आजमगढ़ : अधिकारियों की टीम ने 20 बाल श्रमिको को कराया मुक्त
निजामाबाद (आजमगढ़)।
में अधिकारियों की टीम ने 20 बाल श्रमिको को कराया मुक्त आजमगढ़।को निदेशक, मुख्यालय महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं बन्धुआ मजदूर से लोगों को मुक्त कराने के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज 5 के आपरेशन बचपन अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के कुशल निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी थाना ए.एच.टी. अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा *जनपद आजमगढ़ के थाना क्षेत्र सिधारी के बेलइसा, थाना क्षेत्र निजामाबाद, थाना क्षेत्र सरायमीर व थाना क्षेत्र फूलपुर* के विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, ढ़ाबों/रेस्टोरेंट ऑटो मोबाइल की दुकानों, गैराजों पर सघन चेकिंग किया गया । उक्त अभियान के दौरान *कुल 20 बाल श्रमिकों* को कार्य करते हुए पाया गया । मौके पर कार्य कर रहे बाल श्रमिकों को उनके परिजनों को बुलवाकर चेतावनी देते हुए उनकी सुपुर्दगी में दिया गया तथा हिदायत दी गयी कि बच्चों से भविष्य मे बालश्रम न करायें तथा सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई । संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों/ जनता के लोगों को बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया तथा सार्वजनिक स्थानों/ मिठाई की दुकान, रेस्टोरेंट/ढ़ाबा, ब्रेकरी, आटो मोबाइल की दुकान, गैराज आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर तथा इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्प लाइन नंम्बरों 108, 112, 1090, 1930,1098,1076,181 आदि के सम्बन्ध में लोगों को जागरुक किया गया । उक्त बालश्रम उन्मूलन अभियान में रोहित प्रताप, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, देवेन्द्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़ ,प्रभारी निरीक्षक अभयराज मिश्रा, थाना एएचटी , उ0नि0 बृजमोहन सिंह, थाना एएचटी,का0 रोहित मिश्र, थाना एएचटी , म0का0 पूनम द्विवेदी, थाना एएचटी ,क0आ0 विनोद कुमार, श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


में अधिकारियों की टीम ने 20 बाल श्रमिको को कराया मुक्त आजमगढ़।को निदेशक, मुख्यालय महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं बन्धुआ मजदूर से लोगों को मुक्त कराने के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज 5 के आपरेशन बचपन अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के कुशल निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी थाना ए.एच.टी. अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा *जनपद आजमगढ़ के थाना क्षेत्र सिधारी के बेलइसा, थाना क्षेत्र निजामाबाद, थाना क्षेत्र सरायमीर व थाना क्षेत्र फूलपुर* के विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, ढ़ाबों/रेस्टोरेंट ऑटो मोबाइल की दुकानों, गैराजों पर सघन चेकिंग किया गया । उक्त अभियान के दौरान *कुल 20 बाल श्रमिकों* को कार्य करते हुए पाया गया । मौके पर कार्य कर रहे बाल श्रमिकों को उनके परिजनों को बुलवाकर चेतावनी देते हुए उनकी सुपुर्दगी में दिया गया तथा हिदायत दी गयी कि बच्चों से भविष्य मे बालश्रम न करायें तथा सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई । संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों/ जनता के लोगों को बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया तथा सार्वजनिक स्थानों/ मिठाई की दुकान, रेस्टोरेंट/ढ़ाबा, ब्रेकरी, आटो मोबाइल की दुकान, गैराज आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर तथा इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्प लाइन नंम्बरों 108, 112, 1090, 1930,1098,1076,181 आदि के सम्बन्ध में लोगों को जागरुक किया गया । उक्त बालश्रम उन्मूलन अभियान में रोहित प्रताप, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, देवेन्द्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़ ,प्रभारी निरीक्षक अभयराज मिश्रा, थाना एएचटी , उ0नि0 बृजमोहन सिंह, थाना एएचटी,का0 रोहित मिश्र, थाना एएचटी , म0का0 पूनम द्विवेदी, थाना एएचटी ,क0आ0 विनोद कुमार, श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।














दीवानी न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 95328 मुकदमों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। इस लोक अदालत की खास बात यह रही कि 15 दंपतियों ने आपसी मतभेद बुलाकर साथ रहना स्वीकार किया और अदालत में ही एक दूसरे को माला पहना कर वहीं से घर गए। इससे पूर्व जिला जयप्रकाश पांडेय ने देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके लोक अदालत की शुरुआत की। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज धनंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि इस लोकअदालत में जिला जज जयप्रकाश पांडेय ने 07 मुकदमा, मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण के जज अजय कुमार सिंह ने 105 मुकदमा, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अहसानुल्लाह खान ने 40 मुकदमा, अपर अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय कोर्ट नंबर एक प्रेम शंकर ने 43 मुकदमा तथा अपर प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश कोर्ट नंबर दो संदीपा यादव ने 31 मुकदमा का निस्तारण किया। पारिवारिक न्यायाधीशो के प्रयास के कारण 15 जोड़ों ने आपसी मतभेद भुलाकर फिर से साथ रहना स्वीकार किया। अपर जिला सतीश चंद्र द्विवेदी ने चार मुकदमा, विशेष न्यायाधीश एससी एस टी कोर्ट कमलापति ने चार मुकदमा अपर जिला जैनेंद्र कुमार पांडेय ने दो मुकदमा, पॉक्सो कोर्ट की जज शैलजा राठी ने 6 मुकदमा ,अपर जिला संतोष कुमार यादव ने 126 मुकदमा ,अपर जिला जज फास्ट ट्रैक कोर्ट रमेश चंद्र ने दो मुकदमा, अपर जिला जज फास्ट ट्रैक कोर्ट जैनुद्दीन अंसारी ने एक मुकदमा का निस्तारण किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यवीर सिंह ने 3000 मुकदमों का निस्तारण किया। एकए सी जे एम नंबर 10 रश्मि चंद ने 2010 मुकदमा, ए सी जे एम कोर्ट नंबर 11 सुनील कुमार सिंह ने 1281 ,मुकदमा ए सी जे एम कोर्ट नंबर 12 अभिनय सिंह ने 1406 मुकदमा, ए सी जे एम कोर्ट नंबर 13 कुंवर रोहित आनंद ने 1200 मुकदमा तथा सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट सीनियर डिवीजन दीपक कुमार सिंह ने कुल 1526 मुकदमों का निस्तारण किया।
निजामाबाद (आजमगढ़)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कोटा खुर्द गांव के पास बोलेरो की चपेट में आने से बुलेट सवार सांसद के पौत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
निजामाबाद (आजमगढ़)। वर्तमान समय में बिजली उपभोक्ताओं अधिक बिल, मीटर रीडिंग में गड़बड़ी आदि समस्याओं को लेकर परेशान हैं। और कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अब उन्हें कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। अधिकारी खुद गांवो में जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर समस्याओं को निपटाने का कार्य कर रहे हैं। इस समय विद्युत उपभोक्ता कहीं ना कहीं बिजली बिल में छूट के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। सरकार भी राजस्व को बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं के लिए बिल में सरचार्ज माफी के साथ एक मुश्त समाधान योजना लागू की है । एक मुश्त समाधान योजना से जुड़े एल एम बी घरेलू , एल एम बी वाणिज्यिक , एल एम बी निजी संस्थान, एल एम बी औद्योगिक, एल एम बी निजी नलकूप श्रेणी के उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकेंगे। एक मुश्त समाधान योजना तीन चरणों में लागू की गई है। पहला चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक, दूसरा चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी तक, और तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक यह योजना संचालित रहेगी। इसमें सभी उपभोक्ता जो विद्युत बकायेदार हैं वह अगर प्रथम योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो उनको ज्यादा से ज्यादा छूट का लाभ मिलेगा। और अगर वह रजिस्ट्रेशन करा कर बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उसके बाद उनके ऊपर तीन गुना सर चार्ज लगेगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ देने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गांव गांव घर-घर तक पहुंच कर व्यापारियों और किसानों को इस योजना के बारे में जागरूक कर रहे हैं। विद्युत विभाग फूलपुर डिविजन के अधिशासी अभियंता के के वर्मा, और उपखंड अधिकारी महेश गुप्ता अवर अभियंता टेक्नीशियन सोभनाथ गौतम, टेक्नीशियन राजेश यादव , शिवम सिंह बिलिंग सुपरवाइजर, नीरज गौड़, भूपेश कुमार और अन्य कर्मचारी बाजारों में घूम कर व्यापारियों को इस योजना का लाभ देने के लिए जागरुक कर रहे हैं । और ज्यादा से ज्यादा बिजली बिल के बकाएं को जमा करने के लिए अपील भी कर रहे हैं । उपभोक्ताओं की शिकायत पर उनके मीटर में फाल्ट, अधिक बिल आदि का निस्तारण भी किया जा रहा है।
निजामाबाद (आजमगढ़)। बरदह थानांतर्गत नुवामा गांव में विषाक्त पदार्थ खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
आजमगढ़ ।पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा गुरुवार को रौना पार थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय, माल निस्तारण, शस्त्रों के रख-रखाव व महिला हेल्पडेक्स का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्य सरकार हेतु थाने के उप-निरीक्षक व महिला हेल्प डेस्क को टैबलेट व मोबाइल वितरित किया । तथा विवेचना का ओआर भी किया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा ग्राम प्रहरियों द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों के लिए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया ।तत्पश्चात पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
निजामाबाद (आजमगढ़ )। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बघौरा ईनामपुर गांव स्थित वृद्धा आश्रम पर वृद्ध जनों को अंग वस्त्र का वितरण किया गया। बृहस्पति वार को निजामाबाद तहसील क्षेत्र में स्थित बघौरा इनामपुर गांव स्थित वृद्धा आश्रम पर जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल आश्रम के प्रबन्धक श्याम पांडेय द्वारा ठंड से बचाव हेतु वृद्ध जनों को अंग वस्त्र ऊनी गर्म वस्त्र फुल स्वेटर, इनर, लोवर, मोज़ा व टोपी आदि का वितरण किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभी वृद्धजनों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य, रहन-सहन एवं भोजन संबंधी व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी वृद्धजन आश्रम की व्यवस्था से अति संतुष्ट पाए गए। वृद्धजनों द्वारा बताया गया कि यहां अलाव की अच्छी व्यवस्था है, गर्म पानी हेतु गीजर लगे हुए हैं। तदोपरांत वृद्धाश्रम प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि वृद्धजनों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रहे। प्रबन्धक ने कहा कि कोई भी वृद्ध आश्रम में प्रवेश ले सकता है। अंत में वृद्धाश्रम के प्रबंधक श्याम पाण्डेय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
निजामाबाद (आजमगढ़)। पुलिस अधीक्षक ने तहबरपुर थाने में थाना प्रभारी कक्ष व महिला हेल्प डेस्क कक्ष का जीर्णोद्धार किया।
Dec 15 2024, 19:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.5k