पाॅस्रशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन के साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ0 आर0पी0 सिंह द्वारा कन्याओं के जन्म से सुरक्षा स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहें है। बेटा-बेटी में भेदभाव न करें जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ी हो कर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें।

इस अवसर सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र के समस्त कार्मिक के साथ कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी से राहुल विश्वकर्मा,प्रशांत एवं शिल्पम् सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। इसके उपरान्त भदैया ब्लाक में ही जिला विधिक सेवा प्रधिकरण सुलतानपुर एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय के तरफ से महिलाओं के हितारर्थ विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर श्री विजय कुमार गुप्ता मा0 अपर जिला जज/सदस्य सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध जैसे-भू्रण हत्या,एसिड अटैक,दहेज उत्पीड़न एवं बाल विवाह आदि जैसी कुप्रथा पर रोकथाम हेतु महिलाओं को उनके सुरक्षा,शिक्षा, एवं स्वावलंबन हेतु जागरूक किया गया। साथ ही वी0 पी0 वर्मा द्वारा सभागार में उपस्थित आमजनमानस को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर श्री पंकज कुमार गौतम, खण्ड विकास अधिकारी, श्री नागेन्द्र सिंह, डिप्टी लिगल एण्ड डिफेन्स कांउसिल, हरिराम सरोज, श्री अमित कुमार पाण्डेय, पैनल लायर, श्रीमती अंजली, श्री सुनील वर्मा, श्री वरूण रतन मौर्या, श्री श्रद्वाजंली, श्री ओम प्रकाश शुक्ला उपस्थित रहंे। श्री वी0 पी0 वर्मा जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं श्री मधुबन राम सहायक श्रमायुक्त द्वारा शिव मैरिजलाॅन मौहरिया रोड में टेंट मैरिजलाॅन वेल्फेयर एवं कैटर्स एसोसिशन के साथ बालश्रम उन्मूलंन एवं बाल विवाह के रोक-थाम के संबंध में आयोजित बैठक में वृहद चर्चा की गयी। भवदीय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुलतानपुर। कार्यालय-जिला प्रोबेशन अधिकारी सुलतानपुर।