रांची में जमीन कारोबारी की हत्या : नामकुम में दिन-दहाड़े मारी गोली, हत्या की वजह तलाश रही पुलिस
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : राजधानी रांची से सटे नामकुम के इलाके में आज दोपहर अपराधियों ने 12 राउंड फायरिंग की। इस गोलीबारी में अपराधियों ने मधु राय नाम के व्यक्ति को निशाना बनाया है। मधु राय जमीन कारोबारी बताया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी काम से मधु राय स्कूटी से जा रहा था। इसी दौरान कवाली में पहले से बैठे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अपराधियों की ओर से लगभग 12 राउंड फायरिंग की गई है। गोली लगने के बाद मधु राय स्कूटी सहित सड़क पर ही गिर गए। जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। वहीं अपराधियों को पकड़ने की प्रयास किया जा रहा है। हालांकि हत्या की वजह अभी तक मालूम नहीं चल पाई है।
Dec 15 2024, 17:23