लूट की पिकअप, दो कट्टा केसाथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार
हाजीपुर
पुलिस ने शुक्रवार की देर रात खीरा लदे पिकअप लूट की घटना में शामिल आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। सदर थाना एवं डीआईयू की पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल एवं लूटी हुई पिकअप बरामद किया है।
यह जानकारी शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
गिरफ्तार अपराधी सिवान जिले के आद्रा थाना पतिवाओं गांव निवासी स्व. सभापति सिंह के पुत्र निशांत कुमार सिंह, परसा थाना क्षेत्र बालीगांव गांव निवासी पारस राय के पुत्र रंजन कुमार, मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह के पुत्र शुभम कुमार उर्फ छोटू एवं दरियापुर थाना क्षेत्र सरेन साहू निवासी रामबालक राय के पुत्र मिलन कुमार बताया गया है।
जानकारी मिली थी कि अस्तिपुर स्कूल के पास 5 से 6 व्यक्ति अवैध हथियार के साथ लूटपाट करने के उद्देश्य से आने जाने वाले राहगीरों की गाड़ी को रोक रहे हैं। अपराधियों ने बताया कि हमलोग हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग पर वाहनों का लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे। लूटपाट के दौरान जो भी सामान या पैसा आता उसे बराबर बांट लेते थे।गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पटना, सारण एवं वैशाली थाने में मिलन कुमार पर चार मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी मिलन कुमार ने पुलिस को बताया कि बीते महीने 22 जुलाई को कारगिल चौक संग्रहालय के पास खीरा लदे पिकअप की लूट की घटना को हमलोगों के द्वारा किया गया था। मिलन कुमार की निशानदेही पर दों और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधी दरियापुर थाना क्षेत्र के मीठाचिलेबे गांव निवासी मनोज गिरी के पुत्र नीतेश कुमार गिरी एवं बेगूसराय जिला के तेघड़ां थाना क्षेत्र काजरी सुल्तानपुर गांव निवासी विल्सन महतो के पुत्र मुकेश महतो को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने लूटी गई पिकअप एवं मोबाइल बरामद किया गया।
Dec 15 2024, 15:38