निजीकरण के विरोध में देश भर में बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण विरोधी दिवस मनाकर विरोध दर्ज किया
![]()
![]()
लखनऊ । विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर समस्त ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं ने आज निजीकरण विरोधी दिवस मनाया और कार्यालय समय के उपरांत समस्त जनपदों, परियोजनाओं एवं राजधानी लखनऊ में सभा की। संघर्ष समिति ने पावर कापोर्रेशन प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि प्रबंधन कर्मचारियों को गुमराह कर रहा है और भय का वातावरण बनाकर ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति का वातावरण बना रहा है। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि प्रबंधन बिडिंग प्रक्रिया शुरू करने के पहले आर एफ पी डॉक्यूमेंट का ड्राफ्ट जारी करे तो निजीकरण के खतरों का अपने आप खुलासा हो जाएगा।
आज उप्र और चंडीगढ़ में बिजली के निजीकरण के विरोध में राष्ट्रव्यापी निजीकरण विरोधी दिवस मनाया गया और देशभर में समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर विरोध सभाएं की गई। बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसीओ ई ई ई) ने चेतावनी दी है कि उप्र में निजीकरण के बिडिंग डॉक्यूमेंट जारी होते ही देश भर में लाखों बिजली कर्मी सड़क पर उतरने को विवश होंगे। एन सी सी ओ ई ई ई ने निजीकरण को बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि अरबों खरबों रुपए की परिसंपत्तियों को कौड़ियों के मोल बेचने की साजिश सफल नहीं होने दी जाएगी।
उप्र और चंडीगढ़ में बिजली के निजीकरण के विरोध में मुम्बई, कोलकाता,चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, त्रिवेंद्रम, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, नागपुर, रायपुर, जबलपुर, भोपाल, शिमला, जम्मू, श्रीनगर, देहरादून, चंडीगढ़, पटियाला, रांची, आदि स्थानों पर बड़े प्रदर्शन हुए। उप्र की राजधानी लखनऊ सहित समस्त जनपदों एवं परियोजनाओं पर विरोध सभाएं की गई। राजधानी लखनऊ में राणा प्रताप मार्ग स्थित हाइडिल फील्ड हॉस्टल में हुई विरोध सभा में भारी संख्या में लखनऊ के सभी कार्यालयों, शक्ति भवन, मध्यांचल मुख्यालय और लेसा के बिजली कर्मी व अभियंता बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, गिरीश पांडेय, महेन्द्र राय,सुहैल आबिद, पी.के.दीक्षित, राजेंद्र घिल्डियाल, चंद्र भूषण उपाध्याय, आर वाई शुक्ला, छोटेलाल दीक्षित, देवेन्द्र पाण्डेय, आर बी सिंह, राम कृपाल यादव, मो वसीम, मायाशंकर तिवारी, राम चरण सिंह, मो0 इलियास, श्री चन्द, सरयू त्रिवेदी, योगेन्द्र कुमार, ए.के. श्रीवास्तव, के.एस. रावत, रफीक अहमद, पी एस बाजपेई, जी.पी. सिंह, राम सहारे वर्मा, प्रेम नाथ राय एवं विशम्भर सिंह ने आज यहां जारी बयान में कहा कि बिजली कर्मचारी और अभियंता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में बिजली व्यवस्था के सुधार में लगातार लगे हुए हैं ।
15 दिसंबर से शुरू होने वाली ओ टी एस स्कीम को सफल बनाने में लगे हैं किंतु पता नहीं क्यों पावर कापोर्रेशन प्रबंधन ने अचानक प्रदेश के 42 जनपदों में बिजली वितरण के निजीकरण की घोषणा कर बिजली कर्मियों को उद्वेलित कर दिया है और अनावश्यक रूप से ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति का वातावरण बना दिया है। बिजली कर्मी अभी भी पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं और निजीकरण के विरोध में सभी ध्यानाकर्षण कार्यक्रम कार्यालय समय के उपरांत कर रहे हैं जिससे बिजली व्यवस्था पर कोई दुष्प्रभाव न पड़े और उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत ना हो।
संघर्ष समिति ने कहा कि आगरा के निजीकरण के पहले जारी किए गए आर एफ पी डॉक्यूमेंट में ए टी एंड सी हानियां बहुत अधिक बढ़ाकर बताई गई थी जो फर्जी थी। इसी गलत डॉक्यूमेंट के चलते पॉवर कारपोरेशन को टोरेंट को बिजली देने मे ही 2434 करोड़ रु की चपत अब तक लग चुकी है। इस बार भी परिसंपत्तियों का मूल्यांकन किए बिना पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों की अरबों खरबों रुपए की परिसंपत्तियों को कौड़ियों के मोल बेचने की साजिश है। बिडिंग के पहले यदि आर एफ पी डॉक्यूमेंट जारी किया जाए तो पूरा घोटाला सामने आ जाएगा।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की अरबों रुपए की बेशक कीमती जमीन किस आधार पर मात्र एक रुपए में निजी घरानों को सौंप दी जाएंगी। यह जनता की परिसंपत्ति है। इन सब बातों से बिजली कर्मचारी और उपभोक्ता बहुत अधिक परेशान और उद्वेलित है।
![]()
![]()
![]()
![]()






लखनऊ। देश-विदेश में ऑन लाइन तालीम देने और विदेश से फंडिंग किए जाने के मामले में उत्तर प्रदेश के झांसी कोतवाली थाना क्षेत्र में एनआईए और एसटीएफ की टीम ने कल गुरुवार तड़के अचानक छापा मारा। आठ घंटे की तहकीकात करने के बाद भारी विरोध व धक्का मुक्की के बीच एनआईए व एसटीएफ टीम ने मुफ्ती खालिद नदवी को हिरासत में ले लिया था। टीम उसे लेकर तीन घंटे के विरोध का सामना करने के बाद पुलिस लाइन पहुंची। पुलिस लाइन में उससे करीब 7 घंटे की पूछताछ के बाद उसे देररात करीब 11 बजे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
लखनऊ। उप्र कांग्रेस विभिन्न मुद्दाें काे लेकर 18 दिसंबर को विधान सभा का घेराव करेगी। उसका मुख्य मुद्दा बिजली का निजीकरण है। 16 को शुरू हो रहे विधान सभा सत्र में कांग्रेस विधायक दल की नेता मोना मिश्रा सदन में सरकार को घेरेंगी, जबकि पूरे प्रदेश से आये कार्यकर्ता और पदाधिकारी विधान सभा का बाहर से घेराव करेंगे। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार पत्रकाराें से कहा कि इस बार जबरदस्त घेराव होगा। हर ब्लाक से कार्यकर्ताओं को लखनऊ बुलाया जाएगा।
लखनऊ। राहुल गांधी गुरुवार काे अचानक हाथरस पहुँचे हैं। राहुल गांधी उस दलित परिवार के घर पहुंचे हैं जिसकी बेटी की चार साल पहले माैत हाे गयी थी। आज उसी परिवार से वह मिले हैं। लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर उस मुद्दे को चर्चा में लाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले आज सुबह ही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक राहुल गांधी पर पलटवार कर चुके हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा है कि राहुल गांधी हताश हैं। उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है और राहुल गांधी प्रदेश और देश को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। इस घटना की जांच सीबीआई ने की और मामला न्यायालय में है।
लखनऊ । राजधानी में नगराम पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिस मां ने अपने बेटे को पाल पोसकर बड़ा किया वहीं बड़ा होने के बाद शराब की खातिर अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी वारदात अपने साथी के साथ किया। खेत में गई मां का मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वारदात को लूट दिखाने के लिए मां के शरीर से सारे गहने को निकाल लिया। पुलिस ने बुधवार को जब आरोपी बेटे और उसके साथी को गिरफ्तार किया तब पूरा मामला खुलकर सामने आया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
लखनऊ। राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र में गोल चौराहे के निकट ब्रदर्स कैफे में मंगलवार काे देर रात 11 बजे के करीब आग लगी। आग लगने के बाद उठता धुंआ देखकर आसपास के लोग सड़क पर आ गये। मौके पर अफरातफरी मच गई। उधर आग लगने के कारण से बगल की बिल्डिंग में धुंआ पहुंचा तो वहां से फायर सर्विस स्टेशन को फोन से सूचित किया।
लखनऊ। महाकुम्भ में भीड़ कंट्रोल के लिए योगी सरकार की खास प्रशिक्षित माउंटेड पुलिस मेले में तैनात रहेगी। महाकुम्भ में जल और थल दोनों स्थानों में उत्तर प्रदेश की प्रशिक्षित माउंटेड पुलिस करोड़ों श्रद्धालुओं की राह सुगम करने के लिए खास ट्रेंड है। पुलिस के जवान जहां पैदल नहीं पहुंच पाएंगे, वहां माउंटेड पुलिस जाकर श्रद्धालुओं की राह आसान करेगी। इसके लिए 130 घोड़े और 166 पुलिस कर्मी व स्टाफ तैनात किये गए हैं। इसमें भारतीय ब्रीड के घोड़ों के साथ अमेरिकन और इंग्लैंड ब्रीड के घोड़े भी भीड़ नियंत्रण का काम करेंगे।
Dec 15 2024, 15:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.8k