*मांगलिक कार्यों पर आज को लगेगा विराम*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। इस बार सोलह दिसंबर से खरमास लग रहा है। इस दिन सूर्य अपनी राशि बदल कर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इसलिए मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। लोगों को अब विवाह के शुभ मुहूर्त के लिए 15 जनवरी तक इंतजार करना होगा। खरमास मे मुंडन, जनेऊ, द्विरागमन या अन्य कोई संस्कार करना शुभ नहीं माना जाता है। सुजातपुर निवासी आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि 16 दिसंबर को सुबह 07:29 बजे सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि मे प्रवेश करेंगे। इस दिन से ही खरमास लग जाएगा। बताया कि काशी से प्रकाशित श्री महावीर पंचांग के अनुसार 16 दिसंबर सोमवार को मूल नक्षत्र और धनु राशि मे सूर्य दिन में 07:29 बजे प्रवेश कर जाएंगे, जो पंद्रह जनवरी मंगलवार को 02:48 बजे मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस अवधि में सभी शुभ कार्य विवाह, वधू प्रवेश द्विरागमन, गृहारंभ, गृह प्रवेश, मुंडन, कर्णवेध, विद्यारंभ मंत्र दीक्षा इत्यादि के लिए मुहूर्त मिलना बंद हो जाएगा।इसके बाद 15 जनवरी सोमवार मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस दिन से शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्य देव जब गुरु की राशि धनु और मीन मे प्रवेश करते हैं तो वह अपने गुरु की सेवा मे लग जाते हैं और उनका प्रभाव कम हो जाता है। शुभ कार्य के वक्त सूर्य और गुरु दोनों का शुभ स्थित में होना जरूरी है। *खरमास में रोजाना ये करें* सुबह उठ कर सूर्य की पूजा करें और अर्घ्य दें। जप तप, दान आदि करने से सभी प्रकार के कष्ट समाप्त होते हैं। गाय, गुरु, ब्राह्मण और संन्यासियों की सेवा करनी चाहिए। इस दौरान नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व है। किसी पवित्र तीर्थ स्थल की यात्रा करने से विशेष पूण्य की प्राप्ति होती है।
Dec 15 2024, 17:07