दिव्यांगों के मदद के लिए आगे आया सामाजिक संस्थान, नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का किया गया आयोजन
*

* पटना : राजधानी पटना में दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण का शिविर लगाया गया। आज 1000 से अधिक मरीजों की जांच की गई। जिन्हें आगामी 19 तारीख को जांच के बाद कृत्रिम अंग दिए जाएंगे। 1000 लोगों को नि:शुल्क कृत्रिम हाथ पैर और बैसाखी दिए जाएंगे। जिस तरह से दिव्यांगों की कई समस्याएं होती है। उन समस्याओं को देखते हुए सामाजिक संस्था के द्वारा हजार लोगों से अधिक को कृत्रिम अंग का वितरण किया जाएगा। संस्था के राजेश शराबगी ने कहा कि संस्था का उद्देश्य दिव्यांगों की हर संभव मदद करना है। जिससे कि वह आत्मनिर्भर बन सके।
तेजस्वी के मां-बहन योजना पर मंत्री संतोष सुमन ने कसा तंज, कही यह बात*
*
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मां-बहन योजना पर मंत्री संतोष सुमन ने तंज कसा है। उन्होंने कहा मुझे लगता है वो 2040 के बारे मे सोच रहे है।सरकार NDA की है और यही बनेगी। कल्याणकारी सरकार है। सभी के लिए सोचते है तेजस्वी जी को सोचने की जरूरत नही है। उन्हे घूमने की जरूरत है। एक देश एक चुनाव पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा हमारी पार्टी ने भी लिख कर दिया है हम समर्थन करते है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर संविधान को लेकर हमला किया था इसपर मंत्री ने कहा किस तरह कांग्रेस के समय मे कानूनों का दुरूपयोग होता था सब जानते है। वही उमर अब्दुल्ला के ये कहने की नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बना दिया जाता तो वो इंडिया को छोड़कर नही जाते। इसपर मंत्री ने कहा अब बोलने से कोई फायदा नही। जो गलती की है उसकि भरपाई करे। आने वाले समय मे कोई वेकेंसी नही है।
तेजस्वी ने सरकार बनने पर महिलाओं को 2500 प्रति महीना दिए जाने का किया एलान, केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया यह पलटवार*
*

पटना : केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के द्वारा सरकार बनने पर महिलाओं के लिए ₹2500 प्रति महीना दिए जाने वाले योजना पर बड़ा प्रहार किया है। ललन सिंह ने कहा कि उनको पहले यह बताना चाहिए कि उनके माता-पिता 15 साल तक गद्दी पर रहने के दौरान कौन सी योजना लाई। उन्होंने कहा कि संविधान संशोधन वाले मामले को लेकर जिस तरीके से बहस हुई उसे मामले में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को अंगूठा दिखाया है और एक-एक चीज बता दिया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रियंका गांधी जी को पूछना समझना चाहिए कि उनका क्या पता है। कांग्रेस ने संविधान संशोधन किया अपने लिए। लेकिन प्रधानमंत्री ने बताया कि हमने देश के लिए संविधान संशोधन किया है उमर अब्दुल्ला के द्वारा यह बयान दिए जाने पर कि नीतीश कुमार को लीडर नहीं बनाया इसीलिए इंडिया एलाइंस छोड़कर चले गए। इस पर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार रहकर क्या करते हैं इन लोगों का हश्र देख लीजिए। राहुल गांधी के अंगूठा वाले बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी आप विपक्ष के नेता हैं। आपको गंभीरता लानी चाहिए।
*नरेंद्र मोदी के संकल्पों में नौकरी- रोजगार और देश के गंगा जमुना संस्कृति पर कोई बातें नहीं,11 संकल्पों में खोखले वादे के अलावा कुछ नहीं : एजाज
पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपने संबोधन में 11 संकल्पों की चर्चा तो की ,लेकिन उसमें कहीं भी जनता और जनता के हितों की बात नहीं की गई। सिर्फ खोखले 11 संकल्पों को दोहराया गया, देश के अंदर गंगा -जमुना संस्कृति को मजबूती करने की बात नहीं की। और ना ही उनके भाषण में भ्रष्टाचार पर लड़ने का संकल्प दिखा । अगर भ्रष्टाचार पर लड़ने का संकल्प होता तो अडानी के मुद्दे पर पार्लियामेंट में बहस की जाती जो नहीं हो रही है। नोटबंदी के समय कहा था कि इससे भ्रष्टाचार समाप्त होगा और माफिया पर अंकुश लगेगा। अगर नहीं हुआ तो झोला उठाकर चल देंगे लेकिन प्रधानमंत्री जी ना तो भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा और ना ही माफिया को रोका जा सका। स्पष्ट रूप से जुमलेबाजी की बात जो नरेंद्र मोदी जी ने किया उसके संबंध में भी प्रधानमंत्री जी ने नहीं बताया की हर के खाते में 15 लाख देने की बातें और हर साल नौजवानों को दो करोड़ नौकरी और रोजगार देने की बातें किसने की थी।और किसने कहा था कि यह जुमलेबाजी चुनाव के लिये थी।अगर सच और सच्चाई इनके संकल्पों में होता तो देश में नौकरी और रोजगार के साथ-साथ देश के गंगा- जमुना संस्कृति पर भी बात प्रधानमंत्री जी अपने संबोधन में बातें किए होते। उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता जो देश की खूबसूरती रही है उसे पर भी प्रधानमंत्री जी ने अपने भाषण में तुषारापात किया। पटना से मनीष प्रसाद
पदभार ग्रहण करने के बाद नए डीजीपी विनय कुमार ने प्रेस-वार्ता का किया आयोजन, अपनी प्राथमिकताओं की दी जानकारी
*

* पटना : पदभार ग्रहण करने के बाद बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार ने प्रेस-वार्ता का आयोजन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल में सुधार लाने की कोशिश की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और खासकर अपराधी गैंग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि थाने को निर्देश दिया गया है कि अपराधियों के संपत्ति के बारे में पता करें और पता करने के बाद पुलिस मुख्यालय को बताएं पुलिस मुख्यालय उनके संपत्ति को 10 दिनों के अंदर अटैचौ करेगी शराबबंदी और मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर जिन लोगों ने संपत्ति बनाई है उनकी संपत्ति को भी जप्त किया जाएगा। कहा कि हमारा काम अनुसंधान के साथ-साथ अपराधियों के संपत्ति जप्त करने पर भी होगा। कानून व्यवस्था से संबंधित जो भी मामले हैं उसमें अभियान चला कर गिरफ्तारी होगी और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं बिहार में लगातार हो रहे पेपर लीक मामले पर उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वाले पर काफी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साइबर अपराध मामले पर उन्होंने कहा है कि देश में पहला राज्य बिहार है जहां सबसे ज्यादा साइबर क्राइम के पैसे को होल्ड कराया गया है। पटना से मनीष प्रसाद
स्कूल में मनाया गया वार्षिक समारोह बच्चों के प्रतिभा को देखकर लोग हुए दंग
पटना

लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल, कंकड़बाग के जूनियर विंग के बच्चों का वार्षिक समारोह समारोह नृत्य कला मंदिर मे मनाया गया।रंग-बिरंगे परिधानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। स्कूल की निदेशक मीनू सिंह और प्राचार्य शालिनी सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।स्कूल की प्राचार्य शालिनी सिंह ने कहा कि हमारे पास ट्रेंड शिक्षकों की भरमार है। यहां न केवल बच्चों का शैक्षणिक विकास किया जाता है बल्कि उनके सर्वांगीण विकास पर हमारा खासा जोर रहता है। मनीष पटना
बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस , कहा- अपराधियों पर चतुर्दिक प्रहार किया जाएगा*
*

पटना डीजीपी विनय कुमार ने पद भार भर ग्रहण करने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि।पुलिस का काम कानून में परिभाषित है।कानून का शासन स्थापित करना। यही किया जाएगा।अपराधियों पर चतुर्दिक प्रहार किया जाएगा।स्पीडी ट्रायल को तेज किया जाएगा।नए कानून के तहत अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त। हर एक थाने को महीने में एक ऐसी कारवाई की जाएगी। एनडीपीएस एक्ट,शराबबंदी कानून के तहत जब्त संपति भी होगी जब्त। तय समय में अनुसंधान को पूरा किया जाएगा।अपराध नियंत्रण के लिये पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाई जाएगी।पुलिस अधिकारी घर में बैठने के लिए नहीं उन्हें पेट्रोलिंग करनी पड़ेगी। महिलाओं के खिलाफ अपराध पर भी सख्ती बरतेगा मुख्यालय। मनीष पटना
बिहार के पूर्व डीजीपी आलोक राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं, कहा- आम जनता का डीजीपी रहा
*
* पटना डीजीपी आलोक राज ने प्रेस कॉन्फ्रें किया और कहा कि मे राज्य सरकार का मै आभारी हु कि मुझे डीजीपी बनाया गया।लेकिन 105 दिनों तक ही मैं डीजीपी रहा। मैं आम जनता का डीजीपी रहा।इस अवधि में 3कुख्यात मारे गए,चार घायल हुए और कई गिरफ्तार हुए। सारण में एक हत्याकांड में 13 /अभियुक्तों को 50 दिन में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। यह देश भर में नजीर बना।पुलिस कल्याण के लिए भी मेरे कार्यकाल में बहुत कुछ किया गया।मैं सभी अधीनस्थों को बहुत बधाई और शुभकामना देता हूं।मुख सचिव,गृह सचिव और मीडिया को बधाई देता हु। विनय कुमार को डीजीपी बनाए जाने पर बहुत बहुत बधाई।कम समय डीजीपी बने रहने पर कहा यह राज्य सरकार का फैसला ।मेरा इसपर बोलना सही नहीं। मनीष पटना
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का तेजस्वी यादव पर पलटवार, कहा- विपक्ष की घबराहट को दर्शाता है बयान, बिहार विधानसभा चुनाव 2030 में लड़ने की तैयारी*
* पटना केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा पर सवाल खड़े करने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग जनता के बीच नहीं जाते हैं उन्हें शिकायत होती है कि वह जनता के बीच क्यों जा रहे हैं? मुख्यमंत्री की यात्रा पर सवाल खड़े करना विपक्ष की घबराहट को दर्शाता है।क्योंकि जब वे सत्ता में रहे ना तो वह जनता के बीच गए और ना ही उन्होंने कोई संवाद किया।उन्होंने कहा कि जब वह सत्ता में थे तो उनके अंदर इतना अहंकार भरा था कि वे या उनकी कोई परिवार के सदस्य जनता के बीच जाना उचित नहीं समझा। अब नेता प्रतिपक्ष द्वारा सवाल खड़े करना या निजी टिप्पणी करना इसका कोई औचित्य नहीं है यह घबराहट में दिया हुआ बयान है। वहीं कांग्रेस द्वारा संवैधानिक पद या संवैधानिक संस्था पर सवाल खड़े करने पर उन्होंने कहा कि यह कतई उचित नहीं है आप चुनाव पर टिप्पणी करते हैं चुनावी संस्थान पर टिप्पणी करते हैं और उस पर सवाल खड़े करते हैं यह कतई उचित नहीं है।वहीं उन्होंने कहा कि जब झारखंड में वे लोग जीते तो उन्होंने वहां EVM पर दोष नहीं मढा। लेकिन जब हम महाराष्ट्र में जीते तो लगातार हुए कभी चुनाव आयोग कभी EVM पर दोषारोपण करते हैं।वही 2030 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि मेरा राजनीति में आने का कारण ही बिहार एवं बिहार रहे हैं।मेरी शुरू से ही यह इच्छा रही है एक बिहारी होने के नाते मैं बिहार में ही रहूं और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को आगे बढ़ाऊँ। वही नेता प्रतिपक्ष के द्वारा आरोप लगाना कि जिस तरह से नीतीश कुमार को भाजपा ने डुबो दिया है उसी तरीके से चिराग पासवान को भी डुबो देने वाले बयान पर उन्होंने कहाकि वह इसलिए बयान देते हैं कि एनडीए के घटक दलों में अविश्वास उत्पन्न हो या अभिवाद उत्पन्न हो। मनीष पटना
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का तेजस्वी यादव पर पलटवार, कहा- विपक्ष की घबराहट को दर्शाता है बयान, बिहार विधानसभा चुनाव 2030 में लड़ने की तैयारी*
* पटना केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा पर सवाल खड़े करने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग जनता के बीच नहीं जाते हैं उन्हें शिकायत होती है कि वह जनता के बीच क्यों जा रहे हैं? मुख्यमंत्री की यात्रा पर सवाल खड़े करना विपक्ष की घबराहट को दर्शाता है।क्योंकि जब वे सत्ता में रहे ना तो वह जनता के बीच गए और ना ही उन्होंने कोई संवाद किया।उन्होंने कहा कि जब वह सत्ता में थे तो उनके अंदर इतना अहंकार भरा था कि वे या उनकी कोई परिवार के सदस्य जनता के बीच जाना उचित नहीं समझा। अब नेता प्रतिपक्ष द्वारा सवाल खड़े करना या निजी टिप्पणी करना इसका कोई औचित्य नहीं है यह घबराहट में दिया हुआ बयान है। वहीं कांग्रेस द्वारा संवैधानिक पद या संवैधानिक संस्था पर सवाल खड़े करने पर उन्होंने कहा कि यह कतई उचित नहीं है आप चुनाव पर टिप्पणी करते हैं चुनावी संस्थान पर टिप्पणी करते हैं और उस पर सवाल खड़े करते हैं यह कतई उचित नहीं है।वहीं उन्होंने कहा कि जब झारखंड में वे लोग जीते तो उन्होंने वहां EVM पर दोष नहीं मढा। लेकिन जब हम महाराष्ट्र में जीते तो लगातार हुए कभी चुनाव आयोग कभी EVM पर दोषारोपण करते हैं।वही 2030 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि मेरा राजनीति में आने का कारण ही बिहार एवं बिहार रहे हैं।मेरी शुरू से ही यह इच्छा रही है एक बिहारी होने के नाते मैं बिहार में ही रहूं और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को आगे बढ़ाऊँ। वही नेता प्रतिपक्ष के द्वारा आरोप लगाना कि जिस तरह से नीतीश कुमार को भाजपा ने डुबो दिया है उसी तरीके से चिराग पासवान को भी डुबो देने वाले बयान पर उन्होंने कहाकि वह इसलिए बयान देते हैं कि एनडीए के घटक दलों में अविश्वास उत्पन्न हो या अभिवाद उत्पन्न हो। मनीष पटना