जहानाबाद: त्रुटिरहित और समावेशी मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश
जहानाबाद: जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 1 जनवरी 2025 को अहर्ता तिथि मानकर मतदाता सूची को त्रुटिरहित और समावेशी बनाने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्रीमती अलंकृता पांडेय ने मखदुमपुर और घोसी विधानसभा क्षेत्रों में सुपर चेकिंग के प्रपत्रों और संबंधित कार्रवाई की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को निर्देश दिया कि मतदाता सूची पूरी तरह से त्रुटिरहित और समावेशी हो। निरीक्षण और समीक्षा जिलाधिकारी महोदया ने मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत काको प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 20 (मध्य विद्यालय हाटी) और घोसी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 52 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, काको) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सभी योग्य मतदाताओं का नाम सूची में शामिल होना चाहिए और किसी प्रकार की गलती या भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने बीएलओ को सख्त निर्देश दिए कि सभी प्रपत्रों की समय पर जांच और आवश्यक संशोधन सुनिश्चित करें। इस निरीक्षण के दौरान जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें शामिल थे: अपर समाहर्ता सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, मखदुमपुर भूमि सुधार उप समाहर्ता सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, घोसी,अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जहानाबाद ,उप निर्वाचन पदाधिकारी, जहानाबाद जिलाधिकारी का संदेश जिलाधिकारी महोदया ने कहा,“सभी अधिकारियों और बीएलओ का कर्तव्य है कि वे सुनिश्चित करें कि कोई भी योग्य मतदाता मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न हो। यह प्रक्रिया पारदर्शी और समावेशी होनी चाहिए ताकि हर नागरिक अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर सके।”मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर जिले में जागरूकता बढ़ाने और प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में सभी संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
Dec 15 2024, 18:25